राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के तत्वाधान में मानवाधिकार की रक्षा में नागरिकों के भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन
गया। शहर के टिल्हा कालीबाड़ी स्थित एक निजी होटल में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के तत्वाधान में मानवाधिकार की रक्षा में नागरिकों के भूमिका विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आये संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना ओझा, प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज, टाउन विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार, प्राचार्य डीएन मिश्रा, वार्ड पार्षद सारिका वर्मा ने किया एवं मंच का संचालन राणा रंजीत सिंह ने किया।
इस मौके पर सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में आये संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना ओझा ने कहा कि मानवाधिकार के रक्षा हेतु समाज के सभी वर्ग को जागरूक होकर आवाज उठाना होगा और मानवाधिकार हनन के खिलाफ आवाज उठाना होगा, जिससे समाज के अंतिम छोर पर खड़ा होकर मानवाधिकार के रक्षा हेतु लोगों में जागरूकता लानी होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि घर से लेकर बाहर तक महिलाएं, बच्चे, विकलांग, मानसिक रोगों के मानवाधिकार हनन के मामले बढ़ रहे हैं। जिसे रोकने के लिए युवाओं के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। संगठन द्वारा कानून सहायता के साथ-साथ सभी प्रकार के सहायता के लिए हम सब तैयार हैं। इस सेमिनार कार्यक्रम में प्रियंका प्रियदर्शी, सारिका वर्मा, विनोद यादव, राजकुमार, छोटू कुमार, अभिषेक कुमार, विकी बरनवाल, इंदु देवी, रवि शंकर यादव, कुंदन सिंह, शिव कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता समेत कई लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 27 2023, 08:05