एसएसबी कैम्प गुरपा में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज
गया/फतेहपुर। ३२वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देश पर रविवार को गुरपा एसएसबी कैम्प में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 104 मरीजों का इलाज कर दवाई वितरण किया गया।
शिविर में नक्सल प्रभावित गांव के मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाई वितरण किया गया। शिविर में मरीजों का इलाज डा. प्रमोद कुमार निराला सीएचसी फतेहपुर ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जी समवाय गुरपा के प्रभारी निरीक्षक मो अशरफ आलम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम सामाजिक चेतन अभियान एवं नागरिक कल्याण जी समवाय एसएसबी गुरपा क्षेत्र में नागरिक कल्याण के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत कठौतिया केवाल, नवडीहा झुरांग के मरीज का इलाज कर मुफ्त दवाई वितरण किया गया। चिकित्सा कैम्प में सीएचओ नेहा कुमारी साथ थी।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Apr 10 2023, 06:10