/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz फतेहपुर प्रखंड के बदउआ में मनाया गया परशुराम जयंती, मरीजों का मुफ्त दिया गया चिकित्सीय परामर्श Gaya City News
फतेहपुर प्रखंड के बदउआ में मनाया गया परशुराम जयंती, मरीजों का मुफ्त दिया गया चिकित्सीय परामर्श

गया/फतेहपुर। फतेहपुर प्रखंड के बदउआ स्थित आशीर्वाद चिकित्सालय के प्रांगण में भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा कौटिल्य मंच तले शनिवार को राष्ट्रीय सचिव मंटु मिश्रा की अध्यक्षता में परशुराम जयंती मनाया गया। मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर चित्र पर पुष्प चढ़ाया गया।

राष्ट्रीय सचिव मंटु मिश्रा सम्बोधित करते हुए लोगों से ऋषि परशुराम की पराक्रम पर प्रकाश डालते हुए अच्छे कर्मों का गुणगान किया। ऋषि परशुराम भगवान शिव के सच्चे भक्त एवं प्रिय शिष्य थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी परशुराम के बारे लोगो को जानकारी दिए।

जयंती के मौके पर आशीर्वाद चिकित्सालय द्वारा गरीब मरीजों का मुफ्त चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इस मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, अवध किशोर मिश्रा, कुंदन मिश्रा, उज्वल कश्यप, राजा, हरिद्वार सिंह, अर्जुन, नीतीश कुमार सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

अवैध मादक पदार्थ कांड के 4 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पोल्ट्री फार्म के अंदर की जा रही थी डोडा की चूर्ण तैयार

गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ कांड के 4 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 2 दिसंबर 2019 को मोहनपुर थाना कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव स्थित विजय यादव के पोल्ट्री फार्म के पास अंदर बने कमरा में डोडा की चूर्ण तैयार किया जा रहा है और वहां पर तैयार कर रखा हुआ है. जिसके सूचना के आलोक पर पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर छापामारी की गई. 

छापेमारी के क्रम में गठित टीम के द्वारा प्लास्टिक बोरा में 48 किलो डोडा, डोडा पीसने वाला मशीन एवं बिजली उपकरण बरामद किया गया था. जिसके बाद मोहनपुर थाना में नामजद प्राथमिकी कांड संख्या 587/19 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया, जिसके बाद इस घटना में लगातार छापेमारी करते हुए कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त विजय यादव, पिता द्वारिका यादव, ग्राम बैजनाथपुर, थाना मोहनपुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में इर्द पर्व को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च, विभिन्न जगहों से गुजरी फ्लैग मार्च

गया/शेरघाटी। ईद पर्व को लेकर मद्देनज़र शेरघाटी प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाली गयी है जो स्थानीय शहर के मुख्य मार्ग के अलावा शहर के अन्य मुहल्ले से गुजरी।

फ्लैग मार्च अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण के नेतृत्व में निकाला गया। जिसमें शेरघाटी एसडीपीओं डा0 के0 रामदास के अलावा बड़ी तादात में पुलिस बल के जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च शेरघाटी थाना परिसर से शुरू हुआ और शहर के मुख्य मार्ग गोला बाजर होते हुए शहर के अन्य मुहल्ले से गुजरते हुए आखिरकार शेरघाटी थाना परिसर पहुंची और जहां मार्च का सम्पन्न हुआ।

सम्पन्न फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष शेरघाटी राजकिशोर सिंह के अलावा अंचल अधिकारी शेरघाटी सुधीर तिवारी आदि शरीक हुए। वही, दूसरी ओर अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण की अघ्यक्षता में आज दिन शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में ईद को लेकर शान्ति समिति की बैठक आहूत हुई। जिसमें अनुमंडल वासियो से आपसी सौहदपूर्ण वातावरण में ईद उल फितर पर्व मनाने के अपील की गई।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी में अज्ञात चोरों ने एक घर से हजारों रुपए मूल्य के नकदी व कीमती सामान की कर ली चोरी

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक सुदूरवर्ती गांव में अज्ञात चोरों ने घर से हजारों रुपए मूल्य के नकदी व कीमती सामान की चोरी कर ली है। मामला दखिन खाप गांव से जुड़ा है।

जहां बीते रात चोरों ने महेन्द्र यादव शख्स के घर में दाखिल हुए और घर में रख तकरीबन आधा दर्जन बक्से अपने साथ ले गए और पास ही स्थित आहर में जहां उनका ताला तोड़ा और अन्य समान छोड़कर नगदी समेत गहने उठा ले गये। गृहस्वामी को चोरी की घटना की जानकारी सुबह होने पर घर में चोरी होने का एहसास हुआ। जब बंद पड़े कमरे में लगी ताला टूटा हुआ पाया। घटना के रात महेन्द्र यादव की पत्नी घर में मौजूद थे और अन्य सदस्य रिश्तेदार के गांव गए थे। 

खोजबीन के तदोपरान्त पास ही स्थित आहर में सारे बक्से पड़ा मिला। जिसमें रखे गहने व नगदी को गायब पाया, हालांकि अन्य सामान बिखरे थे। सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मौके पर मौजूद शेरघाटी थाना में तैनात एसआई ने बताया की चोरी की पड़ताल को लेकर डॉग स्काई को बुलाया गया, जिसका इंतजार की जा रही है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील फोटो बनाकर शेयर करने वाला एक आरोपी पकड़ाया, SSP ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती कि सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो शेयर करने वाला एक आरोपी को पंचानपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 22 मार्च 2023 को एक लड़की के द्वारा पंचानपुर थाने में लिखित शिकायत किया गया था कि गुरुआ थाना क्षेत्र के रहने वाला दीपक कुमार, पिता राजा सिंह द्वारा इंस्टाग्राम से फोटो को संपादन करके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस संबंध में पंचानपुर थाना कांड संख्या 192/23 आईटी एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में कांड के आरोपी दीपक कुमार, पिता-राजा सिंह को छापामारी कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पंचानपुर थाना द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गया नगर निगम के सभाकक्ष में गर्म हवाएं एवं लू से आम नागरिकों को बचाव हेतु वार्ड पार्षदों को दिया गया प्रशिक्षण

गया। गया नगर निगम के सभाकक्ष में गर्म हवाएं एवं लू से आम नागरिकों को बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सभी वार्ड पार्षदों को जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में किया गया है. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा गर्म हवाएं एवं लू से बचाव हेतु पावर प्वाइंट के माध्यम से विस्तृत जानकारी और जापानी इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए भी जानकारी दी गई। 

उक्त प्रशिक्षण में गया नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, जिला प्रोग्राम प्रबंधक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा जारी निम्न एडवाइजरी को आमस नागरिकों को जागरूक करने हेतु अवगत कराने का टिप्स बताया गया। 

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय

क्या करें:-

  ●जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें।

  ●सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें। 

  ● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने।धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।

  ●हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।

  ●घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

  ●अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।

  ●स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।

  ●अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें

  ●जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

  ●अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।

  ●चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।

  ●ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।

  ●यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

  ● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।

लू लगने पर क्या करें

  ●लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

  ●लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।

  ●उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

  ●उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

  ●उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 

  ●लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

शेरघाटी में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक, अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा किया गया कारवाई का उठाया मुद्दा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई। जिसकी अघ्यक्षता प्रखंड प्रमुख शेरघाटी नरेश कुमार ने की। बैठक की शुरूआत गत बैठक के संपुष्टि के साथ की गई। 

तदोपरान्त समिति सदस्यों की ओर से बार पंचायत अन्तर्गत बिच्छोतिया आहर पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा की गई कारवाई का मुद्दा उठाया। साथ ही भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन बन्दोस्ती के 

 अलावा उक्त जमीन की जमाबन्दी की कारवाई में तेजी लाने की मांग की गयी। 

गत विषय वर्ष के दरमियान पीएचडी विभाग द्वारा पंचायत के किन-किन गांवों में चापाकल लगाई गया उसका ब्यौरा प्रस्तुत करने का बैठक में शामिल विभाग के प्रतिनिधी को कहा गया। साथ ही चालू वर्ष के दौरान प्रस्तावित चापाकल की संख्या उजागर करने का मुद्दा उठाया गया। बैठक में कई विभाग के प्रतिनिधि नही शामिल हुए।

जिसको लेकर भी समिति सदस्यों की ओर से नाराजगी ब्यक्त किया गया। साथ ही आगामी बैठक में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप-प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशान्त कुमार प्रसून, अंचल अधिकारी सुधीर तिवारी, पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र चौधरी के अलावा कई अन्य पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत मुखिया शरिक हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

ईद शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर डोभी थानाध्यक्ष ने किया शांति समिति की बैठक

गया/डोभी। डोभी थाना परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। बैठक में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने ईद मनाने को लेकर होने वाले समस्याओं को सुना। उपस्थित लोगों ने कहा कि ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।

इस मौके पर कहीं भी उपद्रव करने वाले की पहचान की जाय। वही ईद के लिए नमाज पढ़ने के लिए आने जाने वालों की सुविधा का ख्याल रखा जाए। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी ईद मनाने वालों की सुविधाओं की ख्याल रखने की अपील की गई। 

इस बैठक में ग्राम पंचायत घोड़ा घाट के मुखिया पति बाढो यादव, ग्राम पंचायत कुशा वीजा के मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लल्लू, आफताब आलम, मोहम्मद निसार, मोहम्मद नौशाद सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

गया जिला पूरे बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हासिल किया प्रथम स्थान, उप विकास आयुक्त को सम्मान पत्र एवं अवार्ड से किया सम्मानित

गया। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गया जिला में 01 लाख 02 हजार से अधिक आवासों को पूर्ण कराया गया है। पूरे बिहार राज्य में गया जिला में सबसे अधिक आवासों को पूर्ण कराया गया है। इस हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के परफॉर्मेंस (प्रदर्शन) के आधार पर जिला को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान पत्र एवं अवार्ड दिया गया है। 

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त तथा ग्रामीण विकास विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दिया है। यह अवार्ड एवं सम्मान पत्र सचिव, ग्रामीण विकास एवं आवास विभाग द्वारा उप विकास आयुक्त विनोद दूहन को दिया गया है। श्री दूहन द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के फलस्वरुप आज गया जिला पूरे बिहार प्रदेश में सबसे अधिक लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाने में सफल रहा है।

शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के मिशन हर घर रक्तदाता के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

गया। शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के मिशन हर घर रक्तदाता के तहत ग्रामीण इलाकों में मानपुर के अलीपुर बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन बुनियादगंज थाना के एसआई पद्माकर उपाध्यय एवं एएसआई सुरेंद्र चौबे और यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सोनी कुमार वर्मा ने भगत सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि और रिबन काटकर किया और लोगों को मनोबल बढ़ाया।

पुलिस पदाधिकारी ने शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्य समाज के लिए प्रेरणाशील है। हर युवा को जुड़ कर रक्तदान करनी चाहिए। रक्तदान महादान होता है। शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड पिछले 2 वर्षों से लगातार पूरे बिहार में गया को प्रथम स्थान पर पहुंचा दिया है। 2022 में (786 Unit) 1 दिन में और 2023 में (802 Unit) 1 दिन में रिकॉर्ड है।

रक्तदान करने वाले

सुदीप गुप्ता, श्रवण कुमार, मनीष कुमार, छोटू वर्मा, गुलशन कुमार, आकाश कुमार, मुकेश कुमार, रामचंद्र जी, विकास कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार,, समाजसेवी अनिल स्वामी, संरक्षक अनंतधीश अमन मौजूद रहे।