महावीर जयंती : कल बंद रहेगी मांस-मटन की दुकानें, दुकान खोलने पर होगा लाइसेंस रद्द
गया। शहर में महावीर जयंती को लेकर कल गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी मीट, मुर्गा, मछली, अंडा की दुकानें को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने जारी की है।
साथ ही सख्त निर्देश भी दिया गया है कि यदि किसी ने आदेश का पालन नहीं किया और दुकान खोली तो उसका लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि कल महावीर जयंती मनाई जाएगी जिसकों लेकर गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मीट, मुर्गा, मछली, अंडा की दुकान को बंद रखने का आदेश दिया गया है। यदि कल कोई भी मीट बेचते पाया गया तो उनका लाइसेंस निरस्त करते हुए नियमानुसार पुलिस उचित कार्रवाई करेगी और जिसकी जवाबदारी संबंधित मीट विक्रेता की होगी। महावीर जयंती के चलते यह निर्णय लिया गया है।
इस दौरान नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताई की कुछ शरारती तत्व इस पवित्र त्योहार वाले दिन मीट का प्रयोग करते हैं, जिसके साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसलिए महावीर जयंती पर गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मीट की सभी दुकानें बंद रखने आदेश जारी किए गए हैं, जो कि इस दिन कहीं पर भी मीट काटने व बेचने पर पाबंदी रहेगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
..
..
Apr 03 2023, 16:59