झारखंड राज्य किसान सभा की बैठक , सुखाड़, राहत, वनपटटा, और हाथियों के आतंक, जैसे मुद्दा पर हुई चर्चा
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपने और समस्याओं के निदान की मांग करने का लिया गया निर्णय
रांची: झारखंड राज्य किसान सभा की बैठक सुफल महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दिशा निर्देश के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद उपस्थित थे।
बैठक में सभी किसानों को सुखाड़ राहत देने, वनपटटा, मनरेगा , हाथियों का आतंक, किसानों के धान के बकाए का भूगतान सहित किसान मुद्दों पर राज्य व्यापी आंदोलन तेज करने, शीघ्र मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ज्ञापन सौंपने , 9 मई को रांची के बुंडू में शहीद मेला आयोजित करने, 9 जून को बिरसा उलगुलान दिवस,30, जून हुल दिवस तथा 10 जून को राज्यस्तरीय कन्वेंशन रांची में करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही दिल्ली में चल रहे मनरेगा आन्दोलन के समर्थन में 20 से 22 मई तक एकजुटता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में महासचिव सुरजीत सिन्हा, राज्य अध्यक्ष सुफल महतो, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव स्वपन महतो, असिम सरकार,अशोक शाह,परसुराम महतो,शंकर उरांव, दिवाकर मुंडा,निलकांत मुंडा,विसमवर महतो,गोपीन सोरेन, श्यामसुंदर महतो,जनता उरांव आदि उपस्थित थे।
Apr 21 2023, 16:05