जाति आधारित गणना के दूसरे चरण को लेकर डोभी प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
गया : जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र में जाति आधारित गणना को लेकर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण का कार्य चार पंचायत के प्रगणक एवम पर्यवेक्षक को दिया गया। प्रशिक्षण शनिवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्य पदाधिकारी संजीव कुमार झा की देख-रेख में किया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्य पदाधिकारी ने बताया जाति आधारित गणना को लेकर एक प्रपत्र प्रगणको को दिया गया है। प्रपत्र में 17 प्रकार के कॉलम है जिसे कोडिंग के आधार पर प्रपत्र को भरना है। जिसमे विभिन्न प्रकार के कॉलम को कोडिंग के आधार पर भरना है। प्रपत्र के माध्यम से वीजागा ऐप से सारे कॉलम को भरकर अपलोड करना है। जाति आधारित गणना को लेकर प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में परवेज अख्तर, खालिद कबीर, चितरंजन राम शामिल थे।
प्रखंड के कुल 12 पंचायतों में एवं प्रशिक्षण को लेकर 4 पंचायतों का सेमेस्टर बनाया गया है। जिसमें मंगलवार को अंगरा, वारी, बजौरा, घोड़ाघाट के बाद दूसरे चरण में शनिवार के दिन खरांटी, कुरमामा, कुशा बीजा, नदरपुर शामिल है। वही तीसरे चरण में 10 अप्रैल को अन्य चार चार पंचायत का प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा। इसमें प्रगणक के रूप में आंगनबाड़ी सेविका, विद्यालय के शिक्षक, विकास मित्र को शामिल किया गया है।
वहीं, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कृषि विभाग के एसएमएस एवम राजस्व कर्मचारी को रखा गया है। इस दौरान काफी लगभग 133 प्रगणक एवम पर्यवेक्षक उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्य करने का निर्णय लिया।
गया से महेंद्र कुमार
Apr 09 2023, 09:33