/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz डोभी थाना में महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से मिल रही महिलाओं को सहूलियत Gaya City News
डोभी थाना में महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से मिल रही महिलाओं को सहूलियत

गया/डोभी। डोभी थाना में महिला हेल्प डेस्क के कार्य करने से महिलाओं को राहत मिल रही है। अब महिलाएं अपने ही थाने में महिला पदाधिकारी से अपनी समस्या साझा करेंगी और अपनी समस्याओं का समाधान कराएंगी।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विगत माह से डोभी थाना में महिला हेल्प डेस्क कार्य कर रही है। हेल्प डेस्क पर तीन महिला सिपाही खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी इस कार्य को लेकर ड्यूटी में तैनात है। ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने बात चीत के दौरान बताई महिलाओं की समस्याओं को डोभी थाना में महिला सिपाही के द्वारा सुनी जा रही हैं।

आगे उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर हेल्प डेस्क लगाया गया है। जिससे महिलाएं बे झिझक अपनी समस्याओं को महिला पदाधिकारी से बता सके व अपने कष्टों को कहने में उन्हें संकोच नहीं हो सके । अब महिलाओं को अपनी समस्या को लेकर कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है अब डोभी थाने में ही सहूलियत होगी। और समस्याओं का समाधान भी होगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय सभागार में रामनवमी को लेकर समिति सदस्यों के साथ हुई बैठक, संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश

गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में रामनवमी को लेकर प्रस्तावित शोभा यात्रा की तैयारी हेतु शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने रामनवमी पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक की। उस दौरान बैठक में शामिल सदस्यों से शोभा यात्रा शान्तिपूर्ण सम्पन्न करने को लेकर सुझाव लिये और प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।

समिति सदस्यों की ओर से चिन्हित शोभा यात्रा मार्ग पर सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के अलावा प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने आदि का सुझाव प्रशासन को दिये। वही, दूसरी और प्रशासन की ओर से समिति सदस्यों को प्रस्तावित व चिन्हित शोभा यात्रा मार्ग पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा के अलावा वॉच टावर लगाये जाने की बात साझा की।

साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी ने समिति सदस्यों को शोभा यात्रा प्रस्तावित मार्ग पर निर्धारित समय पर निकालने एवं सम्पन्न करने में समिति सदस्यों से सहयोग करने की आपील करते हुए शोभा यात्रा के दौरान डीजे के प्रचलन पर पूर्ण विराम लगाते हुए भद्दे व आपत्तिजनक गीत के बजाय धार्मिक भजन व गीत बजाने के निर्देश दिये। साथ ही शरारती लोगों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन के माध्यम से की जायेगी और दोषी पाये जाने वाले शख्स के बिरूध कठोर कारवाई करने की चेतावनी दी।

बैठक के दौरान शेरघाटी एसडीपीओ डा0 के0 रामदास, शेरघाटी नगर परिषद के मुख्य पार्षद गीता देवी, उप-मुख्य पार्षद तालकेश्वर चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी पुष्पेन्द्र पुष्प, सर्किल इन्सपेक्टर अजित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह के अलावा रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष ब्रजेश पाठक, समिति सदस्य दिनानाथ पाण्डेंय, पोला सिंह, राजू सिंह आदि के अतिरिक्त नगर परिषद शेरघाटी के वार्ड सदस्य क्रमशः अशोक सिंह, पप्पू सिंह, रामेश्वर पासवान, सरयू दास आदि शामिल हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में मंदिर और विद्यालय के सड़क किनारे असामाजिक तत्वों ने रखे 7 बम, दो तेज आवाज के साथ ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

गया। गया में एक विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द में सात बम मिलने की खबर है. बम मिलने की बात फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत व्याप्त हो गया है. असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव फैलाने की नीयत से ऐसा किया जाना बताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

जानकारी के अनुसार गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत एक विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द में सड़क किनारे से कई बम मिला है. इमामगंज थाना के परसेवा गांव से ये बम मिलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव फैलाने की नीयत से विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द सड़क किनारे जिंदा बम को रखा गया था. सुतली से लिपटा बम आधा-आधा किलोग्राम का बताया गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार बम मिलने की सूचना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद इमामगंज थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची है और छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि दो बम विस्फोट भी हुए हैं. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने में जुट गई है.

ग्रामीण रोहित कुमार ने बताया कि बीती देर रात को करीब 2 से 3 बजे दो तेेज धमाके हुए थे, जिससे दहशत फैल गई थी. सुबह में देखा गया तो कई स्थान पर बम मिले. विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द में बम देखे गए. वहीं एक घर पर भी बम फेंका गया. कुल 7 बम मिलने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. वहीं दो बम का विस्फोट भी हुआ है.

रामनवमी पर्व को लेकर जहां पुलिस प्रशासन एहतियात बरत रहा है. वहीं, इस तरह की घटना ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. फिलहाल इस तरह की घटना के पीछे कौन-कौन लोग हैं उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस अपनी ओर से पूरी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार सुतली लपेटा बम देखा गया है, जो करीब आधा आधा किलोग्राम का बताया जाता है. दो बम का विस्फोट होना बताया जा रहा है. हालांकि किसी व्यक्ति को इससे क्षति नहीं पहुंची है. माना जा रहा है कि रात्रि में बम को रख दिया गया था. असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव फैलाने की मंशा से इस तरह की घटना किए जाने की बात सामने आ रही है.

इस संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द सड़क किनारे से बम मिले हैं. सुतली लपेटा बम मिला है, जिसमें अंदर से विस्फोटक भरा हुआ है. ऐसे कुुछ बम बरामद किए गए हैं. मामले में पुलिस घटना के पीछे रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24 मामलों की सुनवाई की

गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 24 मामलों की सुनवाई की गई।

मनीष कुमार, रसलपुर द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज किया गया था। आज सुनवाई के क्रम में अंचलाधिकारी, नगर का प्रतिनिधित्व कर रहे पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले की स्पष्ट जानकारी जिलाधिकारी को नहीं दी गई, जिस कारण जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी, नगर पर ₹500 का अर्थदंड आरोपित करते हुए इस मामले को अगली तारीख को पुनः प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कृष्णा पाण्डेय, ग्राम ज्ञानखाप, बोधगया द्वारा गैर मजरूआ भूमि पर मकान निर्माण करने के संबंध में शिकायत दर्ज किया गया था।

प्रथम अपील में अंचलाधिकारी बोधगया को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया गया था परंतु अबतक अतिक्रमणमुक्त नही किया गया, जिसपर आज सुनवाई में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, बोधगया पर 5000 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए 15 दिनों के अंदर वाद का निराकरण करने का निर्देश दिया। मोहन सिंह, इमामगंज द्वारा दबंगों द्वारा हरा पेड़ कटने के संबंध में वाद दायर किया गया था, जिसमे थानाध्यक्ष, कोठी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा है। आज सुनवाई में जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष, कोठी को प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच करने का निर्देश दिया। 

राजू कुमार, गया द्वारा शिकायत किया गया है की लोक भूमि में किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए आज सुनवाई में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, नगर एवं थानाध्यक्ष को उक्त भूमि की स्पष्ट मापी कराकर मापी प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई को नगर आयुक्त, गया नगर निगम, अंचलाधिकारी, नगर तथा थानाध्यक्ष को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया, तब तक प्रश्नगत भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को बंद करने का निर्देश दिया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

छठ महापर्व के आखिरी दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य, पारण के साथ संपन्न हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत

गया : गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के भूरहा सूर्यकुंड मोहर नदी घाटों पर आस्था और विश्वास का पर्व छठ मगंलवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया।

सूर्यादय से पहले ही हजारों की संख्या में छठ घाट पर पहुंच गए थे। लोग सूर्योदय से पहले जल में खड़े हो गए थे और जैसे ही आसमान में सूर्य की पहली किरण दिखाई दी, सभी ने जयकारों के साथ भगवान सूर्य को प्रणाम किया और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य़ दिया।

 

इस दौरान महिलाओं ने छठ पूजा से जुडे़ पारंपरिक लोकगीत गाकर छठ मैया व सूर्य की उपासना की गई। सुबह सवेरे यहा पर चारों तरफ अगरबत्ती की सुगंध फैली हुई थी। जिससे श्रद्धा व आस्था बनी हुई थी।

 

आग मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने परिवार के लिए मंगल कामना की और इसी साथ आस्था पर्व छठ संपन्न हो गया।

छात्र जदयू ने मगध विश्वविद्यालय कुलपति को 15 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया स्वागत

गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही से मुलाकात कर कर छात्र हित में 15 सूत्री मांगो के साथ ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय प्रभारियों के भरोसे चल रहा था, परंतु अब जब विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति हुई है तब से छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार एवं आस जगी है। इसी कड़ी में उत्तम कुशवाहा ने कहा कि कुलपति शशि प्रताप शाही आते के साथ ही उन्होंने स्नातक खंड थर्ड का एग्जाम उन्होंने सफलतापूर्वक करवाया इसके लिए छात्रों के तरफ से पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहा कि छात्र हित में 15 सदस्य मांगों को रखा, जिसमें मुख्य, बीपी एचडी फाइट 2021 की परीक्षा लिया जाए। विभिन्न कॉलेजों में स्नातकोत्तर के नामांकन एवं पढ़ाई के नाम पर 5000 से 7000 तक पैसा की वसूली पर कार्रवाई की जाए। साथ ही विभिन्न वोकेशनल कोर्सओं की नामांकन को पुनः आरंभ किया जाए, साथी कन्या उत्थान की राशि का लाभ छात्रों को जल्द से जल्द करवाया जाए, डिग्री की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए, मगध विश्वविद्यालय में मे आई हेल्प यू काउंटर खोला जाए, स्नातक एवं स्नातकोत्तर शस्त्र 2020-22 एवं अन्य स्नातकोत्तर शस्त्र के लंबित परीक्षाओं को अभिलंब करवाया जाए, विश्वविद्यालय में पेयजल की व्यवस्था किया, विश्व विद्यालय कैंपस में ऑडिटोरियम, स्टेडियम, हेल्थ सेंटर, निर्माण किया जाए, मगध विश्वविद्यालय और सभी मान्यता प्राप्त कॉलेज उसमें 111 पोस्ट लागू किया जाए एवं विश्वविद्यालय के अंधभक्त कॉलेजों में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

इन सभी मांगों को रखते हुए उत्तम कुशवाहा ने कहा कि छात्र हित की सभी मांगे पर उचित कदम जल्द से जल्द उठाया जाए, अन्यथा छात्र जदयू छात्र हित को प्रमुखता देते हुए आंदोलन करने पर बात होगी। मौके पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने कहा कि आप सभी की मांगे छात्र हित में है और और जायज भी है। इन सभी मांगों को वह प्रमुखता देते हुए जल्द से जल्द समाधान करेंगे। साथ ही कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता प्रवेश परीक्षा परिणाम एवं डिग्री के समस्याओं को दूर करना है। मौके पर छात्र जदयू के उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, रोशन कुमार, शिव शक्ति सिंह, प्रवक्ता प्रीति यादव, अनिल यादव, कुंदन कुमार, अमित कुमार, रोशन पटेल, सौरभ चंद्रवंशी, बिट्टू चौधरी समेत कई लोग शामिल रहे।

नगर प्रखंड के घुठिया पंचायत के साधुचक गांव में छठ घाट का बीडीओं ने किया उद्घाटन

गया। गया शहर के नगर प्रखंड के घुठिया पंचायत के साधुचक छठ घाट का बीडीओं बलवंत कुमार पांडे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। घुठिया पंचायत के मुखिया रीना कुमारी के पहल से 15वें वित्त योजना के तहत साधुचक गांव में 11 लाख की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया गया है जिसका बीडीओं ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

आपको बता दें कि यह छठ घाट महज 25 दिनों में निर्माण पूरा कराया गया है जहां आज भारी संख्या में आसपास के कई गांवों के ग्रामीण छठव्रती नए घाट पर अर्घ देने पहुंचे, वही, छठ घाट का उद्घाटन बीडीओ बलवंत कुमार के द्वारा एवं मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया।

मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने बताया कि काफी दिनों से ग्रामीणों के द्वारा छठ घाट बनाने का मांग रखा गया था, जिसको लेकर 15वें वित्त योजना के तहत महज 25 दिनों में छठ घाट का निर्माण करा दिया गया, जहां भारी संख्या में आज छठव्रती अपने पूरे परिवार के साथ अर्घ्य दिया, छठ घाट को आकर्षक लाइटों व झालरों से सजाया गया है। वही, मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार के द्वारा के समाजसेवियों को भी माला एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य

 

गया/शेरघाटी। चैती छठ महापर्व की तीसरे दिन डूबते अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने अर्ध्य के साथ सम्पन्न हुआ। 

जिसको लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से नदी व तलाब घाटों की साफ-सफाई कराई थी। वही, दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में ही छठवर्तियों ने पास की नदी व तलाबों पर अर्घ्य दिया। 

कल सुबह उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिनों तक चलने वाली छठ महापर्व का सम्पन्न हो जाएगा। वही, प्रशासन की ओर से किसी सम्भावित अप्रिय वारदात निपटने के मकसद से घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने सुनीं पीएम मोदी के मन की बात

गया/बाराचट्टी। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्की सिंह की अध्यक्षता में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी के मन की 99वां संस्करण की बात बी एन एस पब्लिक स्कूल सुलेबट्टा में सुनी। 

इसमें प्रधानमंत्री ने सभी देश वासियों को संबोधित करते हुआ कहा कि बेटी की शिक्षा की बात हो,ऑर्गन डोनेशन,अबावत कौर के पिता सुखबिंदर सिंह सिंधु एवं माता सुप्रीत कौर जी फोन पर बात करके उनके अंगदान पर आदि कई बिन्दुओ पर चर्चा किये।इस मौके पर विक्की सिंह ने उनके बताये बातो पर सबको ध्यान देकर उनके प्रेरणा दायक और जागरूकता बढ़ाने की सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया।

प्रधानमंत्री का 99वां मन की बात संस्करण को प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर अजय सिंह, संजय पासवान, शाहिल राज, रौशन सिन्हा, कुणाल कुमार, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, सूरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट: संजय सुमन कुमार।

सरकारी कारपोरेशन के नाली को तोड़कर मकान का अवैध निर्माण, मोहल्ले के लोगों ने आला अधिकारियों से की शिकायत, अविलंब रोक लगाने की मांग

गया। शहर के वार्ड नंबर 19 के आदर्श कॉलनी मोहल्ले के बारी रोड स्थित सरकारी कारपोरेशन के नाली को तोड़कर मकान का अवैध निर्माण किया जा रह है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत के बाद निगम के उप नोडल पदाधिकारी दिनकर प्रसाद जांच करने पहुंचे थे। 

दरअसल, आदर्श कॉलनी स्थित नगर निगम के सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर पानी का बहाव रुकावट की जा रही थी तथा नाली के जमीन को कब्जा कर अवैध मकान का निर्माण कराया जा रहा है। दर्जनों से अधिक स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद मुन्नी देवी के अलावे आला अधिकारियों से किया है। बताया जाता है कि यह मकान मो. खुर्शीद का है जो पुराना निर्माण को तोड़कर नया निर्माण कराया जा रहा है। इस क्रम में निगम के सरकारी नाला पर ही अवैध निर्माण किये जाने के बाद मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत मकान के मालिक से की, उसके बाद वे नहीं माने, तब जाकर आलाधिकारियों को एक आवेदन देकर शिकायत किया है।

मुहल्ले के दर्जनों से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर स्थानीय पार्षद को आवेदन देकर अविलंब रोक लगाने की मांग की है। साथ नाली की मापी कराया जाए तथा नाली निर्माण जो गया नगर निगम के द्वारा कराया गया उसको पूर्ण रूप से ठीक किया जाए। स्थानीय लोगों के आवेदन के मुताबिक कहना है कि अतिक्रमण जानबूझकर मो. खुर्शीद के द्वारा नगर निगम की सरकारी जमीन हड़पने हेतु किया जा रहा है, तथा यह समझाने बुझाने पर भी बात नहीं मान रहे हैं। उल्टा देख लेने की धमकी भी देता है। स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने अभिलंब मोहम्मद खुर्शीद के मकान की मापी कराया जाएं। उन्होंने पार्षद के अलावे नगर आयुक्त, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों को यह शिकायत प्रेषित किया है।

इधर मकान के नव निर्माण करा रहे मो. खुर्शीद ने बताया कि नाले के पानी को रोकने के लिए हमने यह निर्माण कराया था, ताकि मेरा मकान का निर्माण हो सके। वहीं, पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि इस मामले को लेकर रविवार स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इसे तोड़कर हटाने की बात पर सहमति बनी थी, किंतु अभी तक अवैध रूप से नाले पर किए गए निर्माण को तोड़ा नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से जांच कर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है। नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने इस मामले में कोई जानकारी बताने से परहेज किया है और कहा कि इस तरह के मामले संज्ञान में आएंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।