रोड कार्य मानक विहीन कई बार शिकायतों के बाद भी ठेकेदार बन रहे अनजान
तुलसीपुर (बलरामपुर )
विकासखंड पचपेडवा यह पूरा मामला जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेडवा खमरिया ग्राम पंचायत बीच संपर्क मार्ग का है जहां पर इस मानक विहीन रोड के कार्य को लेकर कई बार सेक्रेटरी से कहा गया। इस मामले को लेकर ठेकेदार को अवगत भी कराया है फिर भी ठेकेदार के द्वारा कार्य परिवर्तन नहीं किया गया।
इसी बीच आज मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मी ने इस रोड का मुआयना करते हुए देखा कि रोड पर पैर मारने से भी रोड इधर उधर बिखर रही है ऐसी अनियमितताएं देखते हुए मीडिया कर्मियों ने ठेकेदार से फोन पर बात की तो मीडिया कर्मी से पूछ रहे हैं कि आपको क्या परेशानी है मौके पर पहुंचे जिन्होंने मीडिया को इस बारे में बिस्तार बताया कि हमने कई बार इस मामले को लेकर ठेकेदार व जेई को अवगत भी कराया है पर ठेकेदार व जेई ग्रामीण की बात नहीं सुने रहे है।
न जाने किस राजनीतिक नेता की छत्रछाया में काम कर रहे प्रधान प्रतिनिधि से बात किया जाता है तो आम नागरिकों की क्या औकात जो ठेकेदार से अनियमिताओं के बारे में बात करे अब देखना यहां है कि खबर प्रसारित होने के बाद में इस मामले से संबंधित उच्च अधिकारी लोग इस मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं या नहीं या तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
पचपेड़वा वीडियो साहब से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले को जांच कर रहे हैं।
Apr 27 2023, 19:08