/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz शेरघाटी में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक, अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा किया गया कारवाई का उठाया मुद्दा Gaya City News
शेरघाटी में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक, अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा किया गया कारवाई का उठाया मुद्दा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई। जिसकी अघ्यक्षता प्रखंड प्रमुख शेरघाटी नरेश कुमार ने की। बैठक की शुरूआत गत बैठक के संपुष्टि के साथ की गई। 

तदोपरान्त समिति सदस्यों की ओर से बार पंचायत अन्तर्गत बिच्छोतिया आहर पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा की गई कारवाई का मुद्दा उठाया। साथ ही भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन बन्दोस्ती के 

 अलावा उक्त जमीन की जमाबन्दी की कारवाई में तेजी लाने की मांग की गयी। 

गत विषय वर्ष के दरमियान पीएचडी विभाग द्वारा पंचायत के किन-किन गांवों में चापाकल लगाई गया उसका ब्यौरा प्रस्तुत करने का बैठक में शामिल विभाग के प्रतिनिधी को कहा गया। साथ ही चालू वर्ष के दौरान प्रस्तावित चापाकल की संख्या उजागर करने का मुद्दा उठाया गया। बैठक में कई विभाग के प्रतिनिधि नही शामिल हुए।

जिसको लेकर भी समिति सदस्यों की ओर से नाराजगी ब्यक्त किया गया। साथ ही आगामी बैठक में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप-प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशान्त कुमार प्रसून, अंचल अधिकारी सुधीर तिवारी, पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र चौधरी के अलावा कई अन्य पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत मुखिया शरिक हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

ईद शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर डोभी थानाध्यक्ष ने किया शांति समिति की बैठक

गया/डोभी। डोभी थाना परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। बैठक में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने ईद मनाने को लेकर होने वाले समस्याओं को सुना। उपस्थित लोगों ने कहा कि ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।

इस मौके पर कहीं भी उपद्रव करने वाले की पहचान की जाय। वही ईद के लिए नमाज पढ़ने के लिए आने जाने वालों की सुविधा का ख्याल रखा जाए। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी ईद मनाने वालों की सुविधाओं की ख्याल रखने की अपील की गई। 

इस बैठक में ग्राम पंचायत घोड़ा घाट के मुखिया पति बाढो यादव, ग्राम पंचायत कुशा वीजा के मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लल्लू, आफताब आलम, मोहम्मद निसार, मोहम्मद नौशाद सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

गया जिला पूरे बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हासिल किया प्रथम स्थान, उप विकास आयुक्त को सम्मान पत्र एवं अवार्ड से किया सम्मानित

गया। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गया जिला में 01 लाख 02 हजार से अधिक आवासों को पूर्ण कराया गया है। पूरे बिहार राज्य में गया जिला में सबसे अधिक आवासों को पूर्ण कराया गया है। इस हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के परफॉर्मेंस (प्रदर्शन) के आधार पर जिला को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान पत्र एवं अवार्ड दिया गया है। 

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त तथा ग्रामीण विकास विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दिया है। यह अवार्ड एवं सम्मान पत्र सचिव, ग्रामीण विकास एवं आवास विभाग द्वारा उप विकास आयुक्त विनोद दूहन को दिया गया है। श्री दूहन द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के फलस्वरुप आज गया जिला पूरे बिहार प्रदेश में सबसे अधिक लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाने में सफल रहा है।

शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के मिशन हर घर रक्तदाता के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

गया। शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के मिशन हर घर रक्तदाता के तहत ग्रामीण इलाकों में मानपुर के अलीपुर बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन बुनियादगंज थाना के एसआई पद्माकर उपाध्यय एवं एएसआई सुरेंद्र चौबे और यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सोनी कुमार वर्मा ने भगत सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि और रिबन काटकर किया और लोगों को मनोबल बढ़ाया।

पुलिस पदाधिकारी ने शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्य समाज के लिए प्रेरणाशील है। हर युवा को जुड़ कर रक्तदान करनी चाहिए। रक्तदान महादान होता है। शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड पिछले 2 वर्षों से लगातार पूरे बिहार में गया को प्रथम स्थान पर पहुंचा दिया है। 2022 में (786 Unit) 1 दिन में और 2023 में (802 Unit) 1 दिन में रिकॉर्ड है।

रक्तदान करने वाले

सुदीप गुप्ता, श्रवण कुमार, मनीष कुमार, छोटू वर्मा, गुलशन कुमार, आकाश कुमार, मुकेश कुमार, रामचंद्र जी, विकास कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार,, समाजसेवी अनिल स्वामी, संरक्षक अनंतधीश अमन मौजूद रहे।

ईद उल फितर को लेकर DM-SSP की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में ईद उल फितर (ईद) को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई।

बैठक में शांति समिति के एक एक कर सभी सदस्यों ने अपनी बातों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने मस्जिदों/ईदगाहो के आस पास पूरी साफ सफाई, विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति, पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने हेतु नगर आयुक्त गया नगर निगम, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल गया, कार्यपालक अभियंता विद्युत शहरी को निर्देश दिया। अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी फायर ब्रिगेड के वाहन को तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 0631-2222253 है।

शांति समिति के गणमान्य व्यक्तियों ने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखा जाय। जिला प्रशासन आमजनों से अपील करता है कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें। अफवाहों पर ध्यान न दें। ज़िला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यम से लगातार निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि ईद की नवाज सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ होते हुए गया गांधी मैदान में सुबह 7:30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी तथा सबसे अंतिम ईद की नवाज कर्बला पंचायती अखाड़ा में सुबह 10 बजे होगी।

बताया गया कि गांधी मैदान में तीन से चार हजार रोजेदारों द्वारा सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाएगी। जिला पदाधिकारी नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था के साथ-साथ पानी टैंकर भी उपलब्ध रखें। उन्होंने कहा कि आपने जमादारों को निर्देशित करें कि पर्याप्त सफाई कर्मी के साथ संबंधित स्थानों पर मौजूद रहते हुए निरंतर सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि सुबह 4:30 बजे के आसपास वाटर सप्लाई चालू कर दें। जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित सदस्यों को कहा कि जिस तरह से जिले में रामनवमी पर्व को काफी अच्छे तरीके से संपन्न कराया है। उसी तरह इस ईद पर्व को आपसी भाईचारे के साथ संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व में घटित घटनाओं वाले विवादित स्थलों पर ईद पर्व के अवसर पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उन स्थलों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आपसी संप्रदायिक सौहार्द बना रहे।

उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर विभिन्न स्थानो पर मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगा। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि हीटवेव को ध्यान में रखते हुए अर्ली मॉर्निंग भी ईद की नमाज अदा कर ले। वरीय पुलिस अधीक्षक ने ईद के अवसर पर कहा कि अर्ली मॉर्निंग सभी संबंधित थाना विभिन्न धार्मिक स्थानों के समीप पेट्रोलिंग करवाना सुनिश्चित करें तथा वह स्थान जहां बड़े गश्ती वाहन नहीं जा सकेंगे उन स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था संधारित रखेंगे।

गया में मध्यान भोजन खाने से कस्तूरबा विद्यालय के एक साथ 40 स्टूडेंट्स बीमार : भोजन खाने के बाद अचानक आने लगी चक्कर और उल्टी

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मध्यान भोजन खाने से एक साथ 50 स्टूडेंट्स से अधिक बीमार हो गए है। दरअसल यह घटना गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के तहत आनेवाले मैगरा कस्तूरबा विद्यालय का है। आनन-फानन में 24 छात्राओं को डुमरिया सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन छात्राएं गंभीर हैं। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे से स्कूल में हड़कंप है। इस संबंध में कस्तूरबा विद्यालय के प्रधान नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मध्याह्न भोजन खाने से स्टूडेंट्स की अचानक तबीयत खराब होने लगी। वे चक्कर खाने लगे व उल्टी करने लगे, तभी एंबुलेंस के सहारे 24 बच्चों को डुमरिया अस्पताल में भेजा गया है। वहीं, डॉक्टर की एक टीम कस्तूरबा विद्यालय में आकर सभी बच्चों का इलाज कर रही है।

जानकारी के मुताबिक रसोईया ने खाना बनाने के दौरान घोर लापरवाही की है। उसके द्वारा लापरवाही बरते जाने की बात सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इस पर कस्तूरबा विद्यालय के प्रधान कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक बच्चे की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज डुमरिया अस्पताल में किया जा रहा। साथ ही बीमार होनेवाली छात्राओं के अभिभावकों को सूचित किया गया है। 

वहीं, गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम को सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को तुरंत कस्तूरबा विद्यालय में जाकर देखने का निर्देश दिया है। पूरी घटना की जांच हेतु ज़िलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी की संयुक्त जांच समिति बनाई गई है, अगर कोई लापरवाही सामने आती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गया में अडानी गैस प्लांट में लगी आग : बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से प्लांट के अंदर रखा समान जलकर नष्ट

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के उतलीबारा पंचायत के सीमा क्षेत्र असुररैन गांव के पास (केवाल पहाड़) मंगलवार को अडानी गैस प्लांट में दोपहर एक बजे आग लगने से प्लांट के अंदर रखा प्लास्टिक पाइप जलकर नष्ट हो गया।

आग लगने का कारण बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी (शार्टसर्किट) बताया गया। आग लगने पर प्लांट के अंदर से काला धुंआ उठने लगा था। आग लगने की जानकारी पाकर अग्निशामक दल गया पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका। नहीं तो बहुत बड़ी हादसा हो सकता था।

जिस जगह पर आग लगी उसी जगह से अडानी ग्रुप का प्राकृतिक खाना बनाने वाला पाइप लाइन बिछाया गया है। अग्निशामक दल को आग बुझाने में लगभग दो घंटा लग गया। मुखिया कंचन देवी ने बताया आग कम्पनी की लापरवाही से लगा है। कई दिन से ट्रांसफार्मर से शार्टसर्किट होकर चिंगारी निकल रहा था। जिसे ठीक कराने का प्रयास नहीं किया गया।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

शेरघाटी में आगजनी की घटना में महिला झुलसी, चपेट में आने से जल कर एक गाय की मौत, लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक


गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को आगजनी की घटना में बड़े पैमाने पर जान-माल की नुकसान हुए है। मामला झौर गांव से जुड़ा है जहां दोपहर के वक्त टेनी यादव का घर में आग लग गई। आग लगने का वजह का पता नही चल सका है। घटना के वक्त घर सभी सदस्य घर के अन्दर आराम कर रहें थे, जिसकी चपेट में आकर पड़ोसी अवधेश चौधरी के मकान भी आ गई और देखत-देखते दोनों की मकान जलकर पुरी तरह से खाक हो गया।

उक्त दौरान टेनी यादव के 35 वर्षीय पत्नी बुरी तरह से झुलस गई। जिसे इलाज के अनुंडलीय अस्पताल ले जाया गयां। जहां प्राथमिक उपचार के तदोपरान्त बेहतर ईलाज के लिए जिसे रेफर कर दिया गया। उक्त दौरान घर में बंधी एक गाय की झुलस कर मौत हो गई। आगजनी की इस घटना में घर के सारे सामान जलकर खाक हो गए।

जिसमें लाखों रूपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, तब तक काफी देर हो चुके थे। आगजनी की घटना पर राजद नेता दिनेश यादव ने दुखद व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल शासन एवं प्रशासन से उचित अर्थिक मदद पहुंचाने की मांग किया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में भाजपा का विस्तार : जिलाध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी, जिलाध्यक्ष ने कहा- नए टीमों के साथ पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

गया। बिहार के गया में भारतीय जनता पार्टी संगठन का विस्तार किया गया. पार्टी का विस्तार भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह के हस्ताक्षर से जारी की गई। जिसमें आठ उपाध्यक्ष में पुनः राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, डॉ अनुज कुमार, अजय कुमार तनी सहित गजेंद्र दास, करुणा कुमारी, योगेश कुमार, प्रीति सिंह, संफूल देवी को बनाया गया।

जबकि महामंत्री पद पर गोपाल यादव, रंजन कुमार, पप्पू चंद्रवंशी को बनाया गया। मंत्री पद पर विनोद सिंह, धर्मेंद्र यादव, कमल सिन्हा, सुधांशु मिश्रा, नीमा देवी, ललिता देवी, भुवन मोहिनी, वंदना कुमारी एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल उर्फ पप्पू को बनाया गया। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर को बनाया गया है जबकि 6 मोर्चा का गठन किया गया।

युवा मोर्चा आकाश जयदेव गिरी, महिला मोर्चा करुणा सिंह, किसान मोर्चा राहुल कुमार, पिछड़ा मोर्चा प्रशांत कुमार, अनुसूचित मोर्चा देवानंद पासवान एवं अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद मुजाहिद मासूम एवं जिला कार्यालय मंत्री राजेश कुमार को बनाया गया एवं 43 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा की जिस तरह से पूर्व में संगठन कार्य कर प्रदेश संगठन में प्रथम स्थान है। पुनः नए टीमों के साथ संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मगध मेडिकल अस्पताल में बनाए गए डेडीकेटेड हिट स्टॉक वार्ड : 100 बेड उपलब्ध है हीट स्टॉक वार्ड, DM ने लिया जायजा

गया। गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बनाए गए डेडीकेटेड हिट स्टॉक वार्ड का जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जायजा लिया। यहां कुल 50 बेड को फंक्शनल कराया गया है, ताकि हीटवेव से संबंधित कोई भी मरीज आने पर उन्हें क्विक इलाज मुहैया हो सके।

हीट स्टॉक वार्ड में कुल 100 बेड उपलब्ध है। यहां कुल 75 एयर कंडीशन लगाए गए हैं। इस पूरे वार्ड को वाताकुलीन रखा गया है ताकि क्रिटिकल कंडीशन में हीटवेव से पीड़ित मरीज को पूरी अच्छे तरीके से उपचार किया जा सके। जिलाधिकारी ने हीट वेब से पीड़ित मरीजों को कैसे उपचार किया जाता है मरीज को पहले कहां लाया जाएगा तथा क्या-क्या पालन कराया जाएगा इसका पूरी जानकारी लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सुथरा में कमी देखते हुए और बेहतर बनाने का निर्देश दिए। टॉयलेट की नियमित साफ-सफाई करवाने का निर्देश आउटसोर्सिंग एजेंसी को दिया गया। उन्होंने वार्ड में लगाए गए वाटर कूलर पेयजल व्यवस्था को देखते हुए उन्हें पर्याप्त ग्लास एवं निर्बाध बिजली रखने का निर्देश दिए ताकि ठंडा पानी मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बेड पर स्लाइन स्टैंड अनिवार्य रूप से रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें स्लाइन वाटर चढ़ाने में दिक्कत ना हो। उन्होंने निर्देश दिया कि डीप फ्रीजर तथा पर्याप्त आइस पैक इसी वार्ड में रखें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा की उपलब्धता की जांच की कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध है इन सभी को देखा तथा एक्सपायरी डेट की भी जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि गर्मी के पीक सीजन अर्थात हीटवेव के दौरान लगाए गए एयर कंडीशन को पूरी मेंटेनेंस रखने हेतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी एक टीम सेपरेट रखें ताकि एयर कंडीशन खराब होने पर उसे तुरंत मरम्मत कराया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिया कि रोस्टर बनाते हुए डॉ जीएनएम तथा एएनएम की प्रतिनियुक्ति रखें। साथ ही जो डॉक्टर तथा एएनएम इमरजेंसी ड्यूटी में लगाए जाएंगे उन्हें अच्छी तरीके से एसओपी के अनुसार ब्रीफिंग अगले 2 दिनों के अंदर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित चिकित्सकों को नामित करते हुए उनका लिस्ट तैयार करें। ऑक्सीजन फ्लो मीटर नियमित रूप से जांच करते रहें। उन्होंने निर्देश दिया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल परिसर के विभिन्न बिंदुओं पर शुद्ध शीतल पेयजल हेतु मटका लगवाना सुनिश्चित करें तथा खराब पड़े आर ओ वाटर को मरम्मत करवाएं।