बाबा साहेब की जयंती के मौके पर जदयू की ओर से गोनवा पंचायत में भीम चौपाल का किया गया आयोजन
जहानाबाद : जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती समारोह के मौक पर भीम चौपाल का कार्यक्रम किया गया। उसी की कड़ी में गोनवा पंचायत का गोनवा ग्राम में एवं नगरपरिषद के वार्ड नं एक के बभना ग्राम में चौपाल के संचालन कुंवर पासवान ने किया।
![]()
इस मौके पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। जिला अध्यक्ष ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाले और कहा कि आधुनिक भारत के मसीहा बाबा भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश में स्थित मऊ सैन्य छावनी में हुआ था। इनके पिता रामजी वल्द मालोजी सकपाल ब्रिटिश सेना में मेजर सूबेदार के पद कार्यरत थे जबकि माताजी भीमाबाई धार्मिक महिला थी।
बाबा साहेब अम्बेडकर का बचपन का नाम रामजी सकपाल था। इनके पिता कबीरपंथी व्यक्ति एवं सैन्य सेवा में रहे थे जिसके कारण डॉ. भीमराव के जीवन में भी अनुशासन अनिवार्य तत्त्व के रूप में समाहित हो गया। अछूत समझी जाने वाले महार समुदाय से सम्बन्ध होने के कारण डॉ. भीम राव अंबेडकर को अपने बचपन में जातिवाद की कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ा था जिसका डॉ. भीमराव के बाल मन पर गहरा प्रभाव पड़ा। अपने जीवन के आरंभिक दिनों के जातिगत भेदभाव ने डॉ. भीमराव के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला एवं उन्होंने जीवनपर्यन्त इस भेदभाव के खिलाफ लड़ने का संकल्प ले लिया।
सांसद ने कहा की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी ने अम्बेडकर जी के सपनो को साकार करने का किया।इनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इनके विचारों और सपनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साकार करने का काम किया है।
प्रदेश सचिव शत्रुधन पासवान ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने एससी एसटी वर्गो को पंचायती राज व्यवस्था में एकल पद सहित सभी पदों पर आरक्षण दिया गया।अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण हेतु बजट वर्ष 2022में बढ़कर 1729करोड़ हो गया।जीविका के तहत दस लाख से अधिक स्वय सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। एससी एसटी के के छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिमाह 15 किलो मुफ्त अनाज एवम् आवश्यकता की हेतु एक हजार रुपए अनुदान दिया जा रहा है। राज्य के सभी 40 पुलिस जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष थानों की स्थापना की गई है।सतत जीविकोपर्जन योजना के तहत 60 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी, महेंद्र कुमार सिंह,नरेंद्र किशोर सिंह,जिला प्रवक्ता अमित कुमार उर्फ पम्मु,वार्ड पार्षद पति विमल चौधरी,नगर अध्यक्ष चंदन कुमार,रौशन कुमार,अरमान अहमद उर्फ गुड्डू,मुरारी यादव,लक्ष्मण प्रसाद, डोमन प्रसाद,गुड्डू कुमार मौजूद रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार








Apr 14 2023, 18:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.2k