आमस में अनमोल कोचिंग सेंटर के छात्रों ने लहराया परचम, माता-पिता और गांव का किया नाम रौशन
गया/आमस। शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी दसवीं की परिणाम में आमस प्रखंड के जशपुर गांव में संचालित अनमोल कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है। संस्थान के संचालक एनाम हुसैन ने बताया की प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी संस्थान के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर संस्थान के साथ-साथ अपने माता पिता और गांव के नाम रौशन किया है।
तथा गुरुजनों का मान बढ़ाया है उन्होंने बताया की सफल होने वाले छात्रों में इशरत प्रवीण 439,खुशी कुमारी 380, सानिया प्रवीण 384,साना प्रवीण 378,श्यान रहमानी 370, सिम्मी 342, अनुज कुमार 335,राशिद 337, आफताब 337 और नीतू कुमारी 333 शामिल है। सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शनिवार को संचालक के द्वारा डायरी देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान इश्तियाक अंसारी,शिक्षक साजिद हुसैन, रमेश वर्मा, परवेज नियाजी, वार्ड सदस्य मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
वहीं, इस सफलता पर आमस हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पाठक, मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मनोज कुमार सहित अन्य लोगों ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Apr 02 2023, 08:47