डीएम पेयजल व्यवस्था को लेकर फतेहपुर एवं टनकुप्पा में किए समीक्षा बैठक, लापरवाही पर विभाग को दिए कड़ी चेतावनी
गया: फतेहपुर एवं टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को पेयजल ब्यवस्था पर जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एस एम पीएचइडी विभाग, प्रखंड के अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक किए।
बैठक में सभी जनप्रतिनिधियो बारी बारी से पंचायत में पीएचइडी द्वारा लगाई गई नलजल एवं चापाकल मरम्मती में हुई लापरवाही का शिकायत डीएम के सामने किया।
जेई की लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए डीएम एक सप्ताह के अंदर प्रखंड की पेयजल ब्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश देते चेतावनी दिए ब्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सस्पेंड कर दिए जाओगे। मुखिया ने बताया पहाड़ी एवं पठारी क्षेत्र में गरमी शुरू होने से पहले पेयजल की समस्या गहराने लगता है।
पीएचइडी द्वारा पंचायत में लगाया गया नल जल का ब्यवस्था मृत होकर शोभा की वस्तु बन गई है। पानी की समस्या पर डीएम गम्भीर होते हुए सम्बंधित अधिकारी को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर ब्यवस्था ठीक करने के लिए कहे। अन्यथा अगली बार अधिकारी एवं संवेदक के उपर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
फतेहपुर प्रखंड के दक्षणी, उतरी लोधवे, मेयारी, भारे, कठौतिया केवाल, डुमरी चट्टी, जयपुर, नौडीहा झुरांग, नगर पंचायत फतेहपुर, मतासो पंचायत में उतपन्न पानी समस्या का निदान करने एवं पानी की वैकल्पिक ब्यवस्था करने का निर्देश पीएचइडी विभाग के अधिकारी को डीएम दिए। साथ हीं माह में एक बार जनपतिनिधियो के साथ पेयजल ब्यवस्था पर समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिए।
पीएचइडी विभाग द्वारा नलजल का पाइप बिछाने के दौरान खोदाई की गई सड़क को मरम्मत करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा सभी मुखिया से पेयजल समस्या का सूची मांगकर जिला भेजे। जनप्रतिनिधियो ने ढाढ़र नदी पर निर्माण हो रही पुल की गति में तेजी लाने एवं संवेदक पर करवाई करने की शिकायत डीएम से किया। डीएम तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विभाग से पुल निर्माण की जानकारी लिए। विभाग डीएम को बताया पुराने संवेदक के उपर करवाई करते हुए हटा दिया गया है। अब नया टेंडर निकाल कर नए संवेदक से पुल निर्माण कराया जाएगा। बहुत जल्द काम शुरू होगा।
जनप्रतिनिधि डीएम से अग्निशामक वाहन एवं कर्मी देने का मांग किया। बैठक में डीडीसी द्वारा जल जीवन हरियाली एवं जल संरक्षण की जानकारी जनप्रतिनिधियो को दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायती राज अधिकारी, पीएचइडी के वरीय अभियंता, बीडीओ , मुखिया सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Apr 09 2023, 20:33