बाल विवाह पर रोक लगाए जाने के लिए किया प्रेरित
गैसड़ी(तुलसीपुर )। स्थानीय विकास खण्ड गैसड़ी के ग्राम पंचायत जैतापुर के पंचायत भवन में आवश्यक बैठक की गई ग्रामीणों की उपस्थिति में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन , दिव्यांग पेंशन , पात्र गृहस्थी राशन कार्ड , जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी दी गई एवं बाल विवाह पर रोक लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वृहद जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी मुकेश ने मौजूद लोगों को बताया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों को प्राथमिकता के आधार पर दिलाई जा रही है एवं अवशेष पात्र लाभार्थियों से अपनी मूल अभिलेखों की छाया प्रति कार्यालय में जमा करके योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत भवन में संचालित कंप्यूटर में तकनीकी खराबी के चलते गौशाला केयर टेकर व सामुदायिक शौचालय केयर टेकर व कुछ विकास कार्य कराए गए हैं तकनीकी खराबी के चलते भुगतान लंबित है जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है तकनीकी खराबी की समस्या दूर होते ही समस्याओं का निस्तारण करा दिया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए मुकेश ने बताया कि बैठक करके महत्वपूर्ण जानकारी दी जा चुकी है । वहीं क्षेत्र के टेंगनहवा , पिपरा , कोईलखार ग्राम पंचायत में देवेंद्र कुमार चौधरी ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा आवश्यक बैठक करके संचालित योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं स्थानीय समस्याओं का निस्तारण भी किया गया है ।
Apr 14 2023, 17:12