सड़क पर बिखरे पत्थर लोगों को चलना किया दुर्लभ, ग्रामीणों में आक्रोश
गया/आमस। गया जिले के आमस प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत एनएच दो के गंभीर बिगहा मोड़ से कोलवा पहाड़ जाने वाली सड़क पर बिखरे पत्थर से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करने पड़ रहा है।
ग्रामीण आनंद कुमार, मयंक कुमार, विकास कुमार, अनीश कुमार, गौतम कुमार, रौशन कुमार, प्रवेश यादव, अंशु यादव, माधो यादव, राजेश पासवान, उदय पासवान, अखिलेश रविदास, प्रवेश रविदास, शीला देवी, नगीना देवी, सुनैना देवी ने बताया की इस सड़क का निर्माण का निव एक वर्ष पहले लिया गया था उसके बाद से कछुए के चाल से निर्माण का कार्य चल रहा है।
कभी चलता फिर दो माह बंद कर दिया जाता। जनवरी माह में नुकीले पत्थर बिछाने का काम किया गया था। उसके बाद से कार्य बंद हो जाने के कारण स्थित बेहद खराब हो गयी हैं। जिस कारण जहां ग्रामीणों व वाहनों को चलने में काफी परेशानी होती है। कई बार साइकिल व बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और एक ग्रामीण माधो यादव को सड़क पर बिछे पत्थर पर गिरने से पैर एवं चेहरा में गंभीर चोट हो गई थी। जिन्हे अभी भी इलाज चल रहा।
इनके अलावे अन्य कई लोग भी इस तरह की दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं और ग्रामीणों ने कहे की सड़क निर्माण संबंधित अभी तक कोई बोर्ड नहीं लगाया गया कि कब से कब तक निर्माण करना है। कितना दूरी और कितना का टेंडर है। यानि कहा जाए तो ग्रामीणों के अंधेरे में रखकर कार्य किया जा रहा और पत्थर भी बिछाया गया है। वो दो नंबर उसका कोई साइज ही नहीं, कहीं बड़ा तो कहीं छोटा टुकड़ा डाल दिया गया। जिसे लोगो को चला दुर्लभ कर दिया है। कहा इस गांव में अगले माह कई घर में शादी है जिसको लेकर और चिंता बना हुआ हैं।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार यादव
Apr 24 2023, 17:44