विधायक शिल्पी नेहा तिर्की की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन
चान्हो: शनिवार को विधायक शिल्पी नेहा तिर्की की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विभागों के कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए.
विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा कि गई समस्त बजट घोषणाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने हेतु समस्त अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान में निस्तारण से वंचित रहे प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण कर आमजन को लाभ प्रदान करने की बात कही.
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के लिए विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने की बात कहते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारी गांव में छूटे हुए सभी पात्रों को वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की लिस्ट बनाकर उनका लाभ दिलाएं.
प्रखंड के प्रत्येक पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर इसका क्रियान्वयन करवाया जाय। उन्होंने साफ कहा कि गांव में मास्टर रजिस्टर तैयार किया जाए ताकि आसानी से ये पता लग सके कि किस पात्र को कौन सी योजना का लाभ मिल रहा है और किसे नही मिल रहा है। राशन कार्ड का सत्यापन करवाने के साथ साथ जो भी पात्र छूटे हुये हैं उनका राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई जाये।
इतना ही नही विधायक कहा की
वर्तमान समय में मनरेगा योजना का कार्य पहले की तुलना में काफी धीमा हो गया है.
मनरेगा योजना के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए, साथ ही
मनरेगा के अलावा अन्य विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहा और मनरेगा
योजनाओं को बढ़ावा देने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही अन्य किसी भी परेशानी के लिये तत्काल अवगत कराने के भी निर्देश दिए विशेष कर विधायक ने मनरेगा योजना के कार्य पर जोर देने की बात कही है जिस से मजदूर वर्ग लाभ से वंचित न रहे गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट है जिसका एक मात्र सहारा मनरेगा ही है जो रोज मजदूर रोजी रोटी की तलाश में बाहर पलायन होने से रोकता है.
मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत प्रखंड अध्यक्ष इस्तियाक अंसारी विधायक प्रतिनिधि मंगलेश्वर उरांव अब्दुल्लाह अंसारी शशि साहू प्रमोद लाल जुल्फेकार अली ऐनुल अंसारी इरसाद खान सभी मुखिया गण मनरेगा बीपीओ गुंजन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Apr 17 2023, 11:36