श्री शिवा–शिव मदर 12 वाँ वार्षिकोत्सव: धूमधाम से निकली कलश यात्रा, गुंजा जयकारा
रांची: रांची के नामकुम अमेठिया नगर स्थित श्री शिवा शिव मंदिर के 12 वाँ वार्षिकोत्सव के मौके पर उत्सव की शुरुवात गाजे बाजे के साथ आज कलश यात्रा के साथ शुरुवात हुई।कलश यात्रा में 501 महिलाएं शामिल हुई।
कलश यात्रा शिव मंदिर से स्वर्णरेखा नदी पहुंची जहां मंत्रोच्चार के बीच नदी के जल से कलश भरा गया। फिर यहां से यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची।22 से 28 अप्रैल तक चलने वाले वार्षिकोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गई।एक लाख की लागत से चतरा से आए कलाकारों ने बांस और पुआल से बनी आकर्षक मंदिर का निर्माण किया है,जहां पूजा पाठ और हवन का कार्यक्रम होगा।वही इस उत्सव के दौरान कुल 14 लाख राशि खर्च होने का अनुमान है।वार्षिकोत्सव के दौरान रामचरित्र मानस महायज्ञ के साथ साथ प्रवचन का अयोजन किया जा रहा है।
वार्षिकोत्सव के दौरान वाराणसी के यज्ञआचार्य पंडित जय कुमार शास्त्री और अयोध्या धाम से कथा वाचिका कविता शास्त्री को श्रद्धालु सुन सकते हैं। वही 28 अप्रैल को 1 बजे से संध्या 6 बजे तक महाभंडारा का आयोजन किया गया है ,वही 7 बजे से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है जिसमे भोपुरी की मशहूर भक्ति गायिका अनुपमा यादव सहित कई जाने माने गायक शामिल होंगे।
श्री शिवा–शिव मंदिर के अध्यक्ष झुनझुन सिंह ने इस उत्सव को लेकर कहा की इस तरह के आयोजन से लोगो सब कुछ भूल कर भक्ति भाव में लीन होते है।यह सुखद अनुभव है। वही समिति के संरक्षक शैलेंद्र सिंह उर्फ शालू जी ने कहा की यह आयोजन अमेठियां नगर वासियों के लिए एक बड़ा धार्मिक उत्सव है ।इस तरह के आयोजन से हमारे सनातन धर्म को और करीब से जानने और समझने का अवसर मिलता है।
Apr 23 2023, 10:32