चिंता : झारखंड में अगले पांच दिनों तक नहीं होगी बारिश, बदलते मौसम की वजह बीमार हो रहे हैं लोग
रांचीः राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अब राज्य के मौसम को लेकर विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में अगले 5 दिनों तक मौसम साफ रहेगा. हालांकि कुछ हिस्सों (जिलों) में नमी के कारण दोपहर के बाद छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग केंद्र रांची ने यह भी बताया है कि पांचवे दिन एक बार मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
बता दें, पिछले कुछ दिनों से मौसम ने राज्यभर में करवट ले ली है और इस बीच राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवा, आंधी और वज्रपात के साथ बारिश भी हुई. हालांकि इस बारिश से राज्यवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है मौसम विभाग ने बताया है कि 5 और 6 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी और मध्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
मौसम के बदलने से बीमार हो रहे लोग
राज्य में लगातार बदल रहे मौसम की वजह से लोग कई बीमारियों की चपेट में आने लगे है. अलग-अलग कई समस्या (सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ) से संक्रमित लोगों की संख्या में अछानक बढ़ोत्तरी हुई है. जिससे सरकारी के साथ निजी अस्पतालों के ओपीडी में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे है.
सबसे ज्यादा फ्लू की चपेट में लोग आ रहे है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है. इसमें छोटे बच्चे और बड़े बुजुर्ग शामिल है. रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले 20 दिन की अपेक्षा मौसम के बदलाव होने से अचानक बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है.
Apr 04 2023, 21:19