वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ के निधन से पत्रकारिता जगत में हुई क्षति : टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार
गया। वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ जी के पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन की सूचना पर टाउन विधायक डाॅ0 प्रेम कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुनील सौरभ के अचानक निधन होने से पत्रकारिता जगत में क्षति हुई है जिसका भरपाई करना संभव नहीं है।
वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ अपने कलम के बलबूते अपनी दमदार लिखनी से गयाजी को प्रभावित किया। कई बड़े अखबारों में संपादकीय प्रभारी रहते हुए अपने गया शहर को घूम घूम कर समाचार को संकलन का अपने पेपर में प्राथमिकता देते थे। ऐसे पत्रकार को हम सबके बीच अचानक चले जाना दुखद घटना है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधान परिषद कृष्ण कुमार सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि बहुत लोकप्रिय पत्रकारिता जगत के एक अनमोल रत्न खो दिया। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उनके परिवार को दुख सहन करने का क्षमता प्रदान करें और भगवान विष्णु अपने चरणों में स्थान दे।
दुख प्रकट करने वालों में भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, निवर्तमान जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार, योगेश कुमार, डॉ अनुज कुमार, प्रीति सिंह, करूना कुमारी, संपूर्ण देवी, गजेंद्र दास, गोपाल यादव, रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, विनोद सिंह, धर्मेंद्र यादव, नीमा देवी, बंदना कुमारी, सुधांशु मिश्रा, ललिता देवी, कमल सिन्हा, अभिषेक अग्रवाल, संतोष ठाकुर, राजेश कुमार, राजेश सिंह समेत कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
..
Apr 22 2023, 22:11