जइपुरइन पईन की मरम्मती एवं जीर्णोद्धार के लिए किसान किया बैठक, लिया कई निर्णय
गया/फतेहपुर। फतेहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरी चट्टी के प्रांगण में रविवार को जइपुरइन पईन की जीर्णोद्धार एवं मरम्मती के लिए किसानों ने बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता किसान मुन्नी सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित किसानों ने पईन की जर्जर आवस्था से उबारने पर विचार विमर्श करते हुए संघर्ष हेतु किसानों की एक केंद्रीय कमेटी बनाया गया।
जिसमे किसान अशोक कुमार मतासो, कोमल यादव पहाड़पुर, बुलंद अख्तर मोरहे, कृष्णा यादव फतेहपुर, बद्री नारायण सिंह डुमरी चट्टी को शामिल किया गया है। इसके अलावे ग्रामीण स्तर कमेटी बनाया गया। जिसमें सभी गांव के तीन किसान को शामिल किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
पईन की मरम्मती एवं जीर्णोद्धार के लिए तत्काल बोधगया विधायक सह कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत से शिष्टमंडल मिलकर ज्ञापन सौंपकर मांग करेंगे। बैठक में बताया गया पईन का निर्माण आजादी से पूर्व जमींदारी के वक्त हुआ था। उस वक्त जमींदार द्वारा सफाई एवं मरम्मती का काम कराया जाता था। जमींदारी खत्म होने के बाद किसान श्रमदान देकर सफाई करते थे।
उसके बाद सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य ठप पड़ते चला गया। जो आज मृत होने की कगार पर आ गया है। इस मौके पर पटना से आए समाजसेवी राजीव कुमार, रुद्रदेव कुमार, वीरेंद्र सन्याल, जागेश्वर यादव, योगेंद्र सिंह, उदय सिंह, सतेंद्र सिंह, राकेश कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Apr 02 2023, 18:11