/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बिजली की शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग, लाखों की नेबारी-गेंहू जली, गुरुआ थाना के पुनौल गांव की घटना Gaya City News
बिजली की शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग, लाखों की नेबारी-गेंहू जली, गुरुआ थाना के पुनौल गांव की घटना

गया/गुरुआ। गुरुआ थाना क्षेत्र के पुनौल गांव में शुक्रवार को बिजली का तार शॉर्ट सर्किट होने से खलिहान में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में आधा दर्जन किसानों का लाखो रुपये की सम्पति जलकर राख हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ एवं शेरघाटी से दो दमकल आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पुहंच गई। इसके बाद भी करीब सैंतीस हजार नेबारी एवं सैकड़ो बोझा गेंहू जल गई। कोलौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामाशीष यादव ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से बिजली का तार टूटकर पुनौल गांव के खलिहान में गिर गई।

जिसके कारण खलिहान में रखे कालीचरण यादव का 6 हजार नेबारी,विनेशर यादव का 20 हजार नेबारी एवं 150 बोझ गेंहू, आदिल खान का 4 हजार नेबारी, पुनरदेव रविदास का 3 हजार नेबारी एवं हादी खान का 4 हजार 2 सौ नेबारी जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना देने के बाद गुरुआ एवं शेरघाटी से दो दमकल पहुँची लेकिन तबतक नेबारी एवं गेंहू का बोझा जल चुकी थी।

घटना स्थल पर पहुचे गुरुआ विधायक व अधिकारी गुरुआ के पुनौल गांव में अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ विधायक विनय कुमार, सीओ मनोज दुब्बे, बीडीओ मनीष कुमार एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पहुचे। विधायक ने अगलगी की घटना की जानकारी किसानों से ली। विधायक ने पीड़ित किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर का शेरघाटी में धूमधाम से मनाई गई जयंती, वक्ताओं ने अपना-अपना विचार रखा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड इलाके के अलग-अलग हिस्से में डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयन्ती समारोह धूम-धाम से मनाई गई। इसी क्रम में शेरघाटी प्रखंड राजद इकाई की ओर से प्रखंड कायार्लय परिसर शेरघाटी में बाबा साहब की जयन्ती मनाई गई। 

जिसमें बड़ी तादात में लोग शरीक हुए और उनकी तैलीय चित्र पर पुष्प व माला अर्पण कर जयन्ती मनाई। जिसकी अध्यक्षता राजद शेरघाटी प्रखंड इकाई के अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने की और मंच का संचालन पूर्व प्रखंड उप-प्रमुख डा0 कृष्ण नन्दन दास ने की।

उक्त मौके पर कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रगट की। कार्यक्रम में क्रमशः प्रमोद वर्मा, कामदेव यादव, राजेश यादव, किशोरी दास, अर्जून दास, उमेश प्रसाद, पूर्व सरपंच रामबली यादव, पप्पू कुमार निराला, अनिल कुमार, शम्भू सिंह आदि शरीक हुए।

इसी प्रकार प्रखंड के चेरकी पंचायत के गांव विष्णपुरा में भी डॉ0 बीआर अंबेडकर संघर्ष समिति के द्वारा बाबा साहब की जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। वही, दूसरी ओर शेरघाटी जदयू प्रभारी वारिस अली खान के नेतृत्व में आमस प्रखंड के गांव महुआंवा एवं शेरघाटी प्रखंड के ढावचिरैयां पंचायत में डॉ0 भीमराव अंबडेकर साहब की जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह

आयुक्त कार्यालय के सभागार में अपर मुख्य सचिव ने मध निषेध व शराबबंदी की समीक्षा बैठक की : स्पेशल रिव्यु चला कर गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश

गया। शहर के आयुक्त कार्यालय सभागार में अपर मुख्य सचिव मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के.के पाठक की अध्यक्षता में मध निषेध/शराबबंदी की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में एक्साइज विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर छापेमारी की जा रही है।

इस वर्ष जनवरी माह में 742 छापेमारी फरवरी में 719 मार्च में 1016 तथा 11 अप्रैल तक 317 छापेमारी की गई है, जनवरी माह में 841 फरवरी माह में 906 माह में 980 तथा 11 अप्रैल तक 355 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस विभाग द्वारा जनवरी माह जनवरी माह में 2812 फरवरी माह में 2978 मार्च में 3397 तथा अप्रैल 11 तारीख तक 826 छापेमारी की गई है तथा जनवरी माह में 885, फरवरी में 478, मार्च माह में 526 एवं 11 अप्रैल तक 206 लोगो की गिरफ्तारी हुई है।

इस प्रकार कुल जनवरी 2023 से अब तक 12867 छापेमारी तथा 5177 गिरफ्तारी की गई है। अपर मुख्य सचिव ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वैसी थाना जो शराबी तत्व की गिरफ्तारी में कमी है वैसे थानाध्यक्षों को स्पेशल रिव्यु करते हुए गिरफ्तारी के मामले में तेजी लाने का निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि एएलटीएफ की टीम बनाकर अच्छे से शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी करावे। देसी शराब जब्ती के समीक्षा के दौरान बताया गया कि एक्साइज विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा जनवरी माह में 7568 लीटर फरवरी माह में 8761 लीटर मार्च माह में 8450 लीटर तथा अप्रैल माह में 2201 लीटर देसी शराब की जब्ती की है।

विदेशी शराब जबकि की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनवरी माह में अट्ठारह सौ 8 लीटर फरवरी माह में 2681 लीटर मार्च माह में 9570 लीटर तथा अप्रैल माह में 743 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। अपर मुख्य सचिव ने सभी पुलिस पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद तथा उत्पाद स्पेक्टर गया को सख्त निर्देश दिया की हर हाल में स्पेशल अभियान चलाते हुए शराब जप्त करें। उन्होंने देसी शराब बनाने वाले लोगों तथा स्थानों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि देसी शराब से संबंधित जिस स्थान से सूचना मिलती है उस स्थान पर त्वरित गति से छापेमारी करें। उन्होंने कहा कि गया जिला बॉर्डर वाला जिला है इसे देखते हुए स्प्रीट मूवमेंट पर पूरी पैनी नजर रखें। जिले में स्प्रीट की घटना कहीं ना हो इसे सुनिश्चित करावे।

गया जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र के साथ-साथ अफीम की खेती शेरघाटी अनुमंडल के क्षेत्र में अवैध रूप से की जाती है जिसमें इस वर्ष लगभग 1300 एकड़ में अफीम गांजा के फसल को नष्ट किया गया है। बैठक में शराब पीने वाले व्यक्ति के निशानदेही पर बड़े शराब सप्लायर की जानकारी लेते हुए उन्हें गिरफ्तार करना में कोताही न बरतें। बैठक में आयुक्त मगध प्रमंडल, आईजी, ज़िलादिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जेल सुपरिटेंडेंट, एक्साइज विभाग के तमाम पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया में एक ऐसा महिला पार्षद जो सफाई कर्मियों के पैर धोकर व तिलक लगाकर किया ऐसा काम, अब खूब हो रही है चर्चा

गया। बिहार के गया में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर एक महिला वार्ड पार्षद ने एक ऐसा काम कर दिया है जो अब खूब चर्चा हो रही है। 

चर्चा इसलिए हो रही है कि गया नगर निगम के महिला वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी और उनके पति दिलीप कुमार मंडल ने लोको कॉलोनी पंच मोहानी के पास नगर निगम के कर्मचारियों को पैर धोकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया है। महिला नगर निगम के वार्ड संख्या 4 के वार्ड पार्षद है। इस दौरान नगर निगम के पार्षद अनुपम कुमारी व उनके पति ने सफाई कर्मियों के पैर धोए और उन्हें तिलक लगाकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर नगर निगम के वार्ड जमादार व कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी और दिलीप कुमार ने बताया कि आज अंबेडकर जयंती है। ऐसे में अंबेडकर जयंती के मौके पर नगर निगम के सफाई कर्मियों को बुलाया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इन कर्मचारियों के बदौलत से ही वार्ड स्वच्छ और सुंदर रहती है। इसलिए पैर धोकर और तिलक लगाकर सम्मानित की गई। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित

गया : जिले के टनकुप्पा प्रखंड के उतली गांव में आज शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा 2023 में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए 50 मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर समाजसेवियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण जिला मुखिया संघ अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव, प्रखंड प्रमुख चिंकी कुमारी, मुखीया प्रतिनिधि उमेश यादव, शिक्षक आलोक कुमार द्वारा दिया गया। मौके पर छात्र-छात्रा पुरस्कार पाकर प्रसन्नता जाहिर किया। 

मुख्य अतिथि राजीव रंजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डा भीम राव अंबेडकर की तरह जीवन मे संघर्ष कर आगे बढ़ो। उनकी तरह मेघावी बनो। ताकि आप देश का भविष्य बन सके।

उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। समय के साथ संघर्ष करने वालो को सफलता मिलती है। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक आलोक कुमार द्वारा किया गया। 

इस मौके पर दिलीप यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश दास, महेंद्र दास, चंदन कुमार, रामचंद्र कुमार सहित अन्य समाजसेवी एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।

गया से राहुल कुमार

*टनकुप्पा में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती, क्लब के सदस्यों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई*

गया : जिले के टनकुप्पा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया. मखदुमपुर गांव मे अंबेडकर क्लब द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जयंती मनाया गया. सुबह में क्लब के सदस्यो द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया.

कार्यक्रम का शुरुआत फीता एवं केक काटकर किया गया. क्लब के सदस्यो ने इस मौके पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि को ब्लू गमछा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया सुनीता कुमारी एवं मुखिया प्रतिनिधि मंटु सिंह ने क्लब के सदस्यो को मंच से आंबेडकर की प्रतिमा निर्माण एवं लोकार्पण कराने का आश्वासन दिया.

इसी तरह प्रखंड के उच्च विद्यालय करियादपुर, मध्य विद्यालय गिंजोई खुर्द, उतलीबारा, ईमाइदपुर, आंबेडकर मंदिर बरतारा, कस्तूरवा विद्यालय, पंचायत एवं प्रखंड जदयू कार्यालय सहित अन्य जगहों पर मनाया गया. इस मौके पर संयोजक बाल्मीकि मांझी, रामलगन रिकियासन, सतेंद्र कुमार गौतम, देवराज मांझी, बिनोद भारती, शम्भु मांझी, जगदीश चौधरी उपस्थित थे.

गया से राहुल कुमार

*जिला पार्षद उपाध्यक्ष ने किया आरटीपीएस भवन का उद्घाटन*

गया : जिले के टनकुप्पा प्रखंड के उतलीबारा पंचायत अंतर्गत तेलबीघा गांव में शुक्रवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन के तहत निर्मित आरटीपीएस सह पंचायत कार्यालय भवन का उद्घाटन जिला पार्षद उपाध्यक्ष डा. शीतल प्रसाद यादव एवं मुखिया कंचन देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। 

उद्घाटन समारोह के मौके पर जीप उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा आज बहुत ही शुभ दिन है। संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती है। पंचायत सरकार भवन में पंचायत की जनता का सारा कार्य अब यही से होगा। मुखिया प्रतिदिन अपने कार्यालय में बैठेगी। साथ मे सरकारी कर्मी भी। सबकी समस्या का समाधान किया जाएगा। अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

पंचायती राज ब्यवस्था के तहत जनता को सभी प्रकार की योजनाओ का लाभ मिलेगा। मुखिया कंचन देवी ने जनता का आश्वस्त किया सभी योजना का लाभ ईमानदारी पूर्वक जनता के बीच पहुंचाया जाएगा। पंचायत को एक विकसित पंचायत बनाना हीं मेरा मुख्य लक्ष्य है। कोई भी जन समस्या हो पंचायत कार्यालय आकर जानकारी दे। निदान अवश्य होगा। 18 महीने के कार्यकाल में पंचायत में बहुत सारे विकास कार्यो को पूरा किया गया है।

आगे भी विकास कार्य चलता रहेगा। आरटीपीएस सह पंचायत भवन का उद्घाटन के मौके पर उपस्थित जनता ने प्रसन्नता ब्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव एवं संचालन ब्यपार मंडल अध्यक्ष टनकुप्पा कपिलदेव यादव ने किया। इस मौके पर उप मुखिया शियाराम मिस्त्री, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि लालु यादव, सरपंच पुतुल देवी, वार्ड सदस्य लाल बाबू अलबेला, पूर्व मुखिया राइस मांझी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष परशुराम प्रसाद, बिंदेश्वरी शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

गया से राहुल कुमार

बाबा साहेब के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : उत्तम कुशवाहा

गया। शहर के नूतन नगर स्थित छात्र जदयू कार्यालय में मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेज में कॉलेज अध्यक्षों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आदेशानुसार भीम चौपाल लगाकर भीम संवाद के माध्यम से बाबा साहेब की जयंती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई गई।

इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें सादर स्मरण एवं नमन करता हूँ। संविधान की रचना में उनके योगदान के साथ-साथ आज़ाद भारत की संस्थाओं के निर्माण में जो उनकी सक्रिय भूमिका रही है, वह अतुलनीय है। सबल और सशक्त भारत के निर्माण में बाबा साहेब हम सबके प्रेरणापुंज हैं। बाबा साहेब ने जिस तरह गरीबों वंचितों, शोषितों और पिछड़ों को आवाज दी। उसी का देन है की हम जैसे पिछड़े अति पिछड़े समाज के लोग नौकरी से लेकर राजनीति तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है।

आज भी बाबा साहेब के विचार समाज के हर तबके को अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की प्रेरणा देता है। ठीक उसी तरह बाबा साहेब की नीतियों पर चलकर हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर तबके हर वर्ग के लोगो की उन्नति और विकाश का काम किया है और उम्मीद करता हूं की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमेशा बिहार प्रगति पथ पर अग्रसर रहे और बिहार को अलग पहचान मिलती रहे। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष रौशन कुमार, अमरजीत कुमार, महासचिव शिव शक्ति सिंह, प्रवक्ता प्रीति यादव, अनिल यादव, हिमांशु, सत्यम, सौरभ रवि, रौशन, बिट्टू समेत कई लोग उपस्थित रहे।

सासंद रहते सपने में आए थे बाबा साहेब : सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दिया अजीबो-गरीब बयान
गया। शहर के गया कॉलेज स्थित रामपुर मुहल्ला में सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर अजीबो-गरीब बयान दिया हैं। सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि सपने में बाबा साहब अंबेडकर आए थे और उन्होंने हमें संविधान से छेड़ छाड़ रोकने को कहा, जिसके बाद मैंने लोकसभा में बिल को फाड़ दिया था। आज बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर की 132वीं जयंती है, शहर से लेकर हर पंचायत में इनकी जयंती को हमसब त्योहार के रूप में मना रहे हैं। चूंकि बाबा साहेब नहीं होते, तो हमारे देश में जितने भी दिग्गज-दिग्गज नेतागण है, वो नहीं होते। एक जो बाबा साहेब हैं, उन्होंने ही हक और अधिकार की बात किए थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय में महिला बिल पास हो रहा था, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान से छेड़छाड़ किया जा रहा था, वे भी बड़े पैमाने पर। मैंने उसे रोका। मैं सांसद रहते आडवाणी के हाथ से छीनकर महिला आरक्षण बिल को फाड़ दिया था, इसलिए बिल को फाड़ा था, उस वक्त बाबा साहेब मेरे सपने में आए थे और कहे थे, संविधान से छेड़छाड़ हो रहा है, उसे रोको और किसी भी कीमत पर रोको। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मै बिल के पक्ष में हूँ। चूंकि महिला का 50 प्रतिशत रिजर्वेशन के पक्ष में हूँ। हर जाति का जनगणना करा लो। मैं महिला बिल खिलाफ नहीं था। 50 प्रतिशत आरक्षण मिले इसलिए उनके हक और अधिकार के पक्ष में हूँ। रिपोर्ट मनीष कुमार।
पितरों के मोक्ष के लिए भूरहा धाम में श्रद्धालुओं ने किया तर्पण

गया : जिले के गुरुआ प्रखंड के भूरहा धाम पर प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को बिषुआ मेला काफी समय से आयोजित किया जा रहे है। इस दौरान मगध प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शुक्रवार को भूरहा धाम पहुंचकर प्राकृतिक जलस्रोत में डुबकी लगाकर भगवान शंकर के साथ बजरंगबली की पूजा अर्चना किया।  

बता दे कि कुछ वर्षों से गर्मी के मौसम में प्राकृतिक जलस्रोत बंद हो जाने के कारण कमेटी के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वही, भूरहा धाम पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचकर अपने पितरों के मोक्ष के लिए तर्पण भी किया।

खबर के मुताबिक सैकड़ों लोग सबसे पहले आकर माथा मुंडन करवा कर उसके बाद वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पिंडदान कर सत्तू और मीठा खाकर मेला का आनंद लिया। वही, गुरारू, रफीगंज, औरंगाबाद, मदनपुर, आमस, सासाराम समेत कई शहर के फुटपाथी दुकानदार व्यवसाय करने में जुटे रहे। 

इधर भूरहा धाम खेल परिसर में कई प्रकार के सर्कस, झूला, ब्रेक डांस मौत का कुआं का मनोरंजन का साधन देखे गए। 

दिलीप कुमार पांडेय की रिपोर्ट