/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz नाई स॑घ की हुई बैठक, बढ़ती म॑हगाई को लेकर बाल दाढ़ी बनाने के दर में बढ़ोतरी पर हुई चर्चा Begusarai
नाई स॑घ की हुई बैठक, बढ़ती म॑हगाई को लेकर बाल दाढ़ी बनाने के दर में बढ़ोतरी पर हुई चर्चा

जहानाबाद : जिले में आज अखिल भारतीय नाई स॑घ ट्रेड यूनियन की एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला नाई स॑घ के नगर प्रखंड अध्यक्ष लक्षुमण ठाकुर ने की।  

बैठक के उपरांत जिला नाई स॑घ के प्रखंड अध्यक्ष लक्षुमण ठाकुर ने बताया कि बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। पहला रीट से संबंधित और दूसरा कर्पूरी जयंती का हिसाब आय व्यय। 

इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यदल तारिका कार्यपालिका पर चर्चा हुई। जिसमें बाल कटिंग और सेविंग पर कुछ रुपए की बढ़ोतरी करने की बात की गई। 

उन्होंने बताया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए नाई समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि बाल-दाढ़ी में 10 से 20 रुपए का बढ़ोतरी किया जाए। जिससे उनके भी घर का पालन पोषण अच्छी तरह से हो सके। 

बढ़ती महंगाई पर देखते हुए छोटे उपभोक्ता के ऊपर कोई भी पार्टी दल ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति दिन पर दिन कमजोर होते जा रही है। इसी को देखते हुए नाई समाज की बैठक में बाल-दाढ़ी की कटिंग पर 10 से 20 रुपए बढ़ोतरी करने का फैसला लिया। 

इस बैठक में जिला नाई स॑घ उपाध्यक्ष हरिया ठाकुर,जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, जिला महासचिव दिनेश ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर, प्रखंड सचिव उमेश ठाकुर, प्रखंड कोषाध्यक्ष सूरज देव ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, गौतम ठाकुर, दीपू ठाकुर, अजीत ठाकुर सुजीत ठाकुर, दीपू ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर ,सुरेंद्र ठाकुर, कृष्णा ठाकुर और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

नीतीश पीएम बनेंगे तो देश का भी विकास होगा : महेश्वर हजारी

बेगूसराय:जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है पूरे राज्य के हर समुदाय को परिवार मानकर विकास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार कर रहे हैं। 

उक्त बातें सोनमा दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित जदयू का अनुमंडल स्तरीय भीम संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कही। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी जाति, धर्म के साथ भेदभाव नहीं किया। सीएम की इच्छाशक्ति से बिहार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब ने एससी, एसटी, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित विभिन्न जाति के लोगों को संविधान में अधिकार दिए हैं। संविधान के ही कारण पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण सीएम के द्वारा लागू किया गया। 

कहा कि केंद्र सरकार अडानी, अंबानी का पोषक है। आगे कहा कि हम लोग बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं। 

महेश्वर हजारी ने लोगों से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा जब नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश का भी विकास होगा।

संविधान पर मंडरा रहा है खतरा, अब एकजुट होना है आवश्यक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। एकजुट होना आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार आगे बढ़ रही है जो देश मैं अनुकरणीय है। बीजेपी चाहती है कि सांप्रदायिक दंगा हो। यह सुनिश्चित करना है कि कहीं भी दंगा नहीं हो। 

कार्यक्रम को इन लोगों ने भी संबोधित किया 

कार्यक्रम को प्रदेश प्रभारी मुकेश विद्यार्थी, अनुमंडल प्रभारी उपेंद्र पासवान, पंचायत समिति सदस्य श्याम बिहारी ठाकुर, नीरज ठाकुर, पंकज ठाकुर, महेश पाल, अशोक राय, जवाहर राय, राकेश चंद्र झा, पिंकी देवी, वीणा देवी, बीहट नगर परिषद के चेयरमैन बबीता पासवान, विनोद कुमार सिंघानिया, अरुण महतो, उमेश सदा, सिकंदर राम, डॉ अरविंद राय, मुकेश सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रुदल राय एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जातिगत जनगणना के तीसरे बैच की ट्रेनिंग समाप्त, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जाएगी जातिगणना

बेगूसराय : जिले के नावकोठी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एपीएस +2 स्कूल नावकोठी में आयोजित जाति आधारित गणना 2022 के फेज टू के गणना को लेकर प्रगणकों की तीसरे बैच की ट्रेनिंग समाप्त हो गई।तीन विभिन्न पंचायत के प्रगणकों को तीन बैच में बांटकर अलग-अलग हाॅल में ट्रेनिंग दी गई। 

ट्रेनर इन्द्र देव महतो, कमल रंंजन, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, पुष्कर कुमार, सूर्यकांत भारती ने जाति आधारित गणना को त्रूटि विहिन संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में बताया।

गणना के दौरान नाम, पिता/पति का नाम, उम्र,लिंग जाति सहित17 बिंदुओं से संबंधित डाटा इकट्ठा कर गणना फार्म में भरने का तरीका बताया।सभी परिवारों का गणना के दौरान आधार संख्या लेने पर जोर दिया। सभी प्रतिनियुक्त प्रगणकों से गणना कार्य को ससमय पूरा कराना तथा क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं का निपटारा सुपरवाइजर के साथ समन्वय स्थापित कर अपने सूझबूझ तथा सरकारी दिशा निर्देश के तहत करने का निर्देश दिया।

सभी प्रगणकों को एप को इंस्टॉल कराया गणना के दौरान डाटा सीट पर परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर को अनिवार्य रूप से लेने का निर्देश दिया। प्रगणकों को गणना को मकान सूचीकरण के आधार पर कार्य को पूरा करना है।

जाति आधारित गणना के आंकड़े को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से समर्पित करना होगा। इसके लिए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने भी बिजागा एप के माध्यम से ऑनलाइन डाटा संग्रह करने के लिए एप लॉन्च किया है। सभी प्रगणकों को एप को इंस्टॉल कराया। 

इसमें नोडल पदाधिकारी, चार्ज अधिकारी, कमर सालेह, हसीबुर्रहमान, माे. रागीब, माे. मशकूर, विजय कुमार, पंकज कुमार, ललन पासवान, संजय पासवान, जमील अहमद, मुशर्रत खातुन, आभा कुमारी, बबीता कुमारी, रवीन्द्र कुमार, धर्मशील कुमार, माे. एहतेशामुल हक सहित रजाकपुर, समसा, विष्णुपुर पंचायत के प्रगणकों ने हिस्सा लिया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय: ससुराल गए युवक की मौत, 3 दिन बाद नदी के किनारे मिली लाश, पत्नी से झगड़ा होने के बाद गया था ससुराल

बेगूसराय: ससुराल जाने के लिए घर से निकले युवक का शव तीन दिन बाद बलान नदी से बरामद किया गया। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत की है। शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने नदी के किनारे शव को देख कर इसकी सूचना पुलिस को दिया

 जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।

बरहरा निवासी राम महतों सुबोध महतो (30) के रूप में पहचान हुई है। सुबोध के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात को ससुराल गया था, जिसके बाद वापस घर नहीं आया। बीती रात बलान नदी से उसका शव बरामद होने की खबर मिली।

सुबोध के चचेरे भाई ने बताया कि सोमवार को उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। मंगलवार को युवक अपने ससुराल गया, जिसके बाद वापस नहीं लौट पाया। युवक की मौत कैसे और किन कारणों से हुई है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द, रेल आंदोलन के कारण ट्रेन की गई कैंसिल, आज रात चलने वाली थी

बेगूसराय: सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03357 बरौनी-कोयम्बटुर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है। 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के खेमासुली स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इस कारण 8 अप्रैल को खुलने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

यह ट्रेन आज रात 23:45 पर बरौनी जंक्शन से नियत समय से खुलती है, जिसे शनिवार को रद्द कर दिया गया है। 

यह ट्रेन बरौनी से चलकर क्यूल , झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, बराकर, धनबाद, बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला होते हुए इंदौर के रास्ते कोयंबटूर को जाती है। फिलहाल टिकट फंड रिटर्न को लेकर रेलवे की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय: आग के कहर से लोगों में कोहराम, घर में अगलगी से जिंदा जलीं चार गाय, सारा सामान जलकर राख

बेगूसराय: शहर से लेकर गांव तक आग का कहर देखने को मिल रहा। शनिवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के नागदह मोहल्ले के एक घर में हुई अगलगी में चार गाय जिंदा जल गईं। घर में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया ।

हालांकि आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं चल पाया है। घर के लोग क्षति का आकलन करने में जुटे हैं। 

बताया जाता है कि घर के मालिक पप्पू महतो और मोहन महतो दोनों भाई गेहूं खेत में कटनी के लिए गए थे, तभी मोहल्ले की तरफ से आग का धुआं उठा और लोग शोर करने लगे। घर के लोग भी आग बुझाने के लिए खेत की ओर से दौरे तभी रास्ते में पता चला कि इनके ही घर में आग लगी है। जब तक पहुंचे और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया , तब तक चार गाय जिंदा जल गईं थी। घर में रखा सारा सामान भी जल गया था।

इधर, मौके पर अगलगी की सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है। 

बेगूसराय अंचल से अंचल कर्मी पहुंचकर क्षति का आकलन करने में जुटे हैं । घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है। वहीं दूसरी ओर जिले के छौराही थाना क्षेत्र और बखरी थाना क्षेत्र के बहियारों में भी गेहूं और गन्ने के खेत में अगलगी की घटना घटी है।

 स्थानीय लोग और दमकल आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। बता दें कि बीते हफ्ते जिले के दर्जनभर जगहों पर अगलगी की घटना घटी है। गर्मी के कारण रोज अलग-अलग क्षेत्रों से घटना घट रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

नाबालिक बच्ची का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला, परिजनों का आरोप है की रेप के बाद उसकी हत्या की गई , जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय जिला अंतर्गत बीरपुर में 13 साल की बच्ची का शव घर में संदिग्ध हालत मिला है। शव फंदे से लटका हुआ था। लड़की की मां का आरोप है कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। इसके बाद सुसाइड बताने के लिए शव के फंदे से लटकाया गया है। मामला शुक्रवार शाम का है।

वारदात के वक्त लड़की घर पर अकेली थी। परिवार खेत पर गया था। भाई खाना खाने घर पहुंचा तो बहन का शव लटका देखा। उसने इसकी सूचना परिवार को दी। परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है

घटना के बाद वीरपुर थाना की पुलिस और बेगूसराय सदर डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने डीएसपी से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

परिजन का आरोप है कि बदमाशों ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या की है। सबूत छिपाने के लिए उसकी लाश को फंदे से लटका दिया, ताकि ये आत्महत्या दिखे।

लड़की की मां रोते हुए कहती हैं कि किसी ने बेटी के साथ गलत काम कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है। बेगूसराय सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि परिजन के बयान पर FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगुसराय : बरौनी पुस्तक मेला “शब्द पर्व” का आयोजन 07-16 अप्रैल तक बरौनी रिफ़ाइनरी कल्याण केंद्र में

भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार, बरौनी रिफ़ाइनरी कार्यालय के कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), बरौनी के अधक्षीय कार्यालय होने के नाते नराकस, बरौनी के सदस्य कार्यालयों में भी हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को सुनिश्चित करने, कार्यान्वयन को सुगम बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने, नगर स्थित सरकारी कार्यालयों में वार्षिक कार्यक्रम के सुचारु कार्यान्वयन और राजभाषा कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उत्तरदायी है।

राजभाषा कार्यान्वयन को बढ़ावा देने में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ पुस्तकों का भी अहम योगदान रहता है। इस आलोक में बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में 07 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 के दौरान पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस पुस्तक मेला से बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप के निवासी, नराकस, बरौनी के सदस्य कार्यालय और बेगूसराय निवासी भी लाभान्वित होंगे

इस पुस्तक मेले में कई प्रसिद्ध प्रकाशनों ने भाग लिया है जिसमें, राज कमल प्रकाशन, सस्ता साहित्य, सेतु प्रकाशन, साहित्य दर्पण इत्यादि शामिल हैं। मेले में कई दुर्लभ हिन्दी साहित्य की पुस्तकें उपलब्ध हैं जो बच्चे ही नहीं बल्कि व्यसकों को भी आकर्षक लगेंगे। यह पुस्तक मेला सभी के लिए सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।

07 अप्रैल 2023 को श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने इस दस दिवसीय पुस्तक मेला “शब्द पर्व” का उद्घाटन कर सभी पुस्तक प्रेमियों को समर्पित किया। इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), श्री आर के सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री पी के नाथ, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री संजीव कुमार, एजीएस, बीटीएमयू, श्री भोगेन्द्र कमल, सचिव, कल्याण केंद्र, श्री पीयूष कुमार राय, सीईसी, आईओओए, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण, तथा टाउनशिप की महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री वागीश आनंद ने किया। मेले में बच्चों के लिए एक विशेष सेलफ़ी पॉइंट भी बनाया गया है।

पुस्तक मेले के दौरान हर दिन संध्या के समय एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा जिसमें कवि गोष्ठी, पुस्तक पर परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिन्दी पोस्टर कार्यशाला एवं प्रदर्शनी तथा बच्चों के लिए कविता पाठ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

देर रात चौकीदार का मुशहरू यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव खोदावंदपुर, थाना में पदस्थापित अधिकारी, जवान और साथी चौकीदारों ने दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय : प्रशिक्षण के दौरान बोधगया में मृत चौकीदार मुशहरू यादव का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से देर रात तकरीबन नौ बजे खोदावंदपुर थाना परिसर पहुंचा, जहां थाना में पदस्थापित अधिकारी, जवान और साथी चौकीदारों ने उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।

अंतिम विदाई देने वालों में थानाध्यक्ष सुदिन राम, अपर थानाध्यक्ष मो. अयूब अली, प्रशिक्षु एसएई सुबोध कुमार, थाना प्रबंधक रामजी प्रसाद, चौकीदार कि चन्द्रशेखर पासवान, श्रीराम पासवान, गंगो महतो, सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो, पत्रकार अरुण मिश्रा, राजेश कुमार,आदि प्रमुख है।

थाना में सलामी देने के बाद उनके पैतृक आवास बरियारपुर पश्चमी ले जाया गया। शव वहां पहुंचते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सिमरिया गंगा तट पर किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र मनोज कुमार ने दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में जदयू करेगा अनुमंडलस्तरीय पर भीम चौपाल का आयोजन, विधानसभा उपाध्यक्ष होंगे शामिल

बेगूसराय : जिले के पांचों अनुमंडल में अनुमंडलस्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा भीम संवाद का आयोजन किया जाएगा। जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने बताया कि जदयू द्वारा आयोजित भीम संवाद को संबोधित करने बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री सुनील कुमार, विधायक रत्नेश सदा, पूर्व सांसद कैलाश बैठा ,पूर्व विधान पार्षद राजेश राम ,प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी सहित प्रदेश के नेता आएंगे

भीम संवाद का आयोजन 7 अप्रैल को 11 बजे दिन में तेघड़ा अनुमंडल के मध्य विद्यालय महेशपुर में, 08 को 11 बजे दिन में बखरी अनुमंडल के सोनमा दुर्गा स्थान के प्रांगण में, इसी दिन 8 एवं 2 बजे दिन में मंझौल अनुमंडल में सुनैना कोल्ड स्टोरेज खोदाबन्दपुर में, 09 अप्रैल को 11 बजे दिन में बेगूसराय अनुमंडल के बगडोव हाईस्कूल के मैदान में और बलिया अनुमंडल के राज दरबार विवाह भवन में आयोजित होगा।

इस भीम संवाद कार्यक्रम की सफलता के लिये बेगूसराय के पाँच अनुमंडल में पांच अनुमंडल प्रभारी बनाये गए हैं। तेघड़ा अनुमंडल प्रभारी अरविन्द पासवान ,बखरी अनुमंडल प्रभारी उपेंद्र पासवान ,मंझौल अनुमंडल प्रभारी महेंद्र दास ,बेगूसराय अनुमंडल प्रभारी अनिल कुमार राम ,बलिया अनुमंडल प्रभारी बिनोद मल्लिक को बनाया गया है। 

प्रदेश सचिव एशतामूलहक अंसारी, अरुण महतो आदि ने बताया कि भीम संवाद के सफल आयोजन को लेकर जिला जदयू की ओर से तमाम तैयारिया की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट