बिहार सरकार के नई शिक्षक नियमावली पत्र जलाकर डोभी के प्रखंड शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
गया/डोभी। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर डोभी बाजार स्थित बीआरसी भवन डोभी के मुख्य द्वार पर उपस्थित होकर सैकडो शिक्षकों ने नई शिक्षक नियमावली पत्र जलाकर विरोध किया है।
इस हिटलरशाही बिहार सरकार के नई शिक्षक नियमावली का पत्र जलाकर मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री के प्रति जोरदार विरोध प्रकट करते हुआ नारे भी लगाए है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने किया है। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार सरकार लंबे अरसे से नियोजित शिक्षकों को स्थानांतरण, वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन महागठबंधन के सरकार के द्वारा दिया जा रहा था, परन्तु जब नियमावली आई तो नियोजित शिक्षकों को बिल्कुल नजर अंदाज कर दिया गया जिससे शिक्षकों में काफी रोष और असंतोष व्याप्त है।
अगर सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित सभी मांगों को पूरा नहीं करती है तो शिक्षक सरकार के तमाम कार्यों को बहिष्कार कर उग्र आंदोलन में कूद पडेगी। मंगलवार के दिन इस कार्यक्रम में शिक्षक उपेंद्र कुमार, अशोक कुमार सचिव, अनिल पासवान, कोषाध्यक्ष, मनोज अग्रवाल, सुनिल सिंह, अक्षय, पप्पू, मनोज, सिकंदर दास, अमिता कुमारी, कविता, अंजनी कुमारी रश्मि आदि सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित होकर आक्रोश पूर्ण आंदोलन को सफल बनाया।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Apr 11 2023, 21:42