झारखंड सरकार द्वारा बनाये गए नियम के अनुकूल अब टाटा कंपनी भी 75% स्थानीय युवाओं को देगी नौकरी,कंपनी ने जारी किया सर्कुलर
रांची, (डेस्क) निजी कंपनियों में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी देने के फैसले पर टाटा कंपनी ने भी सर्कुलर जारी किया है।इस सर्कुलर के 40 हज़ार वेतन तक कि अब टाटा स्टील में 75 फीसद स्थानीय को नौकरी मिलेगी।
सरकार ने इस पर पिछले साल ही फैसला लिया था कि निजी कंपनी को भी स्थानीय नौकरी में 75 फीसदी स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देनी होगी।
झारखंड सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों में 40 हजार रुपए तक वेतन वाले पदों पर 75% स्थानीय लोगों को बहाल करने का कानून बनाया है। पिछले वर्ष आठ सितंबर को झारखंड विधानसभा ने इस विधेयक को पास कर दिया था। इसके बाद सभी निजी कंपनियां इस दिशा में प्रयास कर रही है कि स्थानीय युवाओं की भागीदारी और बढ़ाई जाए।
इस दिशा में अब टाटा स्टील ने भी हाथ आगे बढ़ाया है। टाटा स्टील ने सभी ठेकेदारों, वेंडरों को 75 फीसदी स्थानीय को ही नौकरी पर रखने का आदेश दे दिया है। कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराकर अपग्रेड करने का आदेश भी दिया गया है। राज्य सरकार भी लगातार कंपनियों पर नजर रख रही है सरकार की ओर से कंपनियों को नोटिस भेजा गया था।
Apr 05 2023, 11:31