डोभी थाने की पुलिस ने सप्ताहिक हॉट धीरजापुल से 28 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
गया/डोभी. डोभी थाने की पुलिस ने सप्ताहिक हॉट धीरजापुल से विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 28 लीटर प्रतिबंधित देसी महुआ चुलाई शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान डोभी चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 धीरजापुल के पास रविवार के दिन लगने वाली सप्ताहिक हॉट से 28 लीटर प्रतिबंधित देसी महुआ चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया।
वही कार्रवाई के दौरान डोभी थाना क्षेत्र के गाड़ी जाम गांव निवासी अर्जुन मांझी का पुत्र पप्पू मांझी के पास से 9 लीटर एवं देवचंद्र मांझी के पुत्र सुरेंद्र मांझी के पास से 9 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान उक्त दोनों तस्कर पुलिस को देख मौके से भागने में सफल रहे। उक्त दोनों तस्करों के विरुद्ध धारा 30 ए बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वही पुलिस के गिरफ्त में आई महिला तस्कर की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी संजय चौधरी की पत्नी 45 वर्षीय मीना देवी को 5 लीटर एवं रामस्वरूप चौधरी के 40 वर्षीय पत्नी रीता देवी के पास से 5 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई है। दोनों महिला तस्कर को एनएच 99 धीरजापुल सप्ताहिक हॉट से गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल चेकअप के बाद सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Apr 17 2023, 15:11