पितरों के मोक्ष के लिए भूरहा धाम में श्रद्धालुओं ने किया तर्पण
गया : जिले के गुरुआ प्रखंड के भूरहा धाम पर प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को बिषुआ मेला काफी समय से आयोजित किया जा रहे है। इस दौरान मगध प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शुक्रवार को भूरहा धाम पहुंचकर प्राकृतिक जलस्रोत में डुबकी लगाकर भगवान शंकर के साथ बजरंगबली की पूजा अर्चना किया।
बता दे कि कुछ वर्षों से गर्मी के मौसम में प्राकृतिक जलस्रोत बंद हो जाने के कारण कमेटी के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वही, भूरहा धाम पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचकर अपने पितरों के मोक्ष के लिए तर्पण भी किया।
खबर के मुताबिक सैकड़ों लोग सबसे पहले आकर माथा मुंडन करवा कर उसके बाद वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पिंडदान कर सत्तू और मीठा खाकर मेला का आनंद लिया। वही, गुरारू, रफीगंज, औरंगाबाद, मदनपुर, आमस, सासाराम समेत कई शहर के फुटपाथी दुकानदार व्यवसाय करने में जुटे रहे।
इधर भूरहा धाम खेल परिसर में कई प्रकार के सर्कस, झूला, ब्रेक डांस मौत का कुआं का मनोरंजन का साधन देखे गए।
दिलीप कुमार पांडेय की रिपोर्ट
Apr 14 2023, 17:11