छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की जांच की आंच पहुंची झारखंड,यहां के दो अधिकारी से हुई लंबी पूछताछ,कल हीं पहुंचे थे दोनों अधिकारी यहां
रांची: छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मामले में शनिवार को झारखंड के दो अधिकारी से भी लंबी पूछताछ हुई है। इस मामले की जांच ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कर रही है।
पूछ ताछ के लिए ईडी ने जिस दो अधिकारी को बुलाया था उसमें एक अधिकारी झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनय चौबे व आयुक्त उत्पाद कर्ण सत्यार्थी हैं।
दोनों ही अधिकारियों से ईडी ने छत्तीसगढ़ से शराब की सप्लाई के बारे में पूछताछ की है।
विदित हो कि पिछले एक वर्ष से झारखंड में छत्तीसगढ़ मॉडल पर नई शराब नीति के तहत शराब बिक रही है। इससे गत वित्तीय वर्ष में झारखंड सरकार को करीब 450 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ था।
छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के किंगपिन दो अधजकरी को माना जाता है। झारखंड में गत वर्ष लागू नई उत्पाद नीति के तहत शराब बिक्री में छत्तीसगढ़ की परामर्शी व प्लेसमेंट एजेंसियां सक्रिय रही हैं।
इसमें एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी व दूसरा मैनपावर उपलब्ध कराने वाली कंपनी के लाइजनर थे।
झारखंड सरकार ने नई शराब नीति के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया था। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को परामर्शी बनाया गया था।
झारखंड में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का राजस्व घटने के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को परामर्शी से हटा दिया गया था।
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी ने छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी व अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच की आंच झारखंड तक भी आएगी।
दोनों अधिकारी कल ही झारखंड छत्तीसगढ़ हुए थे रवाना
रायपुर स्थित ईडी कार्यालय के समन पर दोनों ही उत्पाद अधिकारी शुक्रवार को ही रायपुर रवाना हो गए थे। ईडी ने उनसे सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू की। दोनों अधिकारी रांची से रायपुर गए थे।
वहां होटल हयात में रुकने के बाद दोनों शनिवार की सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे थे। दोनों ही अधिकारियों से पूछताछ के दौरान छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के सचिव निरंजन दास भी मौजूद रहे।
झारखंड में शराब के कारोबार में छत्तीसगढ़ के दो बड़े कारोबारी समूह व एक राजनेता पर ईडी की नजर जमी हुई है। ईडी छत्तीसगढ़ को यह सूचना है कि छत्तीसगढ़ से अवैध तरीके से झारखंड में शराब सप्लाई हुई है।
झारखंड में शराब का कारोबार छत्तीसगढ़ की दो कंपनियों को दिया गया था। इन दोनों कंपनियों के जरिए झारखंड में अवैध शराब सप्लाई हुई। इसमें झारखंड सरकार के अधिकारियों की भी संदिग्ध भूमिका मानी जा रही है।
Apr 25 2023, 17:06