राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता सोची समझी साजिश के तहत रद्द की गई : गगन कुमार मिश्रा
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित एक निजी भवन में गया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता एक सोची-समझी साजिश के तहत रद्द की गई है। न्यायपालिका की आड़ में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
बीजेपी के लगभग 120 सांसद पर गंभीर अपराध के केस चल रहे हैं, पर उन पर सरकार ने कोई कार्रवाई करने के लिए न्यायपालिका पर दबाव नहीं बनाया है। बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार गया जिले के तीनों प्रखंडों की प्रेस वार्ता संयुक्त रूप से विष्णुपद में हुई है. बताया कि सारा कार्य अडानी के मुद्दे से बचने का प्रयास है, क्योंकि राहुल गांधी अडानी और मोदी जी के रिश्ते को प्रखर रूप से उठा रहे थे.
उन्होंने इस संबंध में संपूर्ण साक्ष्य लोकसभा अध्यक्ष को समर्पित कर दिया था. नहीं बच पाने की स्थिति में सरकार ने आनन-फानन में राहुल जी की सदस्यता खत्म करवाई, जिस परिवार ने देश के लिए कई कुर्बानियां दी, उस परिवार के लोगों ने अपनी कई संपत्ति और गहने देश को दे दिए.
उनका घर खाली करवाने का घृणित कार्य अशोभनीय और कायरता पूर्ण है. जनता अगले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. प्रेस वार्ता के मौके पर प्रखंड एक के अध्यक्ष केदार प्रसाद, प्रखंड दो के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, प्रखंड 3 के अध्यक्ष धीरज वर्मा, खैरूद्दीन, बाबूलाल प्रसाद सिंह, बबलू शर्मा, शिव चौरसिया, अमित सिंह, रणजीत सिंह, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, संजय महाराज, निरंजन राजपूत, शशांक भूषण, राजू कुमार, अंजू देवी आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 02 2023, 12:13