सरकारी कारपोरेशन के नाली को तोड़कर मकान का अवैध निर्माण, मोहल्ले के लोगों ने आला अधिकारियों से की शिकायत, अविलंब रोक लगाने की मांग
गया। शहर के वार्ड नंबर 19 के आदर्श कॉलनी मोहल्ले के बारी रोड स्थित सरकारी कारपोरेशन के नाली को तोड़कर मकान का अवैध निर्माण किया जा रह है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत के बाद निगम के उप नोडल पदाधिकारी दिनकर प्रसाद जांच करने पहुंचे थे।
दरअसल, आदर्श कॉलनी स्थित नगर निगम के सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर पानी का बहाव रुकावट की जा रही थी तथा नाली के जमीन को कब्जा कर अवैध मकान का निर्माण कराया जा रहा है। दर्जनों से अधिक स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद मुन्नी देवी के अलावे आला अधिकारियों से किया है। बताया जाता है कि यह मकान मो. खुर्शीद का है जो पुराना निर्माण को तोड़कर नया निर्माण कराया जा रहा है। इस क्रम में निगम के सरकारी नाला पर ही अवैध निर्माण किये जाने के बाद मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत मकान के मालिक से की, उसके बाद वे नहीं माने, तब जाकर आलाधिकारियों को एक आवेदन देकर शिकायत किया है।
मुहल्ले के दर्जनों से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर स्थानीय पार्षद को आवेदन देकर अविलंब रोक लगाने की मांग की है। साथ नाली की मापी कराया जाए तथा नाली निर्माण जो गया नगर निगम के द्वारा कराया गया उसको पूर्ण रूप से ठीक किया जाए। स्थानीय लोगों के आवेदन के मुताबिक कहना है कि अतिक्रमण जानबूझकर मो. खुर्शीद के द्वारा नगर निगम की सरकारी जमीन हड़पने हेतु किया जा रहा है, तथा यह समझाने बुझाने पर भी बात नहीं मान रहे हैं। उल्टा देख लेने की धमकी भी देता है। स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने अभिलंब मोहम्मद खुर्शीद के मकान की मापी कराया जाएं। उन्होंने पार्षद के अलावे नगर आयुक्त, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों को यह शिकायत प्रेषित किया है।
इधर मकान के नव निर्माण करा रहे मो. खुर्शीद ने बताया कि नाले के पानी को रोकने के लिए हमने यह निर्माण कराया था, ताकि मेरा मकान का निर्माण हो सके। वहीं, पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि इस मामले को लेकर रविवार स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इसे तोड़कर हटाने की बात पर सहमति बनी थी, किंतु अभी तक अवैध रूप से नाले पर किए गए निर्माण को तोड़ा नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से जांच कर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है। नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने इस मामले में कोई जानकारी बताने से परहेज किया है और कहा कि इस तरह के मामले संज्ञान में आएंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Mar 27 2023, 20:49