मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए छात्रों को संस्था द्वारा किया गया सम्मानित
गया/फतेहपुर। मैट्रिक परीक्षा में बिहार टाप टेन में स्थान लाने वाले सहित प्रथम श्रेणी से पास हुए 87 छात्र-छात्राओं को न्यू कैरियर कोचिंग सेंटर बदउआ द्वारा रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक कुंदन कुमार ने किया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा बिहार बोर्ड परीक्षा में टाप 10 की सूची में नौवां स्थान लाने वाली छात्रा महुआइन निवासी सह किसान की पुत्री अर्चना कुमारी एवं छात्र मखदुमपुर निवासी प्यूस कुमार को साइकिल एवं अन्य छात्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि वजीरगंज जिला पार्षद पिंकी कुमारी, श्वेता सिंह यादव जिला पार्षद फतेहपुर, केदार नाथ उच्च विद्यालय के प्रचार्य चंद्रिका राम द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया।
कोचिंग के संचालक बुधलाल प्रसाद ने बताया कुल 106 छात्रो ने मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुआ था। जिसमे से 87 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुआ है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष चन्द्रदेव प्रसाद, चंदन कुमार, रविकांत कुमार, सूमो यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Apr 02 2023, 18:58