*निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए टिकट की मारामारी*
रिपोर्ट-जयसिंह
बलरामपुर- नगर निकाय चुनाव में टिकट के लिए मारामारी हो रही है। आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जहाँ भाजपा के टिकट लिए एक दर्जन से जादा लोगो ने मांग की है,वहीं सपा से तथा निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में दो दो हाथ करने के लिए तैयार है। जबकी पिछले दो चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। इसको देखते हुए जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी भी मुकाबले में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी से एक दर्जन से जादा लोगों टिकट की लाइन में है। जबकि भाजपा की दौड़ में पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी (पुरोहित देवीपाटन) अरुण देव आर्य बब्लू विष्णु देव कसौधन दिलीप गुप्ता, बनारसी मोदनवाल, अनिल लाट, अजय सेठी, जीतेंद्र वर्मा, सुखदेव चौरसिया, बृजेंद्र आर्य, श्याम सुंदर, राहुल सोनी, कक्कू राम जी, आर्य तथा सपा से श्याम दीप मिश्रा, श्यामू व निर्दल प्रत्याशी के रूप में श्याम बिहारी अग्रहरी व इब्राहिम मंसूरी पूर्व की चेयरमैन कहकशां फिरोज भी हैं।
इस संबंध में ज़ब प्रत्याशियों से बात किया गया तो बीजेपी की टिकट की दावेदार मुन्नू तिवारी ने अपनी दावेदारी के बारे में कहा कि हमारा महिला सीट होने के नाते पहला हक बनता है। मैंने समाज से जुड़कर सेवा की है। करोना काल में भी लोगों के यहाँ खुद बनाक़र लोगों को मास्क फ्री में तथा खासतौर से महिलाओं को खुद जाकर मोहल्ले मोहल्ले बांटा है। मैं भाजपा की पदाधिकारी भी हूं और थाने में जाकर लोगों का समझौता कर घर बसाने का प्रयास करती रही। वही समाज के लिए तमाम कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मेरे ऊपर विश्वास किया तो नगर की हर मूलभूत सुविधा से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं होने देंगे। बिचौलियों का कोई काम नहीं होगा। सीधे लोगों को फायदा पहुंचाएंगे हम नगर का चौमुखी विकास करेंगे तथा शासन की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति लाभ पहुंचाएंगे।
वहीं पुरोहित पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में हर काम निष्पक्ष होगा सभी वर्गों के लिए और बेहतर करने का प्रयास तुलसीपुर को बेहतर बनाऊंगा।
श्याम बिहारी अग्रहरी व्यापार मंडल नगर प्रभारी :- तुलसीपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर के सभी वार्डों में हर सप्ताह कैंप लगाकर लोगों की समस्या सुना जाएगा तथा वार्ड वासियों की राय ली जाएगी और उसी के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर नगर की कमियों को दूर किया जाएगा हर वार्ड में प्याऊ की व्यवस्था व सुलभ शौचालय तथा व्यवस्थित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूरे नगर के लिए सीवर की विशेष व्यवस्था की जाएगी हर वार्ड से मिलाकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो भी कमियां होंगी उन्हें तत्काल दूर किया जाएगा।
दिलीप गुप्तापू:- पूर्व नगर पंचायत चुनाव में उपविजेता रहे दिलीप ने कहा कि नगर पंचायत आपके द्वार वार्ड में चौपाल लगाकर किसी भी समस्या का निराकरण किया जाएगा।
श्याम दीप मिश्रा "श्यामू " सपा से पिछली बार भी लड़े चुनाव प्रत्याशी श्यामू ने कहा नगर में सौंदर्य करण के साथ-साथ विकास भी करेंगे पुरानी बाजार के साथ सौतेला पन हो रहा है उसे दूर किया जाएगा भ्रष्टाचार मुक्त नगर देंगे और 24 घंटा एक सेवक की तरह नगर के लोगों के लिए सेवा में देंगे!
Apr 10 2023, 12:15