बलरामपुर में धूमधाम से मनाया गया डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती
बलरामपुर (तुलसीपुर )। जनपद बलरामपुर में आज 14 अप्रैल को डा. भीम राव अम्बेडकर जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों में डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा माल्र्यापण/पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। डा0 भीम राव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को ब्रिटिश भारत के मध्य भारत प्रांत में स्थित महू नगर सैन्य छावनी में हुआ था, जो वर्तमान महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में आंबडवे गाँव के निवासी थे।
डा0 भीम राव अम्बेडकर जयन्ती कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात् कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उनके चित्र पर माल्र्यापण/पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके अतिरिक्त विकास भवन प्रांगण, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जनपद न्यायाधीश प्रांगण, बीएसए, डीआईओएस कार्यालय व समस्त तहसीलों एवं कार्यालयों में डा. भी राव अम्बेडकर जयन्ती धूमधाम से मनाया गया।
असहायों, कमजोरों व निर्बलों की मदद कर निःस्वार्थ सेवा करें: डीएम
जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की गयी कि बाबा साहेब के जीवन संघर्ष एवं किये गये अतुलनीय कार्यों का अपने जीवन में लाए तथा जितना हो सके, जो जिस पद पर है, दलितों, असहायों, कमजोरों व निर्बलों की मदद कर निःस्वार्थ सेवा करें तथा उन्हें शासन की लाभपरक योजनाओं से आच्छादित करें।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि डा0 भीम राव अम्बेडकर साहेब समाज में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए बचपन से ही समाज को एकता के सूत्र में बांधना चाहते थे, लेकिन उस समय वह काफी छोटे थे। जैसे-जैसे वह बड़े होते गये उनका चरित्र भी उतना गम्भीर और ओजस्वी होता गया। उन्हें पढ़ाई का शौक था। वे देश-विदेश के दार्शनिकों द्वारा लिखी पुस्तकें पढ़ें। वे विदेश में दो बार पीएचडी की डिग्री हासिल की, वे प्रखर वक्ता के साथ ही साथ देश एवं समाज के लिए एक दार्शनिक थे। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किये।
इस अवसर पर भू-लेख अधिकारी/नायब तहसीलदार स्वाति सिंह, डा. कपिल मदान नाजिर कलेक्ट्रेट द्वारा बाबा साहब के जीवन चरित्र एवं किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान नायब नाजिर पवन कुमार, बाबू राम पाण्डेय, रवि शुक्ला, प्रतीक नरेश, कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण, सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार, कृष्ण कुमार गिरि, पवन कुमार व होमगार्ड जवान मौजूद रहे।


Apr 18 2023, 15:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.5k