/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया में एक ऐसा महिला पार्षद जो सफाई कर्मियों के पैर धोकर व तिलक लगाकर किया ऐसा काम, अब खूब हो रही है चर्चा Gaya City News
गया में एक ऐसा महिला पार्षद जो सफाई कर्मियों के पैर धोकर व तिलक लगाकर किया ऐसा काम, अब खूब हो रही है चर्चा

गया। बिहार के गया में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर एक महिला वार्ड पार्षद ने एक ऐसा काम कर दिया है जो अब खूब चर्चा हो रही है। 

चर्चा इसलिए हो रही है कि गया नगर निगम के महिला वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी और उनके पति दिलीप कुमार मंडल ने लोको कॉलोनी पंच मोहानी के पास नगर निगम के कर्मचारियों को पैर धोकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया है। महिला नगर निगम के वार्ड संख्या 4 के वार्ड पार्षद है। इस दौरान नगर निगम के पार्षद अनुपम कुमारी व उनके पति ने सफाई कर्मियों के पैर धोए और उन्हें तिलक लगाकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर नगर निगम के वार्ड जमादार व कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी और दिलीप कुमार ने बताया कि आज अंबेडकर जयंती है। ऐसे में अंबेडकर जयंती के मौके पर नगर निगम के सफाई कर्मियों को बुलाया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इन कर्मचारियों के बदौलत से ही वार्ड स्वच्छ और सुंदर रहती है। इसलिए पैर धोकर और तिलक लगाकर सम्मानित की गई। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित

गया : जिले के टनकुप्पा प्रखंड के उतली गांव में आज शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा 2023 में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए 50 मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर समाजसेवियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण जिला मुखिया संघ अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव, प्रखंड प्रमुख चिंकी कुमारी, मुखीया प्रतिनिधि उमेश यादव, शिक्षक आलोक कुमार द्वारा दिया गया। मौके पर छात्र-छात्रा पुरस्कार पाकर प्रसन्नता जाहिर किया। 

मुख्य अतिथि राजीव रंजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डा भीम राव अंबेडकर की तरह जीवन मे संघर्ष कर आगे बढ़ो। उनकी तरह मेघावी बनो। ताकि आप देश का भविष्य बन सके।

उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। समय के साथ संघर्ष करने वालो को सफलता मिलती है। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक आलोक कुमार द्वारा किया गया। 

इस मौके पर दिलीप यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश दास, महेंद्र दास, चंदन कुमार, रामचंद्र कुमार सहित अन्य समाजसेवी एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।

गया से राहुल कुमार

*टनकुप्पा में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती, क्लब के सदस्यों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई*

गया : जिले के टनकुप्पा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया. मखदुमपुर गांव मे अंबेडकर क्लब द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जयंती मनाया गया. सुबह में क्लब के सदस्यो द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया.

कार्यक्रम का शुरुआत फीता एवं केक काटकर किया गया. क्लब के सदस्यो ने इस मौके पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि को ब्लू गमछा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया सुनीता कुमारी एवं मुखिया प्रतिनिधि मंटु सिंह ने क्लब के सदस्यो को मंच से आंबेडकर की प्रतिमा निर्माण एवं लोकार्पण कराने का आश्वासन दिया.

इसी तरह प्रखंड के उच्च विद्यालय करियादपुर, मध्य विद्यालय गिंजोई खुर्द, उतलीबारा, ईमाइदपुर, आंबेडकर मंदिर बरतारा, कस्तूरवा विद्यालय, पंचायत एवं प्रखंड जदयू कार्यालय सहित अन्य जगहों पर मनाया गया. इस मौके पर संयोजक बाल्मीकि मांझी, रामलगन रिकियासन, सतेंद्र कुमार गौतम, देवराज मांझी, बिनोद भारती, शम्भु मांझी, जगदीश चौधरी उपस्थित थे.

गया से राहुल कुमार

*जिला पार्षद उपाध्यक्ष ने किया आरटीपीएस भवन का उद्घाटन*

गया : जिले के टनकुप्पा प्रखंड के उतलीबारा पंचायत अंतर्गत तेलबीघा गांव में शुक्रवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन के तहत निर्मित आरटीपीएस सह पंचायत कार्यालय भवन का उद्घाटन जिला पार्षद उपाध्यक्ष डा. शीतल प्रसाद यादव एवं मुखिया कंचन देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। 

उद्घाटन समारोह के मौके पर जीप उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा आज बहुत ही शुभ दिन है। संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती है। पंचायत सरकार भवन में पंचायत की जनता का सारा कार्य अब यही से होगा। मुखिया प्रतिदिन अपने कार्यालय में बैठेगी। साथ मे सरकारी कर्मी भी। सबकी समस्या का समाधान किया जाएगा। अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

पंचायती राज ब्यवस्था के तहत जनता को सभी प्रकार की योजनाओ का लाभ मिलेगा। मुखिया कंचन देवी ने जनता का आश्वस्त किया सभी योजना का लाभ ईमानदारी पूर्वक जनता के बीच पहुंचाया जाएगा। पंचायत को एक विकसित पंचायत बनाना हीं मेरा मुख्य लक्ष्य है। कोई भी जन समस्या हो पंचायत कार्यालय आकर जानकारी दे। निदान अवश्य होगा। 18 महीने के कार्यकाल में पंचायत में बहुत सारे विकास कार्यो को पूरा किया गया है।

आगे भी विकास कार्य चलता रहेगा। आरटीपीएस सह पंचायत भवन का उद्घाटन के मौके पर उपस्थित जनता ने प्रसन्नता ब्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव एवं संचालन ब्यपार मंडल अध्यक्ष टनकुप्पा कपिलदेव यादव ने किया। इस मौके पर उप मुखिया शियाराम मिस्त्री, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि लालु यादव, सरपंच पुतुल देवी, वार्ड सदस्य लाल बाबू अलबेला, पूर्व मुखिया राइस मांझी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष परशुराम प्रसाद, बिंदेश्वरी शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

गया से राहुल कुमार

बाबा साहेब के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : उत्तम कुशवाहा

गया। शहर के नूतन नगर स्थित छात्र जदयू कार्यालय में मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेज में कॉलेज अध्यक्षों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आदेशानुसार भीम चौपाल लगाकर भीम संवाद के माध्यम से बाबा साहेब की जयंती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई गई।

इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें सादर स्मरण एवं नमन करता हूँ। संविधान की रचना में उनके योगदान के साथ-साथ आज़ाद भारत की संस्थाओं के निर्माण में जो उनकी सक्रिय भूमिका रही है, वह अतुलनीय है। सबल और सशक्त भारत के निर्माण में बाबा साहेब हम सबके प्रेरणापुंज हैं। बाबा साहेब ने जिस तरह गरीबों वंचितों, शोषितों और पिछड़ों को आवाज दी। उसी का देन है की हम जैसे पिछड़े अति पिछड़े समाज के लोग नौकरी से लेकर राजनीति तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है।

आज भी बाबा साहेब के विचार समाज के हर तबके को अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की प्रेरणा देता है। ठीक उसी तरह बाबा साहेब की नीतियों पर चलकर हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर तबके हर वर्ग के लोगो की उन्नति और विकाश का काम किया है और उम्मीद करता हूं की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमेशा बिहार प्रगति पथ पर अग्रसर रहे और बिहार को अलग पहचान मिलती रहे। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष रौशन कुमार, अमरजीत कुमार, महासचिव शिव शक्ति सिंह, प्रवक्ता प्रीति यादव, अनिल यादव, हिमांशु, सत्यम, सौरभ रवि, रौशन, बिट्टू समेत कई लोग उपस्थित रहे।

सासंद रहते सपने में आए थे बाबा साहेब : सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दिया अजीबो-गरीब बयान
गया। शहर के गया कॉलेज स्थित रामपुर मुहल्ला में सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर अजीबो-गरीब बयान दिया हैं। सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि सपने में बाबा साहब अंबेडकर आए थे और उन्होंने हमें संविधान से छेड़ छाड़ रोकने को कहा, जिसके बाद मैंने लोकसभा में बिल को फाड़ दिया था। आज बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर की 132वीं जयंती है, शहर से लेकर हर पंचायत में इनकी जयंती को हमसब त्योहार के रूप में मना रहे हैं। चूंकि बाबा साहेब नहीं होते, तो हमारे देश में जितने भी दिग्गज-दिग्गज नेतागण है, वो नहीं होते। एक जो बाबा साहेब हैं, उन्होंने ही हक और अधिकार की बात किए थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय में महिला बिल पास हो रहा था, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान से छेड़छाड़ किया जा रहा था, वे भी बड़े पैमाने पर। मैंने उसे रोका। मैं सांसद रहते आडवाणी के हाथ से छीनकर महिला आरक्षण बिल को फाड़ दिया था, इसलिए बिल को फाड़ा था, उस वक्त बाबा साहेब मेरे सपने में आए थे और कहे थे, संविधान से छेड़छाड़ हो रहा है, उसे रोको और किसी भी कीमत पर रोको। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मै बिल के पक्ष में हूँ। चूंकि महिला का 50 प्रतिशत रिजर्वेशन के पक्ष में हूँ। हर जाति का जनगणना करा लो। मैं महिला बिल खिलाफ नहीं था। 50 प्रतिशत आरक्षण मिले इसलिए उनके हक और अधिकार के पक्ष में हूँ। रिपोर्ट मनीष कुमार।
पितरों के मोक्ष के लिए भूरहा धाम में श्रद्धालुओं ने किया तर्पण

गया : जिले के गुरुआ प्रखंड के भूरहा धाम पर प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को बिषुआ मेला काफी समय से आयोजित किया जा रहे है। इस दौरान मगध प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शुक्रवार को भूरहा धाम पहुंचकर प्राकृतिक जलस्रोत में डुबकी लगाकर भगवान शंकर के साथ बजरंगबली की पूजा अर्चना किया।  

बता दे कि कुछ वर्षों से गर्मी के मौसम में प्राकृतिक जलस्रोत बंद हो जाने के कारण कमेटी के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वही, भूरहा धाम पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचकर अपने पितरों के मोक्ष के लिए तर्पण भी किया।

खबर के मुताबिक सैकड़ों लोग सबसे पहले आकर माथा मुंडन करवा कर उसके बाद वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पिंडदान कर सत्तू और मीठा खाकर मेला का आनंद लिया। वही, गुरारू, रफीगंज, औरंगाबाद, मदनपुर, आमस, सासाराम समेत कई शहर के फुटपाथी दुकानदार व्यवसाय करने में जुटे रहे। 

इधर भूरहा धाम खेल परिसर में कई प्रकार के सर्कस, झूला, ब्रेक डांस मौत का कुआं का मनोरंजन का साधन देखे गए। 

दिलीप कुमार पांडेय की रिपोर्ट

गया पहुंचे डीजीपी राजविंदर सिंह भाटी, घंटों की हाई लेवल मीटिंग, डीजीपी ने पुलिस कप्तान से विधि व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी लिया

गया। बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भाटी गया पहुंचे जहां सघन समीक्षा बैठक की, जिसमें अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखना, जनता के साथ पुलिस के मजबूत संबंध आदि शामिल हैं. अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. डीजीपी दो दिनों के दौरे पर गया आये हैं.

डीजीपी राजविंदर सिंह भाटी हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में मगध प्रक्षेत्र समेत कई अन्य जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं. मगध प्रक्षेत्र के गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा के अलावा कुछ और जिलों के एसएसपी-एसपी बैठक में शामिल हुए हैं. डीजीपी ने क्रमवार तरीके से संबंधित जिलों के पुलिस कप्तान से विधि व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी हासिल की और फिर विशेष तौर पर निर्देशित किया है.

डीजीपी राजविंदर सिंह भाटी ने बैठक में अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता के तौर पर लेने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया. गया स्थित आईजी कार्यालय में डीजीपी राजविंदर सिंह भाटी ने घंटों समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. गौरतलब हो कि डीजीपी राजविंदर सिंह भाटी पद संभालने के बाद पहली बार गया पहुंचे हैं और इस तरह से दो दिनों के दौरे पर गया पहुंचे हैं. गया पहुंचने के बाद वह सिलसिलेवार तरीके से हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार रामनवमी में गया जिले के चाकन्द थाना अंतर्गत डब्बू गांव में हुए घटना की जानकारी ली. गौरतलब हो कि रामनवमी जुलूस की शोभायात्रा गुजरने के दौरान इस गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था और जमकर रोङेबाजी हुई थी. इस मामले पर मुख्यालय कड़ी नजर रख रहा था. माना जा रहा है, कि इस मामले को लेकर डीजीपी राजविंदर सिंह भाटी ने जानकारी हासिल की है. वहीं, कई और बड़ी घटनाओं को लेकर भी डीजीपी ने जानकारी हासिल की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.

रेल ट्रैक से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का हाथ पैर बंधा बरामद किया शव, नहीं हो सकी पहचान

गया/बेलागंज। गुरुवार को गया-पटना रेलखंड के नेयामतपुर हॉल्ट के समीप रेल ट्रैक से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का हाथ पैर बंधा शव बरामद किया है। शव मिलने की घटना के बाद आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। जहां ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलागंज थाने के पुलिस को दिया।

जहां मौके पर पहुंचे थाने के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। रेल ट्रैक पर मिले युवक की आयु लगभग 35 वर्ष के आसपास होगी। जो उजला रंग शर्ट एवं हल्का ब्लू रंग का जीन्स पहने हुए है।

इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक अज्ञात का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान नही हो पायी है। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर मितेश कुमार भी घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन किया है।

पेयजल समस्या से निपटने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में डीटीओ की अध्यक्षता में बैठक

गया/डोभी। पेयजल समस्या से निपटने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार के दिन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में विशेष रुप से पंचायत के मुखिया शामिल हुए। उपस्थित मुखिया से पंचायत में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत एवं अन्य जानकारी प्राप्त किया। बीपीआरओ अमितेश कुमार ने बताया प्रखंड क्षेत्र में कुल 567 चापाकल खराब थे, जिसमें पीएचईडी के माध्यम से 126 चापाकल का मरम्मती करण करा लिया गया है और चालू भी करा लिया गया है।

इस बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, कृषि पदाधिकारी सोमेश्वर मेहता , पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत के मुखिया एवं पंचायत के कर्मी मौके पर मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।