बंगवाडीह में हमारी दृष्टि के बैनर तले अंबेदकर जयंती सह मिलन समारोह का किया गया आयोजन
गया/डोभी। डोभी प्रखंड के कुशा बीजा पंचायत अंतर्गत बंगवाडीह गांव में अंबेदकर जयंती के अवसर पर हमारी दृष्टि के बैनर तले रैली एवम मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बाबा साहेब के प्रतिमा पर उपस्थित महिलाओं ने पुष्पांजलि कर नमन किया। हमारी दृष्टि कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने बताई समाज एवं नारी वादी विचारधारा का पुरजोर समर्थन करते हुए हमारी दृष्टि महिलाओं एवं किशोरियों के साथ मिलकर शिक्षा समता और संगठन के महत्व को लेकर रैली निकाली गई। इसके बाद हमारी दृष्टि कार्यालय स्थित औरवादोहार के बंगवाडीह मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने फीता जोड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
हमारी दृष्टि के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत हरा पौधा देकर किया एवं समूह के सदस्य एवं किशोरियों ने कला जत्था टीम के साथ मिलकर डिजिटल शिक्षा घरेलू हिंसा बाल विवाह, शिक्षा के महत्व, समूह की शक्ति, दहेज प्रथा पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम में विधायिका एवं अन्य अतिथियों में जिला परिषद सदस्य कामेश्वर यादव, लोजपा रामविलास पार्टी के महासचिव मुकेश कुमार यादव, उच्च विद्यालय और वादोहर के प्रधानाध्यापक रामयतन प्रसाद, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष लाल यादव इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में कुल छः प्रखंड के करीब 250 महिलाएं एवं किशोरियों ने भाग लिया एवं बाबा साहब के मार्गदर्शन पर चलने की शपथ ली।
कार्यक्रम का संचालन कुमारी चंद्रमणि, संगीता के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में हमारी दृष्टि गया के सचिव संगीता कुमारी ने उपस्थित सभी महिलाओं के हाथ में रिबन बांधकर एक दूसरे के साथ खड़ा रहने का संकल्प लिया एवं मिलन समारोह की समाप्ति की गई। इस अवसर पर अनुप्रिया, रत्ना प्रिया, प्रेमलता कुमारी, स्नेहा सिन्हा, क्रांति कुमारी, कुसुम कुमारी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Apr 16 2023, 15:54