आईएएस छवि रंजन को 10 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने छोड़ा
रांची:- रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से सोमवार को लगभग 10 घंटों की लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें ED ने घर जाने के लिए छोड़ दिया। आइएएस छवि रंजन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू में सुबह 10:30 ही पहुंच गए थे।
छवि रंजन से ईडी ने आर्मी जमीन घोटाला मामले में समन भेज कर हाजिर होने को कहा था। गौरतलब है कि छवि रंजन सहित अंचलाधिकारी पर नियम के उलंघन कर जमीन के खरीद- बिक्री का आरोप है। इसी से संबंधित ईडी के अधिकारीयो ने सवाल-जवाब की।
जमीन घोटाला मामले में ही सात आरोपियों का 5 दिनों की रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद ईडी कोर्ट में सभी आरोपियों को पेश किया गया। साथ ही कोर्ट में और 4 दिनों की ईडी द्वारा रिमांड का आवेदन दिया गया। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद 3 दिनों की ईडी रिमांड की अनुमति दी है। गिरफ्तार 7 मे से 6 आरोपियों बड़गाई सीआई भानु प्रताप प्रसाद ,जमीन दलाल प्रदीप बागची,अफसर अली, इम्तियाज खान,तलहा खान और मोहम्मद सद्दाम से ईडी और 3 दिनों तक अपने कब्जे में रखकर पूछताछ करेगी।
Apr 25 2023, 11:28