छात्र जदयू ने मगध विश्वविद्यालय कुलपति को 15 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया स्वागत
गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही से मुलाकात कर कर छात्र हित में 15 सूत्री मांगो के साथ ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय प्रभारियों के भरोसे चल रहा था, परंतु अब जब विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति हुई है तब से छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार एवं आस जगी है। इसी कड़ी में उत्तम कुशवाहा ने कहा कि कुलपति शशि प्रताप शाही आते के साथ ही उन्होंने स्नातक खंड थर्ड का एग्जाम उन्होंने सफलतापूर्वक करवाया इसके लिए छात्रों के तरफ से पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहा कि छात्र हित में 15 सदस्य मांगों को रखा, जिसमें मुख्य, बीपी एचडी फाइट 2021 की परीक्षा लिया जाए। विभिन्न कॉलेजों में स्नातकोत्तर के नामांकन एवं पढ़ाई के नाम पर 5000 से 7000 तक पैसा की वसूली पर कार्रवाई की जाए। साथ ही विभिन्न वोकेशनल कोर्सओं की नामांकन को पुनः आरंभ किया जाए, साथी कन्या उत्थान की राशि का लाभ छात्रों को जल्द से जल्द करवाया जाए, डिग्री की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए, मगध विश्वविद्यालय में मे आई हेल्प यू काउंटर खोला जाए, स्नातक एवं स्नातकोत्तर शस्त्र 2020-22 एवं अन्य स्नातकोत्तर शस्त्र के लंबित परीक्षाओं को अभिलंब करवाया जाए, विश्वविद्यालय में पेयजल की व्यवस्था किया, विश्व विद्यालय कैंपस में ऑडिटोरियम, स्टेडियम, हेल्थ सेंटर, निर्माण किया जाए, मगध विश्वविद्यालय और सभी मान्यता प्राप्त कॉलेज उसमें 111 पोस्ट लागू किया जाए एवं विश्वविद्यालय के अंधभक्त कॉलेजों में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
इन सभी मांगों को रखते हुए उत्तम कुशवाहा ने कहा कि छात्र हित की सभी मांगे पर उचित कदम जल्द से जल्द उठाया जाए, अन्यथा छात्र जदयू छात्र हित को प्रमुखता देते हुए आंदोलन करने पर बात होगी। मौके पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने कहा कि आप सभी की मांगे छात्र हित में है और और जायज भी है। इन सभी मांगों को वह प्रमुखता देते हुए जल्द से जल्द समाधान करेंगे। साथ ही कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता प्रवेश परीक्षा परिणाम एवं डिग्री के समस्याओं को दूर करना है। मौके पर छात्र जदयू के उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, रोशन कुमार, शिव शक्ति सिंह, प्रवक्ता प्रीति यादव, अनिल यादव, कुंदन कुमार, अमित कुमार, रोशन पटेल, सौरभ चंद्रवंशी, बिट्टू चौधरी समेत कई लोग शामिल रहे।
Mar 28 2023, 22:46