शेरघाटी के चांपी पंचायत में विकास कार्य में बरते गए अनियमितता को लेकर कराया गया जांच, वार्ड सदस्यों ने जांच को एकतरफा एवं अनुचित बताया
गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड के चांपी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक के मिलीभगत से लाखों रूपए की किए गई बंदरबांट को लेकर पंचायत के वार्ड सदस्यों का एक बड़ा समूह मोर्चा खोल रखा है।
जिसको लेकर लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से कराई गई जॉच को एकतरफा बताया है। जिसको लेकर वार्ड सदस्य क्रमशः मनोज चौहान, नैशाद आलम, विमला कुमारी, जमिला खातून आदि ने संयुक्त तौर पर बताया कि बीते कल जॉच अधिकारियों ने पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर स्थल जॉच करते देखे गए। जॉच दल में दो लोग शामिल रहे। जॉच को लेकर प्रशासन की ओर से शिकायतकर्ताओ की जानकारी नही दी गई जो वार्ड सदस्यों को बगैर विश्वास व गैर-मौजूदगी में जॉच कराई गई जो गलत है।
जॉच कर्मी उन्ही स्थल पर पहुंचे जो गैर विवादित थे जहां के वे तस्वीर भी उतारे, परन्तु वे उन स्थल पर नही पहुंचे, जहां कागज पर सडक एवं नाली बनाये गए थे। यानि वे जानकर भी अनजान बने रहे और खानापूर्ति कर चलते बने। ऐसा वार्ड सदस्यों ने मीडियाकर्मी से साझा की है। जिनकी शिकायत है कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान पंचायत मुखिया पप्पू पासवान, तत्कालीन पंचायत सेवक से मिलकर कई योजनाओं को धरातल के बजाय कागज पर बना डाले और लाखों रूपये घटक गए।
मामला उजागर होने पर पकड़े जाने का भय उन्हें सताने लगा और देखते ही देखते डेमेज कन्ट्रोल के तहत कागज पर कराये गए योजनाओं को धरातल पर लाने की क़वायद शुरू कर दी। विदित हो कि चांपी पंचायत में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान छठी वित्तीय मद में कुल योजनाओ में से एक तिहाई योजना का महज कागजी खानापूर्ति कर किया गया। जिसे वार्ड सदस्यों ने उजागर की और जिलाधिकारी से कारवाई की मांग की है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Apr 03 2023, 08:42