गया के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 11 अप्रैल को आयोजित होगा रोजगार शिविर, आईटी प्रोफेशनल बनने का सुनहरा मौका
गया। 11 अप्रैल को गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में HCL Training and staffing services Pvt. Ltd. के द्वारा राज्य के 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवारों को रोजगार परक प्रशिक्षण एवं उच्च शिक्षा दिलाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार शिविर लगाया जाएगा।
इसके तहत 1 वर्षीय प्रशिक्षण-सह-प्लेसमेंट कार्यक्रम HCL TechBee, HCL TSS द्वारा चलाया जा रहा है। रोजगार शिविर का आयोजन 11 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गया में किया जाएगा। योग्यता- 12वीं के छात्र/छात्राएं जो 2022 या 2023 में पास हुए हो, जिनका 12वीं मैथ्स में या बिजनेस मैथ्स हो, इसके अलावा 2022 या 2023 में पास हुए छात्रों का कुल अंक न्यूनतम 60% होना चाहिए एवं गणित में भी न्यूनतम 35 अंक होना चाहिए।
इस संबंध में सहायक निदेशक (नियोजन) ने बताया कि उक्त शिविर में HCL Training and staffing services Pvt. Ltd. कंपनी के द्वारा IT Professional के लिए 100 पदों पर छात्र एवं छात्राओं का चयन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण सह प्लेसमेंट कार्यक्रम के बाद कंपनी के द्वारा 1.88 - 2.20 lakh सालाना वेतन भुगतान किया जाएगा। उन्होंने जिले की सभी योग्य छात्र एवं छात्राओं से आह्वान किया है कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं आईटी सेक्टर में रोजगार प्राप्त करें। इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रिया पूर्णत: निशुल्क हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 08 2023, 19:48