झारखंड में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,इस समय 309 मामले हैं एक्टिव,कोरोना प्रोटोकॉल का नही हो रहा कहीं भी पालन
देश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच झारखंड में भी लगातार कोरोना मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस की संख्या 309 हो गई है। 19 जिलों में कोरोना की वापसी हुई है, लेकिन राज्य के पांच जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।जबकि राज्य में कोरोना का डर लोगों में समाप्त हो गया है जिसके कारण लोग नही कर रहे हैं किसी प्रोटोकॉल का पालन।जिसके कारण कोरोना मामले में हो सकती है बढ़ोतरी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक राजधानी रांची एकमात्र ऐसा जिला है, जहां मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यहां कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं।
रांची मे। कोरोना के एक्टिव मामले 81 हैं वहीं 24 लोग ठीक भी हुए हैं ।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें के मुताबिक बीते दिन राज्य में 5,284 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें 49 नये संक्रमित मिले हैं। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 24 है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी मरीजों की स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबतआ रही हो। फिर भी ध्यान रखने और बचाव की जरूरत है।
मार्च में नहीं था एक्टिव केस
बीते 20 दिनों में कोरोना की संख्या में रफ्तार देखने को मिली है।
मार्च के पहले सप्ताह में राज्य में मरीजों की संख्या नहीं थी। लेकिन फिलहाल में झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 309 हो गयी है। सबसे ज्यादा रांची में 81 संक्रमित हैं। राज्य में छह मार्च तक कोरोना का एक भी केस नहीं था।
राज्य के विभिन्न जिलों का हाल
पूर्वी सिंहभूम में 61, देवघर में 33, लोहरदगा में 32, गुमला में 12, धनबाद में 10, बोकारो में 11, लातेहार में 11, गढ़वा में पांच, गिरिडीह में आठ, गोड्डा में सात, हजारीबाग में आठ, खूंटी में दो, कोडरमा में तीन, पाकुड़ में दो, पलामू व रामगढ़ में सात-सात कोरोना संक्रमित हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। राज्य में इस साल नौ मार्च को कोरोना का पहला संक्रमित मिला था
Apr 25 2023, 12:36