दो समन के बाद ED ऑफिस पहुंचे IAS छवि रंजन,जमीन घोटाला मामले में पूछताछ शुरू
रांची: आइएएस छवि रंजन ईडी के हिनू क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए हैं। उन्हें ईडी ने आर्मी जमीन घोटाला मामले में समन भेज कर हाजिर होने को कहा था। अब उनके ईडी के अधिकारी जमीन घोटाना से संबंधित सवाल-जवाब करेगी। इसी मामले में हिरासत में लिए गए सात अन्य आरोपियों से भी ईडी ने पूछताछ किया है। आज रिमांड अवधि पूरा होने के बाद एक बार फिर से ईडी ने ईडी की विशेष अदालत में उन सातों आरोपियों को पेश किया है। वही देखने वाली बात यह होगी कि ईडी इन सातों आरोपियों कोई फिर से रिमांड की अदालत से गुहार लगाती है या अदालत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज देगी इस पर सबकी नजरें बनी रहेगी।
वही ईडी सूत्रों की मानें तो आइएएस छवि रंजन से उन सभी सात अन्य आरोपियों के साथ ही पूछताछ करेगी। छवि रंजन ईडी की ओर से भेजे गए दो समन के बाद आज हाजिर हुए हैं।
ईडी ने छवि रंजन को 21 अप्रैल को ही हाजिर होने को कहा था, पर वे हाजिर नहीं हुए थे। उन्होंने पितृत्व अवकाश की वजह से रांची से बाहर होना बताया था। सूत्रों की मानें तो ईडी की नोटिस से पहले वे सरकार से पितृत्व अवकाश का आवेदन दिया था। सरकार से उन्हें पहले ही 17 अप्रैल से लेकर 1 मई तक ‘पितृत्व अवकाश’ की छुट्टी मिल चुकी थी। इसलिये उन्होंने आवेदन देकर मई के पहले हफ्ते के बाद का वक्त देने का निवेदन किया था। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया।
दरअसल रांची में आर्मी की जमीन को गलत कागजात प्रोड्यूश कर बेचने के मामले में रांची डीसी रहे छवि रंजन का भी नाम शामिल है। ईडी ने 13 अप्रैल को इसी आर्मी जमीन घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा गया थाछापामारी के दायरे में झारखंड के 18, बिहार के एक और पश्चिम बंगाल के दो ठिकाने शामिल हैं।
इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 अप्रैल को समन जारी कर 21 अप्रैल को ईडी क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने को कहा था, पर वे नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दो हफ्ते का समय मांगा। इस पर ईडी ने उसी दिन दोबारा समन जारी कर शाम चार बजे तक ऑफिस आने को कहा था। इसके बाद भी वे हाजिर नहीं हुए। क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचने पर ईडी ने तीसरा समन जारी किया और 24 अप्रैल को दफ्तर पहुंचने को कहा है।
छवि रंजन से पहले इसी लैंड स्कैम मामले में ईडी सात लोगों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। ईडी जिन लोगों से पूछताछ कर रही है, उनमें प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तलहा खान, फैयाज खान और सद्दाम हुसैन के नाम शामिल हैं। लैंड स्कैम मामले में भाजपा नेता बाबुलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए आइएएस अधिकारी छवि रंजन को नौकरी से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की बात कही है।
Apr 24 2023, 12:49