बिहार में शिक्षकों के हित में अनेकों बार सड़क से सदन तक आवाज उठाया हूं : नवल किशोर यादव
गया। शहर के बिसार तालाब स्थित एक निजी होटल में भाजपा नेता सह विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षकों के हित में अनेकों बार सड़क से सदन तक आवाज उठाया हूं। शिक्षकों का जो वेतमान आज दिया जा रहा है वह भी नवल किशोर यादव के कारण मिला है।
भाजपा हमेशा से शिक्षा और शिक्षकों को ख्याल रखने का काम करते रही है। उन्होंने सभी से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीवन कुमार और स्नातक निर्वाचन से अवधेश नारायण सिंह को मतदान करने का अपील किया हैं। साथ ही साथ आने-वाले समय में स्नातकों और शिक्षकों के हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जायेगा।
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार जीवन कुमार ने कहा कि चुनाव जितने के बाद शिक्षकों का राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष के साथ खड़ा रहूंगा। शिक्षक समाज के निर्माता है, अतः शिक्षकों सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता है। हमें जो जानकारी मिल रही है उसमें पीएचडी शिक्षक की भी हालत काफी दयनीय है।
शिक्षकों से बात करने पर जो बात निकलकर आती है उसमें दया शिक्षकों के प्रति दया का भाव आता है और सरकार के उपर आक्रोश होता है जो शिक्षक शिक्षा का अलख जगा रहे उनकी हालत बद से बदतर होते जा रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ऊर्फ चिंटू सिंह, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, अनिल स्वामी, क्षितिज मोहन सिंह, भैया उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 28 2023, 21:37