/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,इस समय 309 मामले हैं एक्टिव,कोरोना प्रोटोकॉल का नही हो रहा कहीं भी पालन Ranchi
झारखंड में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,इस समय 309 मामले हैं एक्टिव,कोरोना प्रोटोकॉल का नही हो रहा कहीं भी पालन

देश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच झारखंड में भी लगातार कोरोना मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस की संख्या 309 हो गई है। 19 जिलों में कोरोना की वापसी हुई है, लेकिन राज्य के पांच जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।जबकि राज्य में कोरोना का डर लोगों में समाप्त हो गया है जिसके कारण लोग नही कर रहे हैं किसी प्रोटोकॉल का पालन।जिसके कारण कोरोना मामले में हो सकती है बढ़ोतरी।

 स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक राजधानी रांची एकमात्र ऐसा जिला है, जहां मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यहां कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं। 

रांची मे। कोरोना के एक्टिव मामले 81 हैं वहीं 24 लोग ठीक भी हुए हैं ।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें के मुताबिक बीते दिन राज्य में 5,284 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें 49 नये संक्रमित मिले हैं। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 24 है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी मरीजों की स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबतआ रही हो। फिर भी ध्यान रखने और बचाव की जरूरत है।

मार्च में नहीं था एक्टिव केस

बीते 20 दिनों में कोरोना की संख्या में रफ्तार देखने को मिली है। 

मार्च के पहले सप्ताह में राज्य में मरीजों की संख्या नहीं थी। लेकिन फिलहाल में झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 309 हो गयी है। सबसे ज्यादा रांची में 81 संक्रमित हैं। राज्य में छह मार्च तक कोरोना का एक भी केस नहीं था।

राज्य के विभिन्न जिलों का हाल

पूर्वी सिंहभूम में 61, देवघर में 33, लोहरदगा में 32, गुमला में 12, धनबाद में 10, बोकारो में 11, लातेहार में 11, गढ़वा में पांच, गिरिडीह में आठ, गोड्डा में सात, हजारीबाग में आठ, खूंटी में दो, कोडरमा में तीन, पाकुड़ में दो, पलामू व रामगढ़ में सात-सात कोरोना संक्रमित हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। राज्य में इस साल नौ मार्च को कोरोना का पहला संक्रमित मिला था

श्री शिवा–शिव मदर 12 वाँ वार्षिकोत्सव: धूमधाम से निकली कलश यात्रा, गुंजा जयकारा



रांची: रांची के नामकुम अमेठिया नगर स्थित श्री शिवा शिव मंदिर के 12 वाँ वार्षिकोत्सव के मौके पर उत्सव की शुरुवात गाजे बाजे के साथ आज कलश यात्रा के साथ शुरुवात हुई।कलश यात्रा में 501 महिलाएं शामिल हुई।

कलश यात्रा शिव मंदिर से स्वर्णरेखा नदी पहुंची जहां मंत्रोच्चार के बीच नदी के जल से कलश भरा गया। फिर यहां से यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची।22 से 28 अप्रैल तक चलने वाले वार्षिकोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गई।एक लाख की लागत से चतरा से आए कलाकारों ने बांस और पुआल से बनी आकर्षक मंदिर का निर्माण किया है,जहां पूजा पाठ और हवन का कार्यक्रम होगा।वही इस उत्सव के दौरान कुल 14 लाख राशि खर्च होने का अनुमान है।वार्षिकोत्सव के दौरान रामचरित्र मानस महायज्ञ के साथ साथ प्रवचन का अयोजन किया जा रहा है।

 वार्षिकोत्सव के दौरान वाराणसी के यज्ञआचार्य पंडित जय कुमार शास्त्री और अयोध्या धाम से कथा वाचिका कविता शास्त्री को श्रद्धालु सुन सकते हैं। वही 28 अप्रैल को 1 बजे से संध्या 6 बजे तक महाभंडारा का आयोजन किया गया है ,वही 7 बजे से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है जिसमे भोपुरी की मशहूर भक्ति गायिका अनुपमा यादव सहित कई जाने माने गायक शामिल होंगे।

श्री शिवा–शिव मंदिर के अध्यक्ष झुनझुन सिंह ने इस उत्सव को लेकर कहा की इस तरह के आयोजन से लोगो सब कुछ भूल कर भक्ति भाव में लीन होते है।यह सुखद अनुभव है। वही समिति के संरक्षक शैलेंद्र सिंह उर्फ शालू जी ने कहा की यह आयोजन अमेठियां नगर वासियों के लिए एक बड़ा धार्मिक उत्सव है ।इस तरह के आयोजन से हमारे सनातन धर्म को और करीब से जानने और समझने का अवसर मिलता है।

रांची: दमन का हर तरीका अपना रही हेमंत सरकार.....दीपक प्रकाश

रांची: प्रदेश भाजपा द्वारा विगत 11अप्रैल को हेमंत हटाओ,झारखंड बचाओ अभियान के तहत सचिवालय घेराव कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस प्रदर्शन में पूरे प्रदेश के गांव गांव से न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता बल्कि आम जनता भी शामिल हुई।

 राज्य सरकार ने लोकतांत्रिक आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसाए,आंसू गैस के गोले दागे और संगीन अपराध की धाराएं लगाकर नेताओं कार्यकर्ताओं पर मुकदमे भी दर्ज किए। मुकदमों में आरोपी बनाए गए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल एवम प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक आज 41ए की नोटिस पर पूछताछ केलिए धुर्वा थाना पहुंचे।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा,प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू,प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव,सह कार्यालय मंत्री सूरज चौरसिया , रांची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार अपने खिलाफ बोलने वालों के साथ दमन का हर तरीका अपना रही है। इस सरकार ने हिटलर शाही,तानाशाही की पराकाष्ठा कर दी।

प्रकाश ने कहा यह सरकार अपने भ्रष्टाचार को छुपाने केलिए अत्याचार का नया नया तरीका अपना रही है। लोकतंत्र में सशक्त विपक्ष को लोकतांत्रिक तरीके से जनभावनाओं को उजागर करने,सरकार की विफलताओं,नाकामियों पर बोलने का संवैधानिक अधिकार है।लेकिन सरकार केवल अपनी जिद्द और हठधर्मिता के साथ शासन चलाना चाहती है। इनके ही वायदे इन्हे याद कराने पर बेरोजगार युवा,बेकसूर महिलाएं,आदिवासी,दलित,लाचार किसान , मजदूर सभी हेमंत सरकार की नज़रों में अपराधी बन जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की नजरों में खान खनिज की लूट करना, दलित,आदिवासियों की जमीन लूटना, पंचायत से मंत्रालय तक भ्रष्टाचार करना ,वोट केलिए तुष्टिकरण करना अपराध नहीं है लेकिन जो इसके खिलाफ लोकतांत्रिक विरोध करेगा वो अपराध की श्रेणी में है।

उन्होंने कहा कि यदि राज्य हित में जनभावनाओं के अनुरूप आंदोलन करना अपराध है तो भाजपा यह अपराध बार बार करती रहेगी।उन्होंने कहा कि सरकार यदि इसके लिए अपराधी मानती है तो हमें गिरफ्तार करना चाहिए।कहा कि आगामी चुनाव में जनता हेमंत सरकार को करारा जवाब देगी।

रांची: ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल,29 को होगी सुनवाई


(झारखंड डेस्क)

रांची: पिछले दिन ईडी की कार्रवाई के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, उसके चचेरे भाई आलोक रंजन एवं अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है। मामले के आईओ ने शुक्रवार को कोर्ट में अवकाश रहने के कारण विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के आवासीय कार्यालय में इसे दाखिल किया है। 

इस चार्जशीट पर अदालत 29 अप्रैल को संज्ञान लेगी। इसके बाद समन जारी किया जाएगा। साथ ही जांच जारी रखने की बात कही गई है।

दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि वीरेंद्र ने परिवार के सदस्यों एवं अन्य के साथ मिलकर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। जो प्रोसिड्स ऑफ क्राइम से जुड़ी प्रक्रिया या गतिविधि में सीधे तौर पर शामिल है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 22 फरवरी को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। उनपर आरोप था कि टेंडर में कमीशन घोटाले उनके और उनके करीबी लीगों द्वारा किया गया था।

इससे एक दिन पहले 21 फरवरी को ईडी ने वीरेंद्र के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात समेत देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले थे।

चार्जशीट में वीरेंद्र के अलावा टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी दी गयी है। साथ ही यह भी बताया गया है कि किस-किस को कितना हिस्सा मिलता था और किसकी क्या भूमिका थी।

रांची के 38 नामी स्कूलों की बसों का परमिट फेल,आरटीए सचिव ने नोटिस भेज कर सात दिन में परमिट का नवीनीकरण कराने का दिया निर्देश

राजधानी रांची के 38 नामी स्कूलों की बसों का परमिट फेल कर गया है. आरटीए सचिव ने नोटिस भेज कर सात दिन में परमिट का नवीनीकरण कराने का निर्देश दिया है. संबंधित बसों का परमिट डेढ़ साल से फेल है. 

जिन स्कूलों की बसों का परमिट फेल है, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (नेवरी) की दो बस, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की चार, लॉरेटो कॉन्वेंट की पांच, डीएवी पुंदाग की एक, कैम्ब्रियन स्कूल की तीन, ट्राइबल रूरल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की तीन और उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल की दो बसें शामिल हैं. 

इसके साथ ही ब्रिजफोर्ड पब्लिक स्कूल, फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल और लाल लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बसों का परमिट भी फेल पाया गया है.

गर्मी की सितम से राज्यवासियो को मिली राहत ठंडी हवा ने गिराया पारा, इन इलाकों में गरज के साथ हो सकती है बारिश

रांची:गर्मी की सितम से राज्यवासियों को थोड़ी राहत मिली है। राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, शाम होते ही ठंडी हवा चल रही है लेकिन आज सुबह तेज धूप ने एक बार फिर राज्य के कई जिलों में उसी तरह की तेजी दिखाई है जिससे यह लगने लगे कि पारा फिर चढ़ेगा लेकिन मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है कि अभी कुछ दिनों तक राज्य में बादलों का डेरा रहेगा। ठंडी हवा चलेगी और कई जगहों पर बारिश की भी संभावना है।

अभी 27 अप्रैल तक राहत की संभावना

शुक्रवार को गर्मी से काफी राहत मिली। बादल छाये रहे, मौसम विभाग ने 27 अप्रैल, 2023 तक राज्य में इसी तरह के मौसम का मिजाज होने की संभावना जाहिर की है, साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जाहिर की है। 25 अप्रैल तक तेज हवा चलने के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ठंडी हवा दे रही है बड़ी राहत

ठंडी हवा ने राज्य के मौसम का थोड़ा ठंडा कम कर दिया है। राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे दर्ज किया गया है। राजधानी का तापमान भी 34 डिग्री सेसि के आसपास है। 

संताल परगना के सभी जिलों का तापमान 36 से 38 डिग्री सेसि के बीच दर्ज किया गया है। जमशेदपुर का अधिकतम तापमान करीब 10 डिग्री सेसि गिरा है।

कहां- कहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने संभावना जाहिर की है कि 22 से 24 अप्रैल और 26 से 27 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी। 25 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी इलाके जिसमें देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह तथा दक्षिणी भाग यानी कोल्हान के अलावा सिमडेगा और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जाहिर की गयी है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जन या वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना भी जाहिर की गयी है।

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा नेकेंद्र सरकार पर किया करारा प्रहार,कहा अडानी के पास 20 हज़ार करोड़ का हिसाब केंद्र को देना चाहिए


रामगढ़: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने अडानी को लेकर आज केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने अडानी पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिडंनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी के खाते में 20 हज़ार करोड़ रुपये कैसे आये है इसका उत्तर भाजपा की केंद्र सरकार को देना चाहिए। पर मोदी सरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉंधी की संसद सदस्यता छीनकर मुद्दा से भटकाने का काम किया। 

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के आने के बाद भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के दूसरे नम्बर के अमीर आदमी अडानी के शेयर के दाम तेज़ी से गिरे, लेकिन बजाय केंद्र सरकार या भाजपा नेताओं द्वारा कोई उत्तर दिए जाने के उल्टा यह कहा जा रहा है कि अडानी पर हमला देश पर हमला है और मुख्य मुद्दे को दूसरी दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दो तरह के तानाशाह होते है, एक वह होते है जो इस बात से डरते है कि कही लोग उससे डरना न बन्द कर दें, दूसरे वह होते है जो विरोधियों का मुंह कुचल कर बन्द करना चाहते हैं। आज सारे विपक्षी दल सरकार के विरोध में है और वही प्रश्न राहुल गांधी ने पूछे थे। देश की जनता केन्द्र की मोदी सरकार पूछना चाहती है कि काफिला लुटा कहाँ ?

उन्होंने कहा कि अडानी के खाते में इतनी बड़ी रकम कैसे आयी जब अडानी के शेयर औंधे मुंह गिर रहे थे तब एसबीआई और एलआईसी ने उन्हें अपने पैसे कैसे दिए और किसके आदेश से दिए। 

उन्होंने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और जब इसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आंच आएगी तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहेगी, चाहे उसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े और कांग्रेस पार्टी देश के लिए हमेशा से कुर्बानी देते आयी है। आज राहुल गांधी आम लोगो की आवाज बन चुके है।

रहे सावधान:झारखंड में पिछले 24 घंटे में 46 नये कोरोना संक्रमित, रांची में कुल संक्रमितों की संख्या 83

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये हैं। सबसे ज्यादा 12 मामले लातेहार जिले से आय़े हैं। 

इन नये आंकड़ों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 264 हो गयी है। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

20 दिनों में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में 8 गुना से ज्यादा की बढ़ गयी है। 31 मार्च को राज्य में महज 27 कोरोना संक्रमित मरीज थे। 20 अप्रैल तक यह आंकड़ा 264 हो हया है । नए मरीजों के मिलने की रफ्तार भी बढ़ रही है। 

इन आंकड़ों से जाहिर है कि राज्य में एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। राजधानी रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। रांची में 83 संक्रमित मरीज हैं जबकि दूसरा सबसे ज्यादा मामला पूर्वी सिंहभूम में है जहां 54 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। कई जिलों में संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। 1 से 10 अप्रैल के बीच राज्य भर में 78 नए कोरोना मरीज थे।

प्रतिदिन औससतन 7.8 मरीज। 11 अप्रैल से 19 अप्रैल में 305 मरीजों की पहचान हुई। 9 दिनों में प्रतिदिन औसतन 33.88 मरीज मिले। अप्रैल के शुरुआती 10 दिनों में हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 14 के आसपास थी, 5 दिनों में दैनिक मरीजों की संख्या 27 से बढ़कर 51 पहुंच चुकी है। 31 मार्च तक राज्य में 10 जिलों में ही संक्रमित मरीज थे जो अब 18 जिलों तक पहुंच चुका है।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 1857 क्रांति के नायक शहीद पाण्डेय गणपत राय को दी श्रद्धांजलि


मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 1857 क्रांति के नायक शहीद पाण्डेय गणपत राय के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणपत राय अपनी अदम्य साहस और वीरता से अंग्रेजों की जड़े हिला दी थी. उनकी शहादत को कभी भूला नहीं सकते.

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने ED से मांगा दो हफ्ते का समय, जमीन घोटाले में होनी थी पूछताछ।


रांची:- रांची के पूर्व उपायुक्त और IAS अधिकारी छवि रंजन शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को ईडी के सामने उपस्थित नहीं होंगे। छवि रंजन ने ED के समक्ष उपस्थित होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। हालांकि, इसपर ED की तरफ से कोई जबाब नही आया है। ईडी जल्द ही छवि रंजन को दूसरा समन जारी कर उपस्थित होने के लिए कह सकती है।

सेना की जमीन की खरीद बिक्री के मामले में 13 अप्रैल 2023 को पूर्व डीसी छवि रंजन समेत 18 लोगो के ठिकानों पर ED ने छापा मारा था। जिसमे सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ED, छवि रंजन से सेना की जमीन घोटाले मामले में यह जानकारी लेगी कि उन्होंने किस परिस्थिति में विवादित जमीन मामले में रजिस्ट्री का आदेश दिया था। ईडी रांची में सेना के कब्जे वाली बरियातू की 4.55 एकड़ जमीन व सदर थाना क्षेत्र में चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही है।