ट्रक लूटपाट के पांच आरोपी गिरफ्तार एक पिस्टल एक कट्टा हुआ जप्त
कैमूर जिले में ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले कुल 5 अपराधियों को कुदरा पुलिस ने धर दबोचा है। इनके पास से लुटे हुए 21000 रुपया, एक पिस्टल एक देसी कट्टा और ट्रक चालकों से लूटी हुई दो मोबाइल जप्त हुआ है।
गिरफ्तार अपराधियों में चार अपराधी कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव के तो एक अपराधी कुढनी थाना क्षेत्र के करमहरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा। सभी अपराधि कैमूर के ही रहने वाले हैं। जहां कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव रेलवे ओवर ब्रिज के पास एनएच 2 पर 20 मार्च और 23 मार्च को ट्रक चालकों से किए थे लूट।
मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव रेलवे ओवरब्रिज के पास nh2 से 20 मार्च को एक ट्रक चालक से ₹52000 नगद और उनके मोबाइल की लूट हुई थी, तो वही 23 मार्च को उसी जगह पर उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक से ₹15000 नगद और मोबाइल की लूट हो गई थी। उसी समय कुदरा थानाध्यक्ष गश्ती पर निकले थे उन्होंने संदिग्ध स्थिति देख जब पहुंचे तो सभी अपराधी भागने लगे।
जिसमें एक अपराधी कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव के मोहित कुमार को पकड़ लिया गया। जब उससे पूछताछ होने लगी तो उसने अपने अन्य साथियों के नाम बताएं।
जिसमें घटाव गांव के ही आलोक राम, अरुण कुमार, शैलेश राम और कुढनी थाना क्षेत्र के करमहरी के आजाद राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के पास से ₹21000 ,एक पिस्टल और एक देसी कट्टा और दो मोबाइल को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी हुई है
और कौन-कौन इनके टीम में इनके अलावा सदस्य शामिल हैं यह सभी पता लगाया जा रहा है । सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा ।
Apr 10 2023, 14:30