आखिर बागी क्यों हुए कई प्रत्याशी और क्या पड़ेगा चुनाव पर असर
तुलसीपुर/ बलरामपुर ।आखिर प्रत्याशी बागी क्यों हुए और इससे चुनाव में क्या फर्क होगा आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर बागी प्रत्याशियों मैं जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है राहुल सोनी कक्कू से बात करने पर पता चला कि हम कई वर्षों से नगर की जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं। हमने नगर की जनता के लिए बहुत से काम किए हैं विकास के क्षेत्र में भी योगदान करते रहे हैं। फिर मेरा टिकट क्यों काटा गया सवाल जिला स्तर के पदाधिकारियों से है के ऊपर नाम भेजा ही नहीं गया जो लिस्ट है उसे क्या कह के नामों को हटाया गया है इसे सार्वजनिक करना चाहिए ।
उनका यह भी कहना है कि बसपा की तरह भाजपा में भी हो रहा है आखिर प्रत्याशी बागी क्यों ना बने वही इस विषय पर मुन्नू तिवारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं लगातार कई वर्षों से भाजपा के हर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही समाज के हर वर्ग की सेवा करने का प्रयास करते रही और सीट महिला होने के नाते मेरा पहला हक बनता है। हम लोगों को पार्टी ने दरकिनार कर जिले वालो ने ऊपर कैसी लिस्ट भेजी जो हमको पता नहीं है लेकिन हमारे साथ जास्ती हुई है। इसी क्रम में बनारसी लाल मोदनवाल जो बरसों से भाजपा में हैं और जनता से जुड़कर भाजपा से जनता की सेवा करते रहे अब उनका आखिरी बार टिकट मांगना भी बेकार चला गया इनका भी कहना है कि हम लोगों का नाम यहीं से निरस्त कर दिया गया और पार्टी में दूसरों को टिकट दे दिया।
वहीं आम नागरिक से बात करने पर उन लोगों का कहना है कि भाजपा ने टिकट सही वितरण ना कर बागियों को जन्म दिया है और इससे चुनाव प्रभावित ही होगा । तमाम जिताऊ सभासद जिनका अपने वार्ड में बहुत ही अच्छा कार्य रहा है । उनमें भी कई लोगों के टिकट काट दिए गए और वह भी अब बागी प्रत्याशी के रूप में अपना कौशल दिखाने को मजबूर हैं कुछ सभासदों का तो कहना है कि मैंने दो दो बार विजयश्री हासिल की और बहुत ही अच्छे वोटों से जीतता रहा हमारे टिकट ना मिलने से हमारे वार्ड के नागरिक भी निराश हैं । जिनको जिनको भाजपा से टिकट नहीं मिला है । अधिकतर सभासद बागी उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और इससे चुनाव में खासा फर्क दिखेगा ।
दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी लोगों से मिलकर भाजपा को जिताने के प्रयास में लगे हैं इसी क्रम में अरुण देव आर्य बबलू के प्रतिष्ठान में एक विशेष बैठक की गई जिसमें तुलसीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विक्की सिंह भी मौजूद रहे प्रत्याशी ने लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि एक बार सिर्फ एक बार हमें मौका दे दे हम आपकी सेवा में ही रहेंगे । सुनने में आया है कि आज प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल तुलसीपुर आ रहे हैं और बागियों को मनाने का प्रयास करेंगे लगभग 20 वर्षों से तुलसीपुर में चेयरमैन पद पर आसीन नहीं हो पाए हैं और निर्दलीय प्रत्याशी तथा एक बार सपा प्रत्याशी ही कुर्सी पर आसीन हैं इस बार भाजपा का प्रयास होगा कि इस खराब रिकॉर्ड को सही किया जाए और चेयरमैन की कुर्सी पर भाजपा का ही कोई उम्मीदवार रहे यदि इस बार भी चेयरमैन के पद पर भाजपा आसीन नहीं हो पाती है तो यह लगातार 25 वर्षों का रिकॉर्ड होगा ।
Apr 20 2023, 13:09