खिजरसराय परियोजना में सीडीपीओ के द्वारा पोषण पखवाड़ा में पोषण रैली निकाला गया, गतिविधियों के बारे में बताया
गया। खिजरसराय परियोजना में सीडीपीओ अंजू कुमारी के द्वारा पोषण पखवाड़ा में पोषण रैली निकाला गया और सभी लोगों ने शपथ लिया कि हम लोग बिहार को कुपोषण मुक्त बनाएंगे और पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी पर होने वाली गतिविधियों के बारे में बताएं।
पोषण पखवाड़ा 22 मार्च से चल रहा है जिसमें विभिन्न गतिविधियां कराई गई पोषण से संबंधित पोषण मेला लगा कर बताया गया कि मिनिट अनाज रोजाना के भोजन में अगर उपयोग करते हैं तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और आयरन की कमी से होने वाली बीमारियां से भी बचाती है। बच्चे जो कुपोषित हो रहे हैं उन्हें भी मिनट अनाज देना सेहत के लिए उपयुक्त है।
जन-जन में आवाज पहुंचना है कि सही पोषण देश-रौशन यही हमारी प्रतिज्ञा है। हम लोग देश को कुपोषण मुक्त बनाएंगे। उपस्थित सेविका और सुपरवाइजर सभी ने मिलकर जन-जन में आवाज पहुंचाने की बात को रखें। पोषण मेला के बाद एक खोरमा पंचायत की सेविका का देहांत हो गया था, जिनका 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभा में उपस्थित माधुरी सिन्हा, नसरीन परवीन, अंजू कुमारी, कंचन किरण, अनीता झा, उषा कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 05 2023, 20:00