जजमानी के विवाद में कुमार सानू नाम के पंडा को गंभीर कर देने वाले दे रहे धमकी, झूठा केस में फंसाने की भी कोशिश
गया। शहर के नारायण चूंआ मंगला गौरी के रहने वाले कुमार सानू नाम के पंडा को जजमानी के विवाद में बीते 13 अप्रैल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. गंभीर रूप से घायल कुमार सानू ने बताया है कि उनके ही समाज के कुछ दबंग लोगों ने हमला कर मारपीट कर गंभीर कर दिया था.
इस हमले में भी बुरी तरह से घायल हो गए थे. गया स्टेशन पर यह घटना हुई थी. इस मामले की प्राथमिकी कुमार सानू के द्वारा जीआरपी में दर्ज कराई गई है. वही कुमार सानू का आरोप है, कि केस उठाने के लिए दूसरे पक्ष के लोग धमकी दे रहे हैं और झूठे केस में फंसाने के लिए विष्णुपद थाना में फर्जी आवेदन दिया है. इस संबंध में कुमार सानू ने बताया कि वह नारायण चुंआ मंगला गौरी के रहने वाले हैं और पंडा हैं.
बीते 13 अप्रैल को अपने यात्री को रिसीव करने गया रेलवे स्टेशन गए थे. वहां तीन-चार लोगों ने मेरे साथ गंभीर तरीके से मारपीट किया और मेरे यात्री को जबरन ले जाना चाह रहे थे। रोके जाने पर मेरे साथ इस तरह की घटना की गई और मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
इस मामले की प्राथमिकी उसके द्वारा गया जीआरपी में दर्ज कराई गई है. बताया कि वह 2 दिनों तक अस्पताल में रहे. इस बीच आरोपित पक्ष के लोग केस उठाने के लिए धमकी दे रहे हैं. केस नहीं उठाने पर अब झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं और इस तरह की कोशिश भी कर रहे हैं. बताया कि घटना के चार-पांच दिन बीतने के बाद एक बच्चे को खुद से घायल कर यह फर्जी तरीके से केस करने के लिए विष्णुपद थाना में बैठे हैं और मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. कुमार सानू ने बताया कि इस तरह की आशंका को देखते हुए उसके द्वारा पहले ही कोर्ट में इन्फॉर्मेट्री दी गई थी. पहले से ही आशंका थी कि ये फर्जी केस करने का प्रयास करेंगे.
बताया कि पिछले 2-3 दिनों से केस उठाने की धमकी मिल रही है. कुमार सानू ने मांग किया है कि फर्जी केस करने का प्रयास किया जा रहा है, उसे रोका जाए. पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस तरह के झूठे केस में फंसाने से बचाया जाए. वहीं, मेरे द्वारा जो वास्तविक केस दर्ज किया गया है उसके आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 17 2023, 16:10