गया जिला पूरे बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हासिल किया प्रथम स्थान, उप विकास आयुक्त को सम्मान पत्र एवं अवार्ड से किया सम्मानित
गया। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गया जिला में 01 लाख 02 हजार से अधिक आवासों को पूर्ण कराया गया है। पूरे बिहार राज्य में गया जिला में सबसे अधिक आवासों को पूर्ण कराया गया है। इस हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के परफॉर्मेंस (प्रदर्शन) के आधार पर जिला को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान पत्र एवं अवार्ड दिया गया है।
जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त तथा ग्रामीण विकास विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दिया है। यह अवार्ड एवं सम्मान पत्र सचिव, ग्रामीण विकास एवं आवास विभाग द्वारा उप विकास आयुक्त विनोद दूहन को दिया गया है। श्री दूहन द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के फलस्वरुप आज गया जिला पूरे बिहार प्रदेश में सबसे अधिक लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाने में सफल रहा है।
Apr 20 2023, 20:29