पीएचसी डोभी में आरटीपीसीआर जांच में एक व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेट
गया : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में चार अप्रैल 2023 को डोभी के गाड़ी जाम का एक व्यक्ति का आरटीपीसीआर जांच किया गया। रिपोर्ट आने के बाद उक्त व्यक्ति जांच में पॉजिटिव मिला है।
इसकी सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में हड़कंप मच गया।
इस मामले की पुष्टि करते हुए स्वस्थ प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आया एक व्यक्ति आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिला है। वह होम आइसोलेशन में है और उनका इलाज चल रहा है।
स्वास्थ प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पॉजिटिव मिला व्यक्ति के पूरे परिवार सहित आसपास के ग्रामीणों की कोविड-19 की जांच की गई है। जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में प्रतिदिन कोविड-19 की जांच की जा रही है। पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति के परिवार एवं आसपास के ग्रामीणों की कोविड-19 की जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव पाया व्यक्ति अपने घर पर उपस्थित नहीं था।
इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त पॉजिटिव व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया लेकिन परिजन एवं आसपास के लोग कुछ भी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं थे।
बताया जाता है कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति रूपेश पुलिस टीम पर हमला करने का मुख्य आरोपी है। वह महीनों से फरार चल रहा है। हाल ही के दिनों में डोभी थाने की पुलिस ने न्यायालय से निर्गत उक्त आरोपी के घर पर इश्तेहार भी चिपकाया है।
महेंद्र कुमार के रिपोर्ट
Apr 09 2023, 09:26