/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz Begusarai

राजद की ओर से अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन, राजद पूर्व सांसद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समेत कई गणमान्य लोग हुए शामिल


बेगूसराय : आज राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय अनुमंडल का अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम सहजानंद यादव के आवास पर जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस परिचर्चा के विशिष्ट अतिथि अनिल सहनी पूर्व सांसद , मुख्य अतिथि अशोक सिंह पूर्व मंत्री बिहार सरकार उपाध्यक्ष प्रदेश राजद, एवम् अतिथि श्री राम बृक्ष सदा थे।  

सभा को संबोधित करते हुए श्री सदा ने कहा कि आज भीम परिचर्चा इसलिए जरूरी है कि संविधान और बाबा द्वारा दिए गए अधिकार ख़तरे में है।एक गुजराती गांधी को प्रणाम और दो गुजराती मोदी शाह के नीति को तमाम करना चाहता हूं। ये हमारे जमात का विरोधी है। बाबा के सिद्धांत के विरोधी है।बाबा के सिद्धान्त को लालू बाबू ने मुसहरी में जाकर बच्चों का बाल कटवाया, नहलाया ,पढ़ाया और लड़ने को प्रेरित किया है कहते हैं विद्यालय के घंटी को सुनकर दौड़ोगे तो शिक्षा की प्राप्ति होगी और मंदिर की घंटी को सुनकर दौरोगे तो दक्षिणा देना पड़ेगा।आप कमाओ और चंदा दो, वो आपको जग कराकर अपना धंधा करेगा। चुनना आपको है। आप आरजेडी से जुड़े और संविधान को मजबूत करें।

अनिल सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे बिहार में परिचर्चा युग परिवर्तन के लिए हो रही है। हम लालूजी, जगदा बाबू, तेजस्वी जी के संदेश को इस परिचर्चा में बोलेंगे। दलितों शोषितों पीड़ितों के कल्याण कर्ता बाबा साहेब किस प्रकार विपरीत परिस्थिति में पढ़े लिखे वह मनुवादी व्यवस्था थी। बड़ोदरा स्टेट ने बाबा की पढ़ाया लिखाया। मनुस्मृति के धारा - 270,271,272 में कहा गया कि यदि कोई शूद्र ब्रह्मण को कटु बोले तो जीभ काट लो। शूद्र के कान में गरम तेल डाल दो। सूद शूद्रों से अधिक लो, शूद्रों से बेटी लो, बेटी दो मत। शूद्र को शिक्षा से वंचित करो। 

वही मौके पर पूर्व मंत्री अशोक सिंह ने कहा कि आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी और संघर्षशील पार्टी है। हम देश और समाज के लिए काम करने वाले हैं।सदस्य बनाइए, सम्मेलन कीजिए, सिद्धांत पर रहिए और देश तथा संविधान बचाईए।महात्मा गांधी और बाबा साहेब में गुड बिल था । उन्होंने जितना पीड़ा उठाया उतन अपने समाज को संविधान में धरा डालकर उन्हें बचाया।

महावीर यादव नगर उपाध्यक्ष बेगूसराय,बीरपुर के उपप्रमुख सुबोध पासवान, त्रिभुवन राय,अरुण यादव, गुड्डू जी, शिवजी महतों,उमाशंकर यादव,राहुल कुमार,अर्जुन यादव,रामेश्वर ठाकुर, बाल्मीकि यादव, सुल्ताना बेगम,रामप्रीत यादव, अभिनव गुप्ता, विपिन पासवान,सूरज यादव,देवेन्द्र ठाकुर,रवि कुमार,शंभू चौरसिया,हरिनंदन कुमार हरी, मोहम्मद गालिब, जयकिशोर यादव व्यूती सिंह, जनार्दन यादव, त्रिभुवन सिंह,सुखराम महतों,कैलाश जी,सोनेलाल राम,जब्बार आलम, गौतम कुमार आदि ने संबोधित किया जबकि सैकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे, अध्यक्ष श्रे मोहित यादव के धन्यवाद ज्ञापन के बाद परिचर्चा की कारवाही समाप्त हो गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*बीडीओ ने स्वच्छता कर्मियों के साथ की बैठक, स्वच्छता समृद्धि योजना के तहत कचरा प्रबंधन के तौर तरीके को बताया*

बेगूसराय : जिला अंतर्गत नावकोठी प्रखंड मुख्यालय पंचायत नावकोठी में स्वच्छता समृद्धि अभियान के तहत स्वच्छता कर्मियों की बैठक आहुत की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने की। 

उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम फेज टू में गीले तथा सुखे कचरे का सही तरीके से निपटारा करना है। इस कार्य के सफल संचालन स्वच्छता कर्मियों के कंधे पर है। इसके तहत पंचायत के प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई करना है। साफ-सफाई के बाद गीला तथा सुखा कचरा का उठाव कर निर्धारित स्थल तक पहुंचाकर इसे अच्छी तरह से निपटारा भी करना है। इस कार्य के लिए प्रत्येक परिवार से कचरा उठाव के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।

प्रत्येक परिवार से निर्धारित कचरा उठाव शुल्क लेकर पावती रसीद भी देनी होगी। स्वच्छता कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर दोषी स्वच्छता कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। घर से निकले दोनों प्रकार के कचरे का भी उठाव तथा सही तरीके से निपटारा करने का निर्देश दिया। 

मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया, पंचायत सचिव सुनील कुमार सिंह, स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, आवास सहायक प्रवीण कुमार, पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार, स्वच्छता कर्मी नुर जहां बेगम, मो आजाद, सन्नी कुमार, मुन्ना साह, अजीत कुमार, बिरजू मल्लिक, बिट्टू कुमार, सूर्य नारायण महतो, फूलेना पासवान, रेणु देवी, उमदा देवी, कुमकुम देवी आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जिला राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

बेगूसराय: आज सोमवार समय 11 बजे दिन से बाघा बेगूसराय महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो के आवासीय परिसर में जिला राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय का एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुए।

बैठक में जिले भर के साथियों ने भाग लिया उपस्थित साथियों ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आह्वान पर बिहार सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के माने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के नेतृत्व में मनुस्मृति के विरुद्ध अंबेडकर विचार परिचर्चा कार्यक्रम बिहार प्रदेश के सभी अनुमंडल मुख्यालय में किया जाएगा 

इस कार्यक्रम के आलोक में बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2023 से लेकर दिनांक 30 अप्रैल तक जिले के सभी अनुमंडल में अंबेडकर विचार परिचर्चा होगा।

 इसके लिए जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अनुमंडल संयोजक मनोनीत किया है तेघरा प्रखंड के लिए श्री जनार्दन प्रसाद यादव तेघरा अनुमंडल मंझौल अनुमंडल के लिए श्री राम सखा महतो बलिया अनुमंडल मोहम्मद फैजू रहमान बेगूसराय मंडल श्री अभिराम सिंह बखरी अनुमंडल श्री सुशील कुमार उर्फ हरे राम महतो को जिला राष्ट्रीय जनता दल ने अनुमंडल संयोजक मनोनीत किया है इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शामिल हुए।

 गजकर्ण को संबोधित करने वाले में श्री शिवजी महतो महानगर जिला अध्यक्ष बेगूसराय व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुड्डू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ग़ालिब त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू जयकिशोर यादव उपेंदर पासवान विकास पासवान अमित यादव अधिवक्ता सुरेंद्र पासवान सरस्वतीचंद्र ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव सहजानंद यादव कैलाश यादव सुरेश यादव शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी हरिनंदन कुमार गंगाराम महतो हरविंदर रजाक वही कार्यक्रम में उपस्थित अर्जुन यादव विपिन पासवान सूरज यादव सुबोध कुमार राम मनोज यादव सोनेलाल शाह प्रमोद चौरसिया पूजा कुमारी सुमन देवी हदीसा खातून शिवम कुमार सैफ अली रामाश्रय यादव धनिक लाल दास रामानंद यादव मोहम्मद महफूज रामकुमार दीपक कुमार आजाद राजेश राय महावीर यादव रामबली यादव सरवन यादव इत्यादि दर्जनों साथियों पर स्थित है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा देश का संविधान मनुवादी शक्तियों के द्वारा समाप्त किया जा रहा है वर्तमान केंद्र सरकार मनुस्मृति देश में लाना चाह रही है देश के एकता अखंडता पर खतरा मंडरा रहा है इसलिए राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा संविधान बचाने हेतु लोक कल्याण हेतु अनुमंडल स्तर पर अंबेडकर विचार परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित कर देश के बचाने का प्रयास कर रहा है

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बरौनी आने-जाने वाली कई ट्रेनें होंगी प्रभावित:जानें कौन सी ट्रेन कितनी होगी लेट, कल भी परिचालन में रहेगी समस्या

बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी जंक्शन से सोमवार को बरौनी आने जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे के अधिकारियों ने पूर्व में सूचना जारी किया है। हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन पर चलने वाले कार्य की वजह से ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर मंडल के हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन पर एफओबी के गाटर लॉन्चिंग को लेकर 25 अप्रैल को 6:25 से 10:55 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण 24 अप्रैल को खुलने वाली ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को रास्ते में 145 मिनट, हटिया से खुलने वाली हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस को रास्ते में एक 100 मिनट और 25 अप्रैल को बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 02597 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल को रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

रेलवे द्वारा कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके कारण कुछ घंटे की ब्लॉकिंग लेने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होती है। रेलवे के अधिकारी द्वारा इस दौरान पूर्व सूचना जारी कर यात्रियों को जानकारी दी जाती है कि कौन सी ट्रेन में कितने घंटे प्रभावित होंगी। इसी कड़ी में बरौनी जंक्शन से खुलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन 24 और 25 अप्रैल को नियंत्रित की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे वाइक सवार दो युवको की ट्रैक्टर से हुई टक्कर, एक की मौत,दूसरे की हालत गंभीर

बेगूसराय : जिले में एनएच 31 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक सवार दो युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी एनएन किनारे खड़ी ट्रैक्टर से उनकी बाइक जा टकराई। 

इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार की दोपहर रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के हरपुरा एनएच 31 की है।

ट्रेक्टर से हुई बाइक की टक्कर

मृतक युवक की पहचान गढ़हरा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी टिंकू शर्मा के पुत्र रोहित कुमार(18) के रूप में और घायल युवक की पहचान सत्यम दास के पुत्र विक्रम कुमार (15) के रूप में हुई है। दोनों युवक घर से बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने के लिए बेगूसराय जा रहे थे। 

जाने के क्रम में हरपुर के समीप एनएच किनारे खड़ी ट्रैक्टर में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची रिफाइनरी ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 

मृतक युवक पटना में बढ़ई का काम करता था जबकि, दूसरा नाबालिग गांव में ही रहकर अपने परिवार वालों की मदद करता था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

घर से ईद मनाने निकले युवक की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, पास से बरामद नशीला पदार्थ

बेगूसराय : जिले में ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के लखमीनिया स्टेशन के समीप पूरब छोर पर स्थित डंडारी ढाला के समीप शनिवार की देर रात घटी। 

मृतक युवक की पहचान बलिया नगर परिषद क्षेत्र के छोटी बलिया मंसूरचक निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद महताब ( 27 ) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर देखा शव

रविवार की सुबह जब स्थानीय लोग किसी काम से उस रास्ते गुजर रहे थे तो ट्रैक पर युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसकी पहचान की। 

मौके पर बेगूसराय जीआरपी के थानाध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है

ईद मनाने घर से निकला था युवक

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह कल ईद के मौके पर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने के कारण घर वालों के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इधर जब स्थानीय लोगों द्वारा शव का शिनाख्त किया कर घरवालों को महताब के मॉर्ट की सूचना दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। 

फिलहाल उसके मौत के असल कारणों का कोई भी पता नहीं चल पाया है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने सुलेशन का दो फाइल भी बरामद किया है। 

जीआरपी थाना अध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि युवक की मौत का कारण रात के वक्त ट्रेन के चपेट में आने के हुई है। 

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दौलतपुर गांव में बांसवाड़ी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू


बेगूसराय : जिला अंतर्गत खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के वार्ड 5 में शनिवार को अचानक एक बांसवाड़ी में आग लग गई।

मौके वारदात पर पहुंचे खोदावंदपुर से दमकल कर्मियों ने तत्क्षण आग पर काबू कर उसे और फैलने से रोका। आग लगने के संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि शौच को गए लोगों ने शायद बीड़ी सिगरेट पीकर जलता हुआ ही फेंक दिया होगा, जिससे आगजनी की घटना होने की संभावना बताई जा रही है।

स्थानीय चौकीदार राम वृक्ष ने बताया कि उसे ग्रामीणों ने सूचना दी कि बगल के बांसवाड़ी में आग लगी है।

आनन फानन में उसने अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। सूचना पाकर खोदावंदपुर थाना में तैनात दमकलकर्मियों की टीम ने तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दौलतपुर वार्ड 5 निवासी जगदीश ठाकुर, शंभू ठाकुर, सत्य नारायण पासवान, राजकुमार दास, जय जय राम दास समेत अन्य लोगों की बांसवाड़ी के कुछ हिस्से जल गया। दमकल कर्मी व ग्रामीणों को तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पुलिस ने जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश को किया नाकाम, जेल में बंद कंगारू ने रची थी साजिश

बेगूसराय : जेल में बंद कुख्यात मो. महबूब उर्फ कंगारू ने अपने गुर्गे से एक जमीन के कारोबारी की हत्या की साजिश को विफल कर दिया।

लोहियानगर पुलिस ने गुप्त सुचना पर पनहांस चौक के पास से मो. राजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मो. राजा फुलवड़िया थाना के बरौनी वार्ड-2 का निवासी है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि जेल में उसकी दोस्ती कंगारू से हुई थी। कुछ दिन पहले जब कंगारू पेशी के लिए कोर्ट आया। तब उसकी मुलाकात कंगारू से हुई।

कंगारू ने उसे कहा कि एक जमीन के कारोबारी की तुमको हत्या करनी है। बदले में 3 लाख रुपए तुमको मिलेगा। इस मुलाकात के दो दिन बाद राजा कुमार कोर्ट गया। जहां पेशी पर उसकी अपने भाई मो. सद्दाम से भेंट हुई।

सद्दाम ने राजा से कहा कि कंगारू का काम कर दो। इसके बाद तुमको इससे बड़ा काम मिलेगा। तब राजा जमीन कारोबारी की हत्या के लिए तैयार हो गया। कंगारू ने राजा से कहा कि नागदह वार्ड-19 निवासी चंदन महतो से मिल लेना। वह तुमको जमीन कारोबारी का फोटो और हथियार देगा।

राजा ने पुलिस को बताया कि जमीनी कारोबारी रोज शाम को सात बजे खाना खाने के लिए पनहांस चौक पर आता है। यह सुचना कंगारू ने उसे दी थी। इसलिए वह जमीनी कारोबारी को देखने के लिए पनहांस चौक पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तार राजा की सूचना पर पुलिस ने चंदन के घर मे छापेमारी की। जहां से पुलिस को चंदन तो नहीं मिला लेकिन उसके घर से एक देशी कट्टा, एक गोली और एक खोखा मिल गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

48 मस्जिदों समेत ईदगाह में की जाएगी नमाज अदा, मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती, शांति समिति की बैठक दी गई जानकारी

बेगूसराय : बलिया थाना परिसर में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, बीडीओ सुधीर कुमार भी मौजूद थे। 

बैठक में आगामी ईद के दिन का नमाज बलिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लखमिनियां नई ईदगाह, बैदा बाग एवं लखमिनियां पुरानी ईदगाह, मसूर चक में पढी़ जाने की बात बताई गई। 

इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया, प्रखंड क्षेत्र के सालेहचक, बडी़ बलिया उत्तरी के हुसैनी चक, कस्वा, फतेहपुर, पोखड़िया सहित नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के 48 मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज समय पर अदा की जाएगी। 

इस दौरान सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती करने की बात एसडीओ ने कहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का बछवाड़ा‎ में होगा ठहराव, मुंगेर प्रमण्डल या‎ भागलपुर जाने में लोगों को होगी‎ सहूलियत, लोगों में खुशी की लहर*

बेगूसराय : बछवाड़ा‎ सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन‎ रेलवे स्टेशन पर भागलपुर-जयनगर‎ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए रेल‎ ईडी द्वारा स्वीकृति दी गई है। इससे‎ क्षेत्र के लोगों में खुशी है। सांसद‎ प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने‎ बताया कि लम्बे समय से क्षेत्र के‎ लोगों की मांग थी कि‎ भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी‎ 15553-54 का ठहराव बछवाड़ा‎ में हो ताकि मुंगेर प्रमण्डल या‎ भागलपुर जाने में लोगों को‎ सहूलियत हो सके।

इस संबंध में‎ अन्य कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर‎ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गत महीने‎ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव‎ से मिले थे। बुधवार को नई दिल्ली‎ रेल भवन से एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर‎ ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को‎ जानकारी दी है कि आपके पत्र के‎ आलोक में भागलपुर-जयनगर‎ एक्सप्रेस ट्रेन का बछवाड़ा जंक्शन‎ पर ठहराव की स्वीकृति दे दी गई है।‎ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रेल‎ मंत्री अश्वनी वैष्णव को आभार‎ प्रकट करते हुए ट्वीट किया।

इससे पहले इस ट्रेन का जिले के एसकमाल जंक्शन, बेगूसराय रेलवे स्टेशन और बरौनी जंक्शन पर ही ठहराव था। ट्रेन बरौनी से खुलने के बाद सीधे समस्तीपुर में रुकती थी। वहीं, जयनगर से भागलपुर जाने वाली ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर बरौनी में ही रुकती थी। इस बीच में ट्रेन का कहीं भी ठहराव नहीं था।

बता दें कि जिले के बखरी सलोना, लखमीनिया, बछवारा , बेगूसराय, साहेबपुर कमाल , गढ़पुरा सहित कई जंक्शन और स्टेशन है। जहां कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है। इसको लेकर जिले वासियों द्वारा सालों से मांग की जा रही है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की आधे दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से जिले वासियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। फलस्वरूप लोग बरौनी और हाथीदह जाकर ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसे में भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस का बछवारा जंक्शन पर ठहराव होने से आगे अन्य भी ट्रेनों के ठहराव का मार्ग प्रशस्त होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट