कुर्मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुर्मी समाज का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी
कुर्मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुर्मी समाज का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। कुर्मी समाज के आंदोलनकारी आद्रा डिवीजन के कुसतौर व खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली स्टेशन को जाम कर रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। इसके कारण हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित है।
आंदोलन से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
आंदोलन के कारण पिछले दो दिनों में 136 ट्रेनों को दक्षिण पूर्व रेलवे रद्द कर चुकी है। रेल प्रबंधन अब धीरे-धीरे रैक नहीं होने के कारण आठ व नौ अप्रैल की ट्रेनों को भी रद्द कर रही है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार की इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
बिहार के लिए: टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-थावे एक्सप्रेस व बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस।
नई दिल्ली के लिए: भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।
बोकारो के लिए: रांची-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस।
टाटानगर के लिए: धनबाद-टाटा एक्सप्रेस, स्टील एक्सप्रेस।
हावड़ा के लिए: पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, कंटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस, घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस।
रांची के लिए: बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल, हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस।
पुरुलिया के लिए: हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस।
चक्रधरपुर के लिए: हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस।
छत्तीसगढ़, मुंबई, पुणे के लिए: शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस।
खड़गपुर के लिए: हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस।
इसके अलावा झारग्राम, खड़गपुर, चक्रधरपुर, गोमो, हावड़ा के लिए चलने वाली मेमू एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट
पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल, टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल, आसनसोल-बराभूम मेमू स्पेशल, बराभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल, पुरुलिया, विलुप्पूम एक्सप्रेस आद्रा तक चली।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर शालीमार जाने वाली एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पर आकर समाप्त हो गई।
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की अप व डाउन ट्रेन को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर होकर पुरी की ओर रवाना किया गया।
पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस व लोकमान्य तिलक
टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस को टाटा से चांडिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, आद्रा से मेदिनीपुर होकर शालीमार भेजा गया।
Apr 09 2023, 12:41