मिर्जा गालिब कॉलेज के सचिव और प्राचार्य ने किया प्रेस वार्ता : कहां- टॉपर को दिया जाएगा स्कॉलरशिप, सेकेंड इंटरमीडिएट टॉपर छात्रा को मिला चेक
गया। शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी और प्राचार्य डॉ सुजाअत अली खान के द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा और सेकेंड इंटरमीडिएट बिहार टॉपर कोमल कुमारी को दस हज़ार की राशि, मोमेंटो, प्रमाण पत्र, डिक्शनरी और बैग देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ सुजाअत अली खान ने कहा कि इस वर्ष से जो भी इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट के छात्र-छात्राएं टॉप टेन में अपनी जगह बनाएंगी, उसे कॉलेज छात्रवृत्ति समेत वो सब सुविधाएं प्रदान करेंगी, जिससे आगे की पढ़ाई पूरी करने में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का अनुभव न हो.
इस अवसर पर पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी ने कहा कि मिर्जा गालिब कॉलेज हर वो कदम उठा रहा है जो छात्रों के हित में है. हमारे लिए छात्र सर्वोपरि है. हमारी कोशिश है कि छात्र और शिक्षकों के बीच सद्भावना का माहौल हो. श्री शमसी ने कहा कि मिर्जा गालिब कॉलेज छात्रों का पसंदीदा कॉलेज है उसका कारण यह भी है कि हम अनुशासन और सुरक्षा दोनों में किसी के साथ समझौता नहीं करते.
पढ़ाई के साथ अन्य शिक्षण क्रिया भी जरूरी है. इसलिए यहां साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण साफ पानी और प्रदूषण रहित माहौल हमारी पहली प्राथमिकता है. कॉलेज के वोकेशनल कोर्स मैं बहुत सारी कंपनियां आ रही हैं. छात्र-छात्राओं का फीडबैक लिया जा रहा है जिससे पठन-पाठन में पर्याप्त सुधार आया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अध्ययन में किसी प्रकार की कठिनाई को दूर किया जाएगा और छात्र छात्राओं को भटकने नहीं दिया जाएगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 15 2023, 19:56