/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बम विस्फोट मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन अपराध कर्मी को दबोचा, प्रेम-प्रसंग में बदला लेने की भावना से इस तरह का अपनाए था कारनामा Gaya City News
बम विस्फोट मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन अपराध कर्मी को दबोचा, प्रेम-प्रसंग में बदला लेने की भावना से इस तरह का अपनाए था कारनामा

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इमामगंज थाना अंतर्गत बम विस्फोट मामले में 24 घंटे के अंतराल तीन अपराध कर्मियों को दबोचा है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 28 मार्च को इमामगंज थानान्तर्गत मोहल्ला पसेवा देवी स्थान स्थित दुर्गा शक्ति पीठ स्कूल के पास कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा स्कूल के खेल परिसर दिवाल तथा देवी स्थान के दिवाल के समीप चार जिंदा बम, एक जिंदा बम एवं वही पर रंजित मुखिया के घर के छत पर एक जिंदा बम लवारिस हालत में रख दिया गया था। इन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा इसी स्थान पर मुखिया के घर के बाहर एक तथा खेल परिसर के पिछले दिवाल के पास एक कुल दो बम को विस्फोट कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। 

इस घटना के संबंध में स्कूल के संचालिका/निर्देशिका के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर इमामगंज थाना द्वारा कांड सं0-77/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया और एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी की गई और घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों चंदन कुमार उर्फ पंडित, पिता- रामप्रसाद दास, कीटू कुमार उर्फ रूपा, पिता- विनोद पासवान एवं रोहित कुमार, पिता- संजय दास को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपनी संलिप्ता को स्वीकारते हुए बताया कि प्रेम-प्रसंग में बदला लेने की भावना से दहशत फैलाने के लिए किए है। पूछताछ के दौरान इस घटना में कुल पाँच अपराधकर्मियों के सम्मिलित होने की बात बताई गयी है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रामनवमी पर्व को लेकर डोभी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च और बाइक रैली

गया : रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर डोभी पुलिस ने बुधवार को सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवान ने बाइक से सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च डोभी थाना परिसर से निकाला गया। इसमें एसएसबी के जवान शामिल थे। 

डोभी थाना से चलकर मुख्य सड़क होते हुए डोभी बाजार सहित स्थानीय बाजार करमौनी, कोठवारा, अमारूत एवम ग्रामीण क्षेत्र वारी, नावाडीह, अंगरा, अकौनी, सलेमपुर, बहेरा, घोड़ाघाट, नेहूटा आदि विभिन्न गांवों में भी फ्लैग मार्च रैली निकाली गई। इसका मुख्य उद्देश्य रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर की गई है। इसके बाद डोभी चतरा मुख्य सड़क मार्ग होते हुए रैली वापस थाना लौट आई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दरम्यान लोगों को आपसी भाईचारे का मिसाल कायम रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गयी। इस फ्लैग मार्च में डोभी थानाध्यक्ष के अलावे एसआई सौरव कुमार, रंजन कुमार, प्रशिक्षु प्रीति कुमारी, महिला हेल्प डेस्क की खुशबू कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवम पुलिस जवान शामिल थे।

महेंद्र कुमार की रिपोर्ट

10 लाख की लागत से बनने वाली छठ घाट का मुखिया रखा आधारशिला

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के उतलीबारा पंचायत की मुखिया कंचन देवी द्वारा 10 लाख की लागत से बनने वाली बारा गांव में छठ घाट निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई।

मौके पर उपस्थित मुखिया ने जनता के बीच की गई वादा को पूरा करते हुए पूजा कर निर्माण का शुभारंभ की। उपस्थित जनता विकास कार्य से काफी प्रसन्न दिखे।

मुखिया ने बताया छठ घाट का निर्माण बंशी नदी के किनारे 15वी वित्त से 10 लाख 27 हजार 295 रुपये की लागत से बनाई जाएगी। काफी वर्षो से छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं को कस्ट होता था।

उस समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। पंचायत में विकास का कार्य उपलब्ध राशि कराई जा रही है। इस मौके पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार यादव, उप मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

डीएम-एसएसपी ने रामनवमी पर्व को लेकर की संयुक्त ब्रीफिंग : प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण, अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश

गया। रामनवमी पर्व 2023 शांतिपूर्ण एवं सद्भावना आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण रामनवमी पूजा के आयोजन को लेकर पुलिस लाइन गया के परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में की गई।

रामनवमी पर्व गया जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी भी करवाया जा रहा है। शोभायात्रा के विभिन्न मार्गों को चिन्हित करते हुए स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रखी गई है। इसके साथ साथ 30 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर सेक्टर बांटकर पैदल गस्ती सह सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी को निर्देश दिया कि ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कर्तव्यों के निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें।

उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण हो इस बाबत चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ शोभा यात्रा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करें। ब्रीफिंग में ड्यूटी का टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, कोई कोताही/लापरवाही करने पर कारवाई, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए। किसी भी सूरत में डीजे प्रतिबंधित रहेगा। निर्देश के उल्लंघन पर कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन के सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज़िलाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर तैयारियों का जानकारी सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से भी लगातार नजर रखी जाएगी। भीड़ नियंत्रण हेतु प्रमुख जगहों पर ड्राप गेट भी लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण पर बेहतर प्रबंधन हेतु कई आवश्यक निर्णय भी लिए गए हैं। भगवान श्रीराम के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा स्थानीय आजाद पार्क से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए नई गोदाम, अमीर सफायर रोड मुरारपुर, काली स्थान, खैरात अहमद रोड, दवा मंडी, टिकारी रोड, बाटा मोड़, स्वजपुरी रोड, ढोलकिया गली, केपी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड, रमना, पीर मनसूर रोड, कोइरी बारी, नादरा गंज, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी, चांद चौराहा होते हुए विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी प्रकार का कोई भी विवादित गाना पर पूरी तरह पाबंदी रखें। लोड स्पीकर में बजने वाले गानों को हर हाल में अनुमंडल पदाधिकारी अथवा लोकल थाना सत्यापन कर ले। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को कहा कि सभी शोभा यात्रा का लाइसेंस लेना अनिवार्य है तथा लाइसेंस निर्गत के दौरान जो भी नियम शर्तें दिए गए हैं, उसे शत प्रतिशत अनुपालन करवाया जाना अपेक्षित है।

किस रुट से कितना बजे शोभायात्रा की भीड़ पार होगी, इसकी समय सारिणी तैयार करते हुए उसे उसी समय सारिणी के अनुरूप पार करवाये, अनावश्यक विलम्ब न हो यह सुनिश्चित करवाये। हर हाल में शोभा यात्रा रात्रि 11:00 बजे तक सम्पन्न करवाये क्योंकि अगले दिन सुबह 7:00 बजे से ही चुनाव होना है। सभी पदाधिकारियों को चुनाव में पूनः ड्यूटी किया जाना है। उन्होंने कहा कि चयनित रास्ते से ही हर हाल में जुलूस की आवाजाही रखें। बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्योहारों के दौरान संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए संबंधित स्थानों पर कड़ाई से अनुपालन करवाया जाएगा। शांति व्यवस्था भंग करने वाले जो भी असामाजिक तत्व होंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपसी सौहार्द के साथ सभी समुदाय आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।

राम नवमी पूजा के अवसर पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए कुल 25 स्थानों पर नाइट विजन वाले 96 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। 19 स्थानों पर कुल 26 वीडियोग्राफर की टीम लगा कर भीड़ की वीडियोग्राफी करवायी जाएगी। कुल 16 स्थानो को चिन्हित करते हुए वॉच टावर एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। शोभा यात्रा के दौरान पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कुल 11 स्थानों पर पर्याप्त संख्या में जनरेटर एवं लाइट की व्यवस्था की गई है। नादरगंज क्षेत्र, मुरारपुर क्षेत्र, छत्ता मस्जिद क्षेत्र, अवगिल्ल मस्जिद क्षेत्र एवं ढोलकिया गली क्षेत्र में प्रमुखता से ड्रोन के माध्यम से पूरी बारीकी से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि राम नवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सुचारू रूप से संचालित है। किसी भी व्यक्ति को कहीं भी समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0631-2222634 एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2225902 पर जानकारी या शिकायत कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरीकेटिंग करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखना आवश्यक है , कोई भी अफवाह फैलाते हैं तो उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करें। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शोभायात्रा के आगे एवं शोभायात्रा के पीछे पुलिस की टीम अनिवार्य रूप स्कोट करे। संवेदनशील स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रखा गया है इसका अनुपालन अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सख्ती से कराएं। उन्होंने कहा कि डीजे कोई पर्व त्यौहार का पार्ट नहीं है, डीजे पर भारत सरकार का स्पष्ट गाइडलाइन है, उसे हर हाल में पालन करवाया जाएगा। आपत्तिजनक गाना बजने पर होगी कार्रवाई। ड्यूटी के दौरान हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर हर हाल में प्रयोग करें। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही ना बरतें। जिले के हर चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान व्यापक रूप से चलाना सुनिश्चित करें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिया कि हुड़दंग बाजी करने वालों पर पूरी पैनी नजर रखी जाएगी किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। शोभा यात्रा के वापसी के दौरान प्रमुख चौराहों पर हर हाल में पुलिस की दसवीं टीम सड़कों पर रहे तथा डायल 112 की वाहन भी भ्रमण शील रहे।

टनकुप्पा में चिकित्सा शिविर में हुआ मरीजों का इलाज

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के ग्राम पंचायत भेटौरा के पंचायत भवन में करुणा शेचेन संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर प्रत्येक 15 दिन पर लगाया जाएगा। चिकित्सा के लिए मरीज से 50 रुपया निबंधन शुल्क लिया जाता है। दवाई निशुल्क दी जाती है। शिविर में लगभग 100 मरीजों ने आकर चिकित्सक द्वारा चिकित्सा कराया।

शिविर में संस्था के प्रखंड समन्वयक ऋषिकांत भूषण, मोटीवेटर गोपाल कुमार, अरविंद दास द्वारा संचालन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप यादव, पूर्व जिला पार्षद उमेश दास का सराहनीय सहयोग मिला।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली बढ़न भुुईंया गिरफ्तार, 2018 के मुठभेड़ में रहा शामिल

गया। गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली बढ़न भुुईंया की गिरफ्तारी कर ली गई। सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर तरचुआं जंगल से इसे पकड़ लिया है। बताया जाता है कि हार्डकोर माओवादी महज 16 वर्ष की उम्र से नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. तब से जंगल से बाहर नहीं निकला था. जानकारी के मुताबिक यह कई बड़े नक्सली घटनाओं में भी संलिप्त रहा है. जिसमें पचरुखिया के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में भी यह शामिल था.

छकरबंधा थाना अंतर्गत पचरुखी गांव के जंगल में 2018 में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में कई नक्सली भाग निकले थे. जबकि इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार, कारतूस और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया था. इस मुठभेड़ में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले नक्सली बढन भुईयां की तलाश सुरक्षाबलों की टीम सालों से कर रही थी.

गया एसएसपी आशीष भारती ने उक्त मुठभेड़ में शामिल नक्सली बढ़न भुईंया की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसटीएफ और छकरबंधा थाना की टीम को तरचुआं जंगल में छापेमारी के लिए भेजा गया. वहां पर चिन्हित स्थान पर छापेमारी कर इलाके से गिरफ्तारी की गई. गौरतलब हो कि मुठभेड़ में शामिल रहे दो और नक्सलियों के पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है.

पुलिस के अनुसार साल 2004 से बढ़न भुईंया नक्सली संगठन में सक्रिय था. उसकी उम्र महज 16 साल की थी. उसी उम्र से संगठन में शामिल होकर वह जंगल से बाहर नहीं निकला था. नक्सलियों की गतिविधियों में वह संलिप्त रहता था. वहां 2018 में मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू की थी. इसी क्रम में अभियान चलाकर गिरफ्तारी कर ली गई. करीब 19 वर्षों के बाद इस नक्सली की गिरफ्तारी संभव हो पाई है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने के बाद अपनी बड़ी उपलब्धि बताई है.

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साल 2018 में मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ में बढ़न भुईंया भी शामिल था. इसकी गिरफ्तारी तरचुआं के जंगल से की गई. 2018 में हुए मुठभेड़ में हथियार, कारतूस और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री की बरामदगी भी हुई थी. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साल 2018 में मुठभेड़ हुई थी. उसमें यह नक्सली बढ़न भुईंया भी शामिल था. तभी से इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. जबकि इस बार तरचुआं के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। 

प्रखंड मुख्यालय डोभी में बैंक कर्मियों की मासिक बैठक हुई संपन्न

गया/डोभी। डोभी प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कर्मियों की एक बैठक की गई। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में किया गया।बैठक के दौरान एलडीएम यशवंत शंकर मौजूद रहे। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए। 

वहीं, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोमेश्वर मेहता जीविका कर्मी भी उपस्थित हुई। बैठक में जसवंत शंकर ने बताया एलपिसी, कृषि ऋण, जीविका संबंधित कार्य एनपीए एवं प्राथमिक क्षेत्र के ऋण संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा की गई। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा स्कीम, सुरक्षा बीमा योजना की विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैंक कर्मियों को निर्देश दिया गया कि बैंक संबंधित ग्रामीणों का लंबित आवेदन, बैंक ऋण वसूली, सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सभी बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ बैंकों के सीएसपी ब्रांच में कर्मी भी मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी विभाग न्यायालय के प्रथम क्लास में आरोपी को दोष मुक्त करते हुए रिहा करने का आदेश

गया/शेरघाटी। शेरघाटी व्यवहार न्यायालय के प्रथम क्लास मजिस्ट्रेट सुशील कुमार सिंह ने सरकार बनाम बिगन यादव के वाद के मुदई द्वारा सुलहनाम लगाये जाने के तदोपरान्त आरोपी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आरोपी को बाजाप्ता दोष मुक्त करते हुए रिहा करने के आदेश दिया।

विदित हो कि मुदई सुगिया देवी ने अपने ही परिवार के एक सदस्य बिगन यादव पर गाली-गलौज एवं हाथ की अंगुली तोड़ने को लेकर वर्ष-2014 में बाराचट्टी थाने में मुकदमा दर्ज करायी थी। जिसको लेकर थाने में कांड संख्या 492/14 दर्ज की गई थी। उक्त आश्य की जानकारी मुदई पक्ष के अधिवक्ता ने दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बिहार में शिक्षकों के हित में अनेकों बार सड़क से सदन तक आवाज उठाया हूं : नवल किशोर यादव

गया। शहर के बिसार तालाब स्थित एक निजी होटल में भाजपा नेता सह विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षकों के हित में अनेकों बार सड़क से सदन तक आवाज उठाया हूं। शिक्षकों का जो वेतमान आज दिया जा रहा है वह भी नवल किशोर यादव के कारण मिला है।

भाजपा हमेशा से शिक्षा और शिक्षकों को ख्याल रखने का काम करते रही है। उन्होंने सभी से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीवन कुमार और स्नातक निर्वाचन से अवधेश नारायण सिंह को मतदान करने का अपील किया हैं। साथ ही साथ आने-वाले समय में स्नातकों और शिक्षकों के हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जायेगा। 

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार जीवन कुमार ने कहा कि चुनाव जितने के बाद शिक्षकों का राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष के साथ खड़ा रहूंगा। शिक्षक समाज के निर्माता है, अतः शिक्षकों सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता है। हमें जो जानकारी मिल रही है उसमें पीएचडी शिक्षक की भी हालत काफी दयनीय है।

शिक्षकों से बात करने पर जो बात निकलकर आती है उसमें दया शिक्षकों के प्रति दया का भाव आता है और सरकार के उपर आक्रोश होता है जो शिक्षक शिक्षा का अलख जगा रहे उनकी हालत बद से बदतर होते जा रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ऊर्फ चिंटू सिंह, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, अनिल स्वामी, क्षितिज मोहन सिंह, भैया उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डोभी थाना में महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से मिल रही महिलाओं को सहूलियत

गया/डोभी। डोभी थाना में महिला हेल्प डेस्क के कार्य करने से महिलाओं को राहत मिल रही है। अब महिलाएं अपने ही थाने में महिला पदाधिकारी से अपनी समस्या साझा करेंगी और अपनी समस्याओं का समाधान कराएंगी।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विगत माह से डोभी थाना में महिला हेल्प डेस्क कार्य कर रही है। हेल्प डेस्क पर तीन महिला सिपाही खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी इस कार्य को लेकर ड्यूटी में तैनात है। ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने बात चीत के दौरान बताई महिलाओं की समस्याओं को डोभी थाना में महिला सिपाही के द्वारा सुनी जा रही हैं।

आगे उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर हेल्प डेस्क लगाया गया है। जिससे महिलाएं बे झिझक अपनी समस्याओं को महिला पदाधिकारी से बता सके व अपने कष्टों को कहने में उन्हें संकोच नहीं हो सके । अब महिलाओं को अपनी समस्या को लेकर कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है अब डोभी थाने में ही सहूलियत होगी। और समस्याओं का समाधान भी होगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।